Diwali: भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। आध्यात्मिक रूप से यह 'अन्धकार पर प्रकाश की विजय' को दर्शाता है।
भारत में मनाए जाने वाले सभी पर्वों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है, जिसके कारण इसे दीपोत्सव भी कहते हैं।
माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे, तथा उस अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा था। और श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं।
भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है और असत्य का नाश होता है। दीपावली यही चरितार्थ करती है। दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है। कई सप्ताह पूर्व ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती हैं।
लोग अपने घरों, दुकानों आदि की सफाई का कार्य आरंभ कर देते हैं। घरों में मरम्मत, रंग-रोगन, सफेदी आदि का कार्य होने लगता है। लोग दुकानों को भी स्वच्छ कर सजाते हैं। बाजारों में गलियों को भी स्वर्णिम झंडियों से सजाया जाता है। दीपावली से पहले ही घर-मोहल्ले, बाजार सब स्वच्छ और सजे दिखते हैं।
Diwali Wishes in Hindi : -
दीपावली आज से शुरू हो रही है।
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
हैप्पी दीपावली
हमारी ओर से आप सभी को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपको और आपके समस्त परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रोशनी का त्योहार आपके लिए खुशी, खुशी और समृद्धि लाए।
आपका जीवन अच्छे स्वास्थ्य, शांति और प्रेम से भरा हो।
लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।
Happy Diwali!!
तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
Happy Diwali !
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना।।
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
हर्षित त्योहार आपके जीवन को
खुशियों से भर दे।
इस दिवाली आपको अच्छे
स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद मिले।
❤️दिवाली की शुभकामनाएँ!❤️
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!
दीवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
शुभ दीपावली!
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
शुभ दीपावली!
पल-पल सुनहरे फूल खिलें
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीवाली पर है यही शुभकामना.
शुभ दीपावली!
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली।
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाए साथ लाया है।
घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हजार
गमों को दूर करे
दिवाली का त्योहार।
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की हार्दिक बधाई।
दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।
दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये हुआ है
की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये!
शुभ दिवाली