Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 15 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 15 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 15 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs in Hindi: 15 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

NASA फरवरी 2026 में चार सदस्यीय दल के साथ Artemis II चंद्र मिशन लॉन्च करेगा।


दिल्ली सरकार ने हरित पहल से राजस्व अर्जित करने के लिए कार्बन क्रेडिट मुद्रीकरण ढांचे को मंजूरी दी है।


बिहार सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए ₹1.5 लाख तक कैशलेस इलाज की घोषणा की है।


श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को 10-मिनट डिलीवरी दावे से रोक दिया है।


उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया।


बिहार सरकार ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर पर संपत्ति पंजीकरण सुविधा शुरू की है।


सी.ए. कटप्पा को तीसरी बार भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।


जामिया मिलिया इस्लामिया को विकलांगता शिक्षा में उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा दिया गया है।


आभास मालदाहियार पुस्तक Babur The Quest for Hindusthan के लेखक हैं।


प्रसिद्ध असमिया गायक समर हजारिका का हाल ही में निधन हुआ।


त्रिपुरा ग्रामीण बैंक ने देश की पहली सौर ऊर्जा संचालित मोबाइल एटीएम वैन लॉन्च की है।


मेटा ने अपनी AI रणनीति को तेज़ करने के लिए दीना पॉवेल मैककॉर्मिक को नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।


एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।


वित्तीय सेवा विभाग ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए समग्र वेतन खाता पैकेज लॉन्च किया है।


राष्ट्रमंडल अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ है।


करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में: 13 January 2026

हाल ही में दो वर्षों के लिए बढ़ाई गई समर्थ योजना किस क्षेत्र में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करती है?

A) कृषि
B) वस्त्र
C) हथियार
D) आईटी

Ans - B (वस्त्र)


Q. सेना दिवस भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में किस अधिकारी की नियुक्ति की स्मृति में मनाया जाता है?

A) Sam Manekshaw
B) K.S. Thimayya
C) K.M. Cariappa
D) Bipin Rawat

Ans - C) K.M. Cariappa


हाल ही में वृद्ध व्यक्तियों के अधिकारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

A) नई दिल्ली
B) चेन्नई
C) हैदराबाद
D) बेंगलुरु
Hide Answer

Ans - A (नई दिल्ली)


Q. दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के कारण किस मध्य पूर्वी देश में व्यापक सरकार-विरोधी प्रदर्शन हुए?

A) Saudi Arabia
B) Iran
C) Turkey
D) Egypt

Ans - B) Iran


बैक्टीरिया ‘Escherichia coli’ मुख्य रूप से शरीर के किस हिस्से में पाया जाता है?

A) गुर्दे
B) आंत
C) जिगर
D) फेफड़े

Correct Answer: B (आंत)


Q. “लोहड़ी” नाम किन दो पारंपरिक खाद्य शब्दों के मेल से बना माना जाता है?

A) Ladoo and Rorhi (लड्डू और रोरही)
B) Til and Rorhi (तिल और रोरही)
C) Loh and Ri (लोह और री)
D) Gur and Rewri (गुड़ और रेवड़ी)

Ans - B) Til and Rorhi (तिल और रोरही)


Q. सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस (14 जनवरी) किस सैन्य नेता की सेवानिवृत्ति की वर्षगांठ को चिह्नित करता है?

A) General Bipin Rawat (जनरल बिपिन रावत)
B) Field Marshal Sam Manekshaw (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ)
C) Field Marshal K.M. Cariappa (फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा)
D) General K.S. Thimayya (जनरल के.एस. थिमय्या)

Ans - C) Field Marshal K.M. Cariappa

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments