Type Here to Get Search Results !

Daily Current Affairs in Hindi: जाने 2 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Daily Current Affairs in Hindi 2024 : - Current Affairs भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।
Daily Current Affairs in Hindi: जाने 2 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 2 अगस्त 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

02 August 2024 Current Affairs in English & Hindi : - 
Daily Current Affairs in Hindi: जाने 2 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

  • Every year on 1 August, 'World Lung Cancer Day' is celebrated across the world. 
 👉  प्रतिवर्ष 01 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व लंग कैंसर दिवस’ मनाया जाता है।

  • The Central Government has appointed 1983 batch retired IAS officer ' Preeti Sudan' as the new Chairman of the Union Public Service Commission (UPSC).
 👉  केंद्र सरकार ने 1983 बैच की सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ‘प्रीति सूदन’ को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

  • Due to rain and waterlogging in  'Delhi' all schools will remain closed on 01 August 2024.
    ‘दिल्ली’
 👉 ‘दिल्ली’ में बारिश और जलभराव के चलते सभी स्कूल 01 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे।

  • 'Lieutenant General Sadhana Saxena Nair' has been appointed Director General of Army Medical Service.
 👉 ‘लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर’ को आर्मी की मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।

  • India will host the first multinational air force exercise 'Taranga Shakti 2024' at Sular in Tamil Nadu from August 6 .
 👉 भारत 6 अगस्त से तमिलनाडु के सुलार में पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा।

  • UNESCO's ' 46th World Heritage Committee Session' concluded on 31 July in New Delhi. 
 👉  यूनेस्को की ‘46वीं विश्व धरोहर समिति सत्र’ का 31 जुलाई को नई दिल्ली में समापन हुआ है।

  • 'AI Institute of Medical Sciences' to introduce electric buses on campus to provide last-mile connectivity
 👉 ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए परिसर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा।

  • The Department of Animal Husbandry and Dairying has organized regional training of  '21st Livestock Census' on software and breeds for State and District Nodal Officers of Andhra Pradesh, Telangana and Karnataka.
 👉 पशुपालन और डेयरी विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के राज्य और जिला नोडल अधिकारियों के लिए सॉफ्टवेयर और नस्लों पर ‘21वीं पशुधन गणना’ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है।

  • India hosted the 2nd edition of the Colombo Security Conclave Seminar on Exchange of Information on Laws, Cyber Policies and Incident Mitigation from July 30-31 at the National University of Forensic Sciences , Gujarat.
 👉 भारत ने 30 से 31 जुलाई को ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’, गुजरात में कानूनों, साइबर नीतियों और घटना शमन पर सूचना का आदान-प्रदान विषय पर कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव सेमिनार के दूसरे संस्करण की मेजबानी की है।

  • Haribhau Kisanrao Bagde was sworn in as the Governor of Rajasthan on 31 July. 
 👉 हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने 31 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है।

Recently Sadhna Saxena Nair has been appointed as Director General of Medical Services.
 👉 हाल ही में साधना सक्सेना नायर को चिकित्सा सेवा महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

India has so far won three medals in shooting in Paris Olympics 2024.
 👉 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक निशानेबाजी में तीन मेडल जीते है ।

India is hosting the multinational air exercise, 'Tarang Shakti 2024'.
 👉 बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी भारत कर रहा है।
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments