Bihar bord Science vvi questions
1. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है ?
उत्तर - दो नियम
2. प्रकाश के परावर्तन के नियमानुसार-
उत्तर- आपतन कोण , परावर्तन कोण के बराबर होता है ।
3. समतल दपर्ण द्वारा बना प्रतिबिम्ब
उत्तर- आभासी और सीधा होता है ।
4. आधुनिक क्वांटम सिद्धान्त के आधार पर प्रकाश को उत्तर- कण तथा तरंग दोनो माना गया है ।
5. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है
उत्तर- अनन्त
6. परावर्तन के लिए विचलन कोण का मान होता है ?
उत्तर -विचलन कोण = 180 ° -2 zi
7. परावर्तन के लिए विचलन कोण होगा ?
उत्तर -0 °
8. किसी दपर्ण की फोकस दुरी वक्रता त्रिज्या की
उत्तर - आधी होती है ।
9. सोलर कुकर में कौन - सा दर्पण उपयोग होता है ।
उत्तर- अवतल दर्पण का ।
10. हजामत बनाने के लिए कौन - सा दर्पण उपयोग होता है । उत्तर -अवतल दर्पण का।
11. किस दपर्ण का दृष्टि क्षेत्र बड़ा होता है ।
उत्तर उत्तल दर्पण
12. प्रतिबिम्ब की ऊचाई तथा वस्तु की ऊचाई के अनुपात को कहते है ?
उत्तर - आवर्धन क्षमता
13. a गोलिए दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी हो तो उसकी फोकस दुरी होगी ?
उत्तर - 20 सेमी
14. उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनता है
उत्तर- आभासी और सीधा ।
15. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ? उत्तर - द्वारक 16 a मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ? उत्तर- उत्तल दपर्ण ।
17. प्रधान अक्ष के समान्तर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के जिस बिन्दु से गुजरती है । उस बिन्दु को क्या कहते है?
उत्तर- फोकस कहते है ।
18. सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा होता है । % 3D उत्तर- सामान्तर प्रकाश पुंज ।
19. 2 वास्तविक प्रतिबिम्ब कि प्रकृति कैसी होती है ।
उत्तर - उल्टा
20. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनता है उत्तर- वास्तविक प्रतिबिम्ब
21. किसी धातु को अवतल दर्पण के सामने कहाँ पर रखे कि प्रतिबिम्ब और वस्तु का आकार समान हो
उत्तर- वक्रता केन्द्र पर