Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 26 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 26 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs: 26 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।



26 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs: 26 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

 ➼ Every year on 25 September, 'World Pharmacist Day' (World Pharmacist Day 2024) is celebrated all over the world.
  • हर वर्ष 25 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ 'Dr. Harini Amarasuriya' has become the new Prime Minister of Sri Lanka. Let us tell you that she is the first woman leader to hold the post of Prime Minister after ' Sirimavo Bandaranaike' in the year 2000.
  • ‘डॉ. हरिनी अमरसूर्या’ (Harini Amarasuriya) श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। बता दें कि वह वर्ष 2000 में ‘सिरिमावो भंडारनायके’ के बाद प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली पहली महिला नेता हैं।

 ➼ The pair of 'Jeevan Nedunchezhiyan' and 'Vijay Sundar Prashanth' have won the title of  ' Hangzhou Open' in China.
  • ‘जीवन नेदुनचेझियान’ और ‘विजय सुंदर प्रशांत’ की जोडी ने चीन में ‘हांगझोउ ओपन’ का खिताब अपने नाम किया है।

 ➼ Vice President Jagdeep Dhankhar will inaugurate the second edition of the  ' Uttar Pradesh International Trade Show' in Greater Noida on September 25 .
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।

 ➼ The Ministry of Electronics and Information Technology has invited applications for AI Fellowship. B.Tech and M.Tech students are eligible for this.
  • ‘इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ ने एआई फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए बी.टेक और एम.टेक के विद्यार्थी पात्र हैं।

 ➼ India's new airline 'Shankh Air' has received approval from the Civil Aviation Ministry to start operations.
  • भारत की नई एयरलाइन ‘शंख एयर’ (Shankh Air), को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (सिविल एविएशन मिनिस्ट्री) से परिचालन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

 ➼ The Ministry of Information and Broadcasting has launched the Waves Anime and Manga Contest in collaboration with  the Media and Entertainment Association of India .
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के सहयोग से वेव्‍स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता की शुरूआत की है।

 ➼ 'All India Institute of Medical Sciences'(AIIMS), New Delhi has signed a Memorandum of Understanding with a technology company ' Intuitive' on 24 September . Let us tell you that this agreement has been done to set up a new training center for robotic-surgery.
  • ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS), नई दिल्ली ने 24 सितंबर को एक प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इंटुएटिव’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि यह समझौता रोबोटिक-सर्जरी के लिए नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए किया गया है।

 ➼ Defence Minister Rajnath Singh on September 24 inaugurated the 41st Conference of Indian Coast Guard Commanders in New Delhi.
  • रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ ने 24 सितंबर को नई दिल्‍ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों के 41वें सम्‍मेलन का शुभारंभ किया हैं।

 ➼ President Draupadi Murmu inaugurated the 16th Assembly of the Asian Organization of Supreme Accounting Institutions on 24 September.
  • राष्‍ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ ने 24 सितंबर को सर्वोच्‍च लेखा संस्‍थानों के एशियाई संगठन की 16वीं सभा का उद्घाटन किया है।

 ➼ More than five hundred militants of two organizations in Tripura, ' National Liberation Front of Tripura' and ' All Tripura Tiger Force' surrendered on September 24 with a large number of weapons and ammunition. 
  • त्रिपुरा में दो संगठनों ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ और ‘ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स’ के पांच सौ से अधिक उग्रवादियों ने 24 सितंबर को बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया हैं।

 ➼ India ranks third in the recently released Asia Power Index 2024.
  • हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक तीसरी है।

 ➼ The Mankidiya community has recently been granted special tribal group status by the state of Odisha.
  • मनकिडिया समुदाय को हाल ही में ओडिशा राज्य ने विशेष आदिवासी समूह का दर्जा दिया है।

 ➼ ‘World Lung Day’ is celebrated every year on 25 September.
  • प्रतिवर्ष 25 सितंबर को ‘विश्व फेफड़ा दिवस’ मनाया जाता है।


Current Affairs: 26 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

Q. हाल ही में 19वे दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहां हुआ है

A Kolkata
B Mumbai
C Visakhapatnam
D Delhi

Ans C

Q. हाल ही में किसने श्वेत क्रांति 2.0 का शुभारंभ किया है

A नरेंद्र मोदी
B अरविंद केजरीवाल
C अनुराग ठाकुर
D अमित शाह

Ans D

Q. हाल ही में भारत का तीसरा स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर कहां एक्टिवेट हो गया है

A मिजोरम
B हरियाणा
C असम
D राजस्थान

Ans D

एनटीपीसी ने जैसलमेर में 160 मेगावाट का क्षमता चालू की

राजस्थान की पहली विमानन अकादमी अजमेर के किशनगढ़ में शुरू हुई

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पीएम मित्रा पार्क के आधारशिला रखी है

A कोच्चीन
B हैदराबाद
C अमरावती
D रायपुर

Ans C

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना शुरू की है

A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C महाराष्ट्र
D राजस्थान

Ans C

Q. हाल ही में किस देश में भव्य समारोह के साथ संविधान दिवस मनाया गया है

A फ्रांस
B नेपाल
C भूटान
D म्यांमार

Ans B

Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने सी को दो महीने के लिए मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए हैं

A बांग्लादेश
B पाकिस्तान
C म्यांमार
D भारत

Ans A

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया गया है

A 20 सितंबर
B 21 सितंबर
C 19 सितंबर
D 22 सितंबर

Ans B

Q. हाल ही में किस देश के अगले वायु सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है

A अमर प्रीत सिंह
B कुलदीप सिंह
C विश्वजीत सिंह
D अरविंद बड़ेरा

Ans A

Q. हाल ही में कुमार तुहीन को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है

A फ्रांस
B पोलैंड
C नीदरलैंड
D अफ़गानिस्तान

Ans C

Q. हाल ही में कवियूर पोन्नमा का निधन हुआ है वह कौन थी

A गायिका
B अभिनेत्री
C अभिनेता
D खिलाड़ी

Ans B

Q. हाल ही में छठा वार्षिक क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन कहा हो रहा है

A न्यू यॉर्क
B टेक्सास
C डेलावेयर
D न्यू दिल्ली

Ans C

Q. हाल ही में कौन 2025 में ISS जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे

A अमित कुमार
B शुभांशु शुक्ला
C श्रेया घोषाल
D प्रतीक मिश्रा

Ans B

Q. हाल ही में तूफ़ान पुलासन ने किस देश में कहर मचाया है

A फ्रांस
B पोलैंड
C चीन
D जापान

Ans C

Q. हाल ही में किसे अगस्त 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है

A समर विक्रमा
B दुनिथ वेल्लालेज
C उपर्युक्त दोनों
D इनमें से कोई नही

Ans C

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments