- हर वर्ष 23 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ मनाया जाता है।
- श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव वामपंथी नेता ‘अनुरा कुनारा दिसानायके’ ने जीता है। वह श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति होंगे।
- रक्षा राज्य मंत्री ‘संजय सेठ’ 23 सितंबर को नई दिल्ली में संयुक्त राज्य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को राजस्थान में ‘सैनिक स्कूल’, जयपुर का उद्घाटन करेंगे।
- भारतीय नौसेना 23 सितंबर को गोवा के नेवल वार कालेज में, ‘पांचवीं गोवा नौवहन संगोष्ठी’ की मेजबानी करेगी।
- मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘आलोक रंजन’ को ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के ‘बोस्टन’ और ‘लॉस एंजेल्स’ में दो नए भारतीय वांणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है।
- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ‘चिरंजीवी कोनिडेला’ (Chiranjeevi Konidela) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024’ में नॉमिनेट किया गया है।
- केंद्र सरकार ने 21 सितंबर को ‘8 हाई कोर्ट’ के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल, मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की थी।
- भारतीय रेलवे, IRCTC और उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य तीर्थों की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ‘के.पी. शर्मा ओली’ और कुवैत के युवराज ‘शेख सबाह अल खालिद अल सबाह’ के साथ अमरीका में द्विपक्षीय वार्ता की है।
- भारत और यूएसए ने किया पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र 'शक्ति' स्थापित करने के लिए समझौता किया।
- ओलेग और निकोलाई रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने आई.एस.एस. पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाया।
Q. हाल ही में किस राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया गया है
A BHEL
B TATA
C RBI
D BEML
Ans A
Q. हाल ही में कौन सर्वाधिक फोटोजेनिक यूनेस्को विश्व धरोहर घोषित हुआ है
A ग्रेट वॉल ऑफ चाइना
B ताज महल
C अंगकोर वाट
D बुलंद दरवाजा
Ans C
Q. हाल ही में किस राज्य ने जीडीपी में पंजाब को पीछे छोड़ा है
A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C असम
D राजस्थान
Ans B
हरियाणा सरकार सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगी
हरियाणा सरकार ने पुलिस खनन और जेल विभाग की भर्ती में अग्नि वीरों को 10% आरक्षण दिया है
Q. किस देश की सरकार ने सी को 2 महीने के लिए मजिस्ट्रेट की अधिकार दिए हैं
A बांग्लादेश
B पाकिस्तान
C ब्राजील
D भूटान
Ans A
Q. हाल ही में भारत की पहले वनडे मेट्रो का नाम बदलकर क्या किया गया है
A पीएम मैट्रो
B नमो भारत रैपिड रेल
C नमो मेट्रो
D शिव मेट्रो
Ans B
Q. हाल ही में विश्व सफाई दिवस कब मनाया गया है
A 20 सितंबर
B 19 सितंबर
C 18 सितंबर
D 17 सितंबर
Ans A
Q. हाल ही में किस लगा था दूसरे कार्यकाल के लिए एफ आई एच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A समीर कुमार
B अहमद हसन
C तैयब इकराब
D संतोष अग्निहोत्री
Ans C
तूहीन कांत पांडे को वित्त सचिव नामित किया गया
विनय गोयल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए राज्य मिशन निदेशक नियुक्त किया गया
Q. हाल ही में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का टाइटल किसने जीता है
A अनु बघेल
B प्रीति पाल
C श्रेया घोषाल
D ध्रुवी पटेल
Ans D
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऐतिहासिक संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम लागू किया है
A हिमाचल प्रदेश
B उत्तराखंड
C असम
D मिजोरम
Ans B
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में हिमालय बास्केट लॉन्च किया
समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना
Q. हाल ही में कितने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए हैं
A भुवनेश्वर कुमार
B जसप्रीत बुमराह
C मोहमद शमी
D इशांत शर्मा
Ans B
Q. हाल ही में किसने 14 वी हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 जीती है
A मिजोरम
B पंजाब
C हरियाणा
D राजस्थान
Ans B
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच राजनीयक संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं
A तुर्की
B मलेशिया
C रोमानिया
D रूस
Ans C
Q. हाल ही में कहां खुले जल में तरह की अभियान का उद्घाटन किया गया है
A केरल
B लक्ष्यद्वीप
C अंडमान निकोबार द्वीप समूह
D उड़ीसा
Ans C
Q. हाल ही में मुक्केबाज निखत जरीन को किस राज्य की पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया गया है
A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C तेलंगाना
D राजस्थान
Ans C
Q. हाल ही में 19वे दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहां हुआ है
A Kolkata
B Mumbai
C Visakhapatnam
D Delhi
Ans C