Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: 3 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Today Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Today Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: 3 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi | 3 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

In the Hurun Global Unicorn Index 2025, India is ranked third with 64 unicorn companies.
  • हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में, भारत 64 यूनिकॉर्न कंपनी के साथ तीसरे स्थान पर है।

Recently State Bank of India has planned to illuminate four million homes with solar energy by the year 2027.
  • हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने वर्ष 2027 तक चार मिलियन घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की योजना बनाई है।

In FY 2025, India's GST collection is set to reach Rs 22.08 lakh crore, doubling in the last five years.
  • वित्त वर्ष 2025 में, भारत का जीएसटी संग्रह पिछले पांच वर्षों में दोगुना होकर 22.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Recently President Draupadi Murmu inaugurated the Guru Gorakhnath Ayush University in Gorakhpur.
  • हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।

Recently 'Chartered Accountants Day' was celebrated in India on 01 July.
  • हाल ही में 01 जुलाई को भारत में 'चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस' मनाया गया है।

Recently in New Delhi, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah chaired the "Manthan Baithak".
  • हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने "मंथन बैठक" की अध्यक्षता की।

Recently the Synthetic Human Genome Project (SynHG) has been started in Britain.
  • हाल ही में  ब्रिटेन देश में सिंथेटिक मानव जीनोम परियोजना (SynHG) शुरू की गई है।

The theme of Electrical Safety Day 2025 is 'Smart Energy, Safe Nation'.
  • विद्युत सुरक्षा दिवस 2025 की थीम ‘स्मार्ट ऊर्जा, सुरक्षित राष्ट्र’ है।

Recently, the Government of India has approved a fund of Rs 1 lakh crore to encourage private investment in research and development.
  • हाल ही में भारत सरकार ने अनुसंधान एवं विकास में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये राशि के कोष को मंजूरी दी है।

Recently, Ladakh's first Astro Tourism Festival was held in Leh.
  • हाल ही में लेह में लद्दाख का पहला खगोल पर्यटन महोत्सव संपन्न हुआ है।

'International Plastic Bag Free Day' is celebrated every year on 3 July.
  • प्रतिवर्ष 3 जुलाई को 'अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस' मनाया जाता है।

Recently Union Minister Shri Sarbananda Sonowal inaugurated the first ASEAN-India Cruise Dialogue in Chennai.
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई में पहली आसियान-भारत क्रूज वार्ता का उद्घाटन किया।

Recently, India's first state-of-the-art 'Green Data Centre' was inaugurated in Ghaziabad.
  • हाल ही में गाजियाबाद में भारत के पहले अत्याधुनिक 'ग्रीन डाटा सेंटर' का उद्घाटन किया गया।

Recently the 19th Statistics Day was organised at Dr. Ambedkar International Centre, New Delhi.
  • हाल ही में 19 वें सांख्यिकी दिवस का आयोजन नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में किया गया।

Recently Vibha Devi has become the first female e-voter of India, she is from Bihar state.
  • हाल ही में विभा देवी भारत की पहली महिला ई वोटर बनी है, ये बिहार राज्य से है।

Today’s Current Affairs in Hindi | 3 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 28 जून
b. 30 जून
c. 29 जून
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किसे 2025 स्काईट्रैक्स अवॉर्ड्स में दुनिया की सर्वोत्तम एयरलाइन का खिताब मिला है ?

a. एमिरेट्स
b. सिंगापुर एयरलाइंस
c. क़तर एयरवेज
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किसने पांच परोपकारी संस्थाओं को 6 अरब डॉलर का बड़ा दान देने की घोषणा की है ?

a. गौतम अडानी
b. वॉरेन बफेट
c. मुकेश अंबानी
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किसने H2A रॉकेट से जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित किया है ?

a. चीन
b. रूस
c. जापान
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में भारत का विदेशी ऋण कितने प्रतिशत बढ़कर 736.3 अरब डॉलर हो गया है ?

a. 06%
b. 10%
c. 07%
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किसे ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि दी गई है ?

a. नरेंद्र मोदी
b. बाबा रामदेव
c. रामभद्राचार्य
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. A

Q. हाल ही में किसने ‘गढ़वाल राइफल्स’ के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट का कार्यभार संभाला है ?

a. प्रेम प्रकाश
b. डी एस राणा
c. दिनमल श्रीवास्तव
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने GOI Stats एप लॉन्च किया है ?

a. NPCI
b. UIDAI
c. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कपास, हल्दी, मक्का किसानों के लिए हेजिंग डेस्क शुरू किया है ?

a. महाराष्ट्र
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. A

Q. हाल ही में G7 राष्ट्र किस देश की कंपनियों को वैश्विक न्यूनतम कर से छूट देने पर सहमत हुए हैं ?

a. चीन
b. फ्रांस
c. जापान
d. अमेरिका

Ans. D

Q. हाल ही में भारत ने भू-भूमि और समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से किस देश से जूट आयात पर प्रतिबंध लगाया है ?

a. चीन
b. मालदीव
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किसने 2025 दिक्कत भट्ट पुरस्कार जीता है ?

a. भुवन रिभु
b. ज़ारा चौधरी
c. राजा कुमारी
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में ‘आदि कर्मयोगी’ कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ?

a. गृह मंत्रालय
b. जनजातीय कार्य मंत्रालय
c. स्वास्थ्य मंत्रालय
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (CPA) इंडिया रीजन के ज़ोन II का वार्षिक सम्मेलन 2025 में कहाँ आयोजित हो रहा है ?

a. मुंबई
b. देहरादून
c. धर्मशाला
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किसने 15,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को पार किया है ?

a. टाटा पावर
b. अडानी ग्रीन
c. सुजलॉन एनर्जी
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

इसे भी देखे – BPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments