Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: 7 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Today Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Today Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: 7 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi | 7 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

India is projected to contribute $297 billion to the global economy in FY 2024–25.
  • भारत ने वित्त वर्ष 2024–25 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 297 अरब डॉलर का योगदान दिया है।

For the first time, reservation has been implemented for SC category, ST category, OBC category in the recruitment of employees in the Supreme Court.
  • सर्वोच्च न्यायालय में कर्मचारियों की भर्ती में एससी वर्ग, एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग के लिए पहली बार आरक्षण लागू किया गया है।

India's foreign exchange reserves have once again exceeded $700 billion.
  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर 700 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।

Recently Anant Technologies has received approval to launch the first private satellite broadband service in India.
  • हाल ही में अनंत टेक्नोलॉजीज़ को भारत में पहली निजी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की मंज़ूरी मिल गई है।

Recently SAIL has inaugurated its first overseas office in Dubai.
  • हाल ही में SAIL ने दुबई में  अपने पहले विदेशी कार्यालय का उद्घाटन किया है।

Mashreq has become the first bank to get approval to open a branch in GIFT City, it is a bank from UAE country.
  • मशरेक पहला बैंक बन गया है जिसे गिफ्ट सिटी में शाखा खोलने की मंजूरी मिली है, यह यूएई देश का बैंक है।

ADB and GCF launch a $200 million green financing program in India.
  • एडीबी और जीसीएफ ने भारत में 200 मिलियन डॉलर का हरित वित्तपोषण कार्यक्रम शुरू किया है।

Recently Woola Tea of Assam state has received a 20 year patent for India's first bagless tea.
  • हाल ही में असम राज्य की वूला चाय को भारत की पहली बैगलेस चाय के लिए 20 वर्ष का पेटेंट मिला है।

According to the World Bank, India has become the fourth most equal country globally.
  • विश्व बैंक के अनुसार, भारत विश्व स्तर पर चौथा सबसे अधिक समानता वाला देश बन गया है।

Recently, Home Minister Amit Shah laid the foundation stone of India's first cooperative university.
  • हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।

Recently, under the WHO initiative “3 by 35”, a target has been set for a 50% tax increase on tobacco, alcohol and sugary beverages.
  • हाल ही में WHO की पहल “3 बाय 35” के तहत तंबाकू, शराब और मीठे पेय पदार्थों पर 50% प्रतिशत कर वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है।

SBI contributes $44 billion to the global economy in the year 2024–25 (FY25).
  • वर्ष 2024–25 (FY25) में वैश्विक अर्थव्यवस्था में  SBI ने 44 अरब डॉलर का योगदान दिया है।

India's first transgender clinic has been opened in Hyderabad with the help of Tata Trust.
  • टाटा ट्रस्ट की सहायता से हैदराबाद में  भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक  खोला गया है।

SBI currently contributes 16% to India's GDP.
  • SBI वर्तमान में भारत के GDP में 16% प्रतिशत का योगदान देता है।

Recently Microsoft closed its office in Pakistan after 25 years.
  • हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान में 25 वर्षों बाद अपना कार्यालय बंद कर दिया।

Today’s Current Affairs in Hindi | 6 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

Q. हाल ही में ‘हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025’ में भारत 64 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ किस स्थान पर रहा है?

a. पहले
b. दूसरे
c. तीसरे
d. चौथे

Ans. c

Q. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने किस वर्ष तक 4 मिलियन घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की योजना बनाई है?

a. वर्ष 2027
b. वर्ष 2030
c. वर्ष 2035
d. वर्ष 2047

Ans. a

Q. वित्त वर्ष 2025 में भारत का GST संग्रह दोगुना होकर कितने लाख करोड़ रुपये हो गया है?

a. ₹10.04 लाख करोड़
b. ₹18.06 लाख करोड़
c. ₹22.08 लाख करोड़
d. ₹26.02 लाख करोड़

Ans. c

Q. हाल ही में गोरखपुर में ‘गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किसने किया?

a. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
b. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
c. स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा
d. गृहमंत्री अमित शाह

Ans. a

Q. हाल ही में किस तारीख को भारत में ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस’ मनाया गया है?

a. 29 जून
b. 30 जून
c. 01 जुलाई
d. 02 जुलाई

Ans. c

Q. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “मंथन बैठक” की अध्यक्षता कहां की?

a. राजस्थान
b. गोवा
c. नई दिल्ली
d. गुजरात

Ans. c

Q. हाल ही में किस देश में ‘सिंथेटिक मानव जीनोम परियोजना’ (SynHG) शुरू की गई है?

a. अमेरिका
b. चीन
c. ब्रिटेन
d. फ्रांस

Ans. c

Q. विद्युत सुरक्षा दिवस 2025 की थीम क्या थी?

a. स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षित राष्ट्र
b. स्मार्ट ऊर्जा, सुरक्षित राष्ट्र
c. डिजिटल ऊर्जा, सुरक्षित ग्रिड
d. नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षित श्रमिक

Ans. b

Q. हाल ही में भारत सरकार ने अनुसंधान एवं विकास में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि के कोष को मंजूरी दी है?

a. ₹1 लाख करोड़
b. ₹2 लाख करोड़
c. ₹3 लाख करोड़
d. ₹4 लाख करोड़

Ans. a

Q. हाल ही में लद्दाख का पहला ‘खगोल पर्यटन महोत्सव’ कहां संपन्न हुआ है?

a. करगिल
b. हानले
c. लेह
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. c

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ कब मनाया गया है?

a. 01 जुलाई
b. 03 जुलाई
c. 02 जुलाई
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. b

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पहली ‘आसियान-भारत क्रूज वार्ता’ का उद्घाटन कहां किया?

a. मुंबई
b. विशाखापत्तनम
c. कोलकाता
d. चेन्नई

Ans. d

Q. हाल ही में भारत का पहला अत्याधुनिक ‘ग्रीन डाटा सेंटर’ कहां शुरू किया गया?

a. गाजियाबाद
b. नोएडा
c. रायपुर
d. इंदौर

Ans. a

Q. हाल ही में कितवां ‘सांख्यिकी दिवस’ नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में मनाया गया?

a. 17वां
b. 18वां
c. 19वां
d. 20वां

Ans. c

Q. हाल ही में विभा देवी भारत की पहली महिला ई-वोटर बनी हैं, वह किस राज्य से हैं?

a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. उत्तराखंड

Ans. a

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments