Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: जाने 25 April 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: जाने 25 April 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स



The World Health Organization has set a goal to eliminate filariasis globally by the year 2030.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर फाइलेरिया को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Recently the Governor of Maharashtra State has presented the 'Yashraj Bharti Samman Award 2025'.
  • हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल ने 'यशराज भारती सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान' किया है।

Recently 'Project Bharat' has been launched with the aim of creating 1 million entrepreneurs.
  • हाल ही में 1 मिलियन उद्यमियों को तैयार करने के उद्देश्य से 'प्रोजेक्ट भारत' शुरू किया गया है।

Recently, 'Save Earth Conference' was inaugurated by Home Minister Amit Shah on Earth Day 2025.
  • हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पृथ्वी दिवस 2025 पर 'पृथ्वी बचाओ सम्मेलन' का उद्धाटन किया गया है।

Recently India and Nepal have discussed cooperation in the energy sector.
  • हाल ही में भारत और नेपाल ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की है।

Recently 'United Nations Chinese Language Day' was celebrated on 20th April.
  • हाल ही में 20 अप्रैल को 'संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस' मनाया गया है।

Recently, Kerala State Electricity Board has signed an agreement with IIT Bombay Institute for Vehicle-to-Grid (V2G).
  • हाल ही में केरल राज्य के विद्युत बोर्ड ने आईआईटी बॉम्बे संस्थान के साथ व्हीकल-टू-ग्रिड (V2G) के लिए समझौता किया है।

Recently the Punjab State Government has banned energy drinks in schools.
  • हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Recently Karnataka state has become the first state to complete a village-level survey of antiquities.
  • हाल ही में कर्नाटक राज्य पुरावशेषों का ग्राम-स्तरीय सर्वेक्षण पूरा करने वाला पहला राज्य बन गया है।

Recently the US Supreme Court has banned the use of the Alien Enemies Act of 1798.
  • हाल ही में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम के प्रयोग पर रोक लगा दी है।

'World Malaria Day' is celebrated every year on 25 April.
  • प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को 'विश्व मलेरिया दिवस' मनाया जाता है।

Recently the Indian Navy has completed the repair work of the Maldivian ship under the 'Ocean' vision.
  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने 'महासागर' विजन के तहत मालदीव के जहाज की मरम्मत का काम पूरा किया है?

Recently the state of Maharashtra has declared DPS Flamingo Lake as a conservation reserve.
  • हाल ही में महाराष्ट्र राज्य ने डीपीएस फ्लेमिंगो झील को संरक्षण रिजर्व घोषित किया है।

Recently the 150th anniversary of Bombay Stock Exchange was celebrated.
  • हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 150वीं वर्षगांठ मनाई गयी है।

25 April 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है

A. 14 अप्रैल
B. 15 मार्च
C. 16 अप्रैल
D. 17 अप्रैल

Ans D

Q. हाल ही में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन गया है

A. बिहार
B. छत्तीसगढ़
C. ओडिसा
D. महाराष्ट्र

Ans D

Q. शादी में भारतीय नौसेना ने मेघयान 25 के तीसरे संस्करण की मेजबानी कहां की है

A. जैसलमेर
B. जबलपुर
C. लखनऊ
D. नई दिल्ली

Ans D

Q. हाल ही में कहां विशेष हथकरघा एक्सपो का शुभारंभ किया गया है

A. नोएडा
B. नई दिल्ली
C. कानपुर
D. भोपाल

Ans A

Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने GP दृष्टि कार्यक्रम शुरू किया है

A. राजस्थान
B. बिहार
C. गुजरात
D. उत्तर प्रदेश

Ans C

Q. हाल ही में किस बैंक ने ट्रेन में भारत का पहला एटीएम लगाया है

A. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
B. बैंक ऑफ़ बड़ौदा
C. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
D. पंजाब नेशनल बैंक

Ans A

Q. हाल ही में गैबॉन में किस सैन्य नेता ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है

A. ब्राइस ओलिगी नगुएमा
B. गिलर्मो लासो
C. डेनियल नोबोआ
D. रॉबर्ट वार्ड्स

Ans A

Q. हाल ही में कहां मानवता की पालना गुफाएं फिर खुली है

A. इंडोनेशिया
B. दक्षिण अफ्रीका
C. जापान
D. ऑस्ट्रेलिया

Ans B

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला को धन शोधन मामले में 15 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है

A. पेरु
B. यूगांडा
C. ब्राजील
D. स्पेन

Ans A

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वायत्तता को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है

A. कर्नाटक
B. असम
C. मणिपुर
D. तमिलनाडु

Ans D

Q. हाल ही में कौन लगातार चौथे साल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना है

A. रूस
B. चीन
C. जापान
D. अमेरिका

Ans D

Q. हाल ही में कहां की शहनाई को GI टैग की मान्यता मिली है

A. मथुरा
B. हाथरस
C. बनारस
D. अयोध्या

Ans C

Q. हाल ही में किस देश ने इंटरपोल के गवर्नस समिति की अध्यक्षता संभाली है

A. UAE
B. भारत
C. फ्रांस
D. रूस

Ans A

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 2030 तक 20000 मेगावाट हरित ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है

A. तेलंगाना
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. महाराष्ट्र

Ans A

इसे भी देखे – New Aadhar Card Kaise Banaye: जाने 2025 में नया आधार कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, स्टेप by स्टेप


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments