Daily Current Affairs in Hindi 2024 : - Current Affairs भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।
सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 1 अगस्त 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
01 August 2024 Current Affairs in English & Hindi : -
- Every year on 31st July 'World Ranger Day' is celebrated all over the world.
👉 प्रतिवर्ष 31 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व रेंजर दिवस’ मनाया जाता है।
- Vietnam Prime Minister Pham Minh Chinharrived in New Delhi on 31 July on a three-day state visit to India.
👉 वियतनाम के प्रधानमंत्री ‘फाम मिन्ह चिन्ह’ भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर 31 जुलाई को नई दिल्ली पहुँचे हैं।
- President 'Draupadi Murmu' will preside over the two-day conference of Governors at Rashtrapati Bhavan on August 2 and 3.
👉 राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।
- In the Paris Olympics, shooters ' Manu Bhaker' and ' Sarabjot Singh' have won the bronze medal in the 10 meter air pistol mixed team event.
👉 पेरिस ओलंपिक में शूटर ‘मनु भाकर’ और ‘सरबजोत सिंह’ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है।
- Sri Lanka will host the 83rd edition of the prestigious 'Madras-Colombo Regatta' on August 3 .
👉 श्रीलंका तीन अगस्त को प्रतिष्ठित ‘मद्रास-कोलंबो रेगाटा’ के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा।
- India has clean swept Sri Lanka by winning the final match of the three T-20 match series.
👉 भारत ने ‘श्रीलंका’ को तीन T-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है।
- Iran's newly elected President 'Masoud Pezeshkian' has formally taken oath in the Parliament.
👉 ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ‘मसूद पेज़ेशकियान’ ने औपचारिक रूप से संसद में शपथ ली है।
- 'Lakshman Prasad Acharya' has taken oath as the new Governor of Assam on 30 July.
👉 ‘लक्ष्मण प्रसाद आचार्य’ ने 30 जुलाई को असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है।
- Central Water Commission has won the GEEF Global Water Tech Award under the 'Water Department of the Year' category at the Global Water Tech Summit – 2024.
👉 केंद्रीय जल आयोग ने ग्लोबल वाटर टेक समिट- 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता है।
- National e-Governance Division has partnered with 'IIM-Bengaluru' for Digital Government Senior Leaders Program.
👉 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने डिजिटल गवर्नमेंट सीनियर लीडर्स प्रोग्राम के लिए ‘IIM-बेंगलुरु’ के साथ साझेदारी की है।
- Recently a wind turbine has been installed in the Periyar Tiger Reserve to generate electricity.
👉 हाल ही में पेरियार टाइगर रिजर्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित किया गया है।