Type Here to Get Search Results !

BPSC Bihar GK Questions in Hindi 2024 | Bihar Special GK | बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

BPSC Bihar GK Questions in Hindi 2024 : - बिहार के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए GK के महत्पूर्ण प्रश्न तैयार किया गया है। BPSC के परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General knowledge) को कई उम्मीदवारों द्वारा मेक या ब्रेक सेक्शन माना जाता है। 

BPSC Bihar GK Questions in Hindi 2024 | Bihar Special GK | बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न

GK सेक्शन में उम्मीदवारों को भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, सामान्य विज्ञान और नागरिक शास्त्र की तैयारी करनी होती है। GK सेक्शन अपने आप में बहुत बड़ा है इसलिए उम्मीदवारों को इस सेक्शन की तैयारी करते समय बहुत चयनात्मक होने की आवश्यकता है। बिहार जीके प्रश्नों की जांच के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहें।



BPSC Bihar GK Questions in Hindi 2024 : - 

Q1. बिहार की राजधानी कहाँ है ?

(A) पटना

(B) पूर्णिया

(C) दरभंगा

(D) मुंगेर

Ans - A 



Q2. बिहार का उच्च न्यायालय हैं ?

(A) पटना

(B) सारण

(C) कोशी

(D) मगध

Ans - A



Q3. बिहार का राजकीय भाषा है ?

(A) हिंदी व उर्दू

(B) संस्कृत व उर्दू

(C) हिंदी व संस्कृत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans - A



Q4. बिहार का राजकीय वृक्ष है ?

(A) बेल

(B) पीपल

(C) आम

(D) नीम

Ans - B



Q5. बिहार का राजकीय पुष्प है ?

(A) कमल

(B) गेंदा

(C) गुलाब

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans - B



Q6. किसी राज्य में मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है

(A) विधान सभा

(B) मुख्यमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans : - A

 

Q7. पंचायत समिति किस स्तर पर पंचायती राज संरचना का संचालन करती है?

(A) ब्लॉक स्तरीय निकाय

(B) जिला स्तर

(C) ग्राम पंचायत स्तर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - A

 

Q8. कर उद्योगों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है?

(A) किशनगंज

(B) दरभंगा

(C) पूर्णिया

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - A

 

Q9. प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2022 को लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया?

(A) विजय केलकर समिति

(B) रंगराजन समिति

(C) एसवीएस राघवन समिति

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - C

 

Q10. गरीबी रेखा निर्धारित करने के लिए सर्वेक्षण कौन सी संस्था करती है?

(A) आरबीआई

(B) एनएसएसओ

(C) नीति आयोग

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - B

 

Q11. 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे?

(A) डॉ बीआर अंबेडकर

(B) जगीवन राम

(C) महात्मा गांधी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - C

 

Q12. बिहार में स्वराज दल की स्थापना किसने की?

(A) बंकिम चंद्र मित्रा

(B) श्री कृष्ण सिंह

(C) रामलाल शाह

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - B

 

Q13. बिहार का सबसे पुराना चर्च कौन सा है?

(A) पादरी की हवेली

(B) ल्यूक चर्च

(C) स्टीफंस चर्च

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans - A

 

Q14. बिहार में कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए किस प्रकार के बैंकों की स्थापना प्रस्तावित है?

(A) कृषि विज्ञान बैंक

(B) कृषि यंत्र बैंक

(C) कृषि विकास बैंक

(D) कृषि उत्थान बैंक

Ans - A

 

Q15. भारतीय प्रशासन में "विभाजन प्रणाली" किससे संबंधित है:

(A) लेखापरीक्षा/लेखा

(B) संघ/राज्य

(C) नीति/कार्यान्वयन

(D) अखिल भारतीय सेवाएँ/केंद्रीय सेवाएँ

Ans - B

 

Q16. 2019 में बिहार के मानव विकास सूचकांक का मान था:

(A) 0.641

(B) 0.613

(C) 0.596

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - D

 

Q17. 2021-22 के दौरान बिहार में राजकोषीय घाटा इस प्रकार अनुमानित है:

(A) 22,511 करोड़ रुपये

(B) 27,617 करोड़ रुपये

(C) 20,011 करोड़ रुपये

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - A

 

Q18. निम्नलिखित में से किसका संबंध भारत के सर्वोच्च न्यायालय से है?

(A) कॉलेजियम प्रणाली

(B) अपीलीय क्षेत्राधिकार

(C) मूल क्षेत्राधिकार

(D) एक से अधिक

Ans - D



Q19 . बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2021-22) के अनुसार 2020-21 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की वृद्धि दर क्या रही?

(A) 2.5%

(B) 3%

(C) 2%

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - A


 
Q20. बिहार दिवस कब मनाई जाती है ?

(A) 20 मार्च

(B) 21 मार्च

(C) 22 मार्च

(D) 25 मार्च
 
Ans - 22 मार्च



Q21. 1906 में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के कलकत्ता अधिवेशन में भारत के लिए स्वराज का झंडा किसके द्वारा फहराया गया था?

(A) जीके गोखले

(B) एओ ह्यूम

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - C

 

Q22. निम्नलिखित में से कौन सी पत्रिका अबुल कलाम आज़ाद द्वारा निकाली गई थी?

(A) जमींदार

(B) कॉमरेड

(C) एआई-हिलाल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - C

 

Q23. डिजिटल बिहार कार्यक्रम के तहत 2021-22 से किन छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होगा?

(A) कक्षा V के सभी छात्र

(B) कक्षा VI के सभी छात्र

(C) कक्षा सातवीं के सभी छात्र

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - D

 

Q24. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(A) गोपाला

(B) धर्मपाल

(C) देवपाल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - B

 

Q25. निम्नलिखित में से कौन बिहार के पहले राज्यपाल थे?

(A) सर मौरिस गार्नियर हैलियट

(B) सर जेम्स डेविड सिफ्टन

(C) सर ह्यू डॉव

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - D

 

Q26. भारतीय उपमहाद्वीप में लोहे का प्रयोग कब प्रारम्भ हुआ?

(A) लगभग 9000 वर्ष पूर्व

(B) लगभग 12000 वर्ष पूर्व

(C) लगभग 6000 वर्ष पूर्व

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - D

 

Q27. बिहार में तुर्क शासन का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(A) इब्न भक्तियार खिलजी

(B) इब्राहिम

(C) दरियान खान नूहानी

(D) मलिक हुसामुद्दीन

Ans - A

 

Q28 . प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ बुलाई गई थी?

(A) राजगृह

(B) अमरावती

(C) कानागनहल्ली

(D) पाटलिपुत्र

Ans - A

 

Q29. उड़ीसा किस वर्ष बिहार से अलग हुआ?

(A) 1936

(B) 1956

(C) 2000

(D) 1912

Ans - A 

 

Q30. बिहार का चौरी विद्रोह किस वर्ष हुआ था?

(A) 1842

(B) 1798

(C) 1784

(D) 1832

Ans - B


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments