Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 23 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 23 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs: 23 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center


आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।



23 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs: 23 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

➼ Every year on September 22, 'World Rhino Day' is celebrated across the world .
  • प्रतिवर्ष 22 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व गैंडा दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Prime Minister Narendra Modi has attended the Quad leaders summit in Delaware, USA. 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के डेलावेयर में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया है।

 ➼ D. Gukesh defeated top seeded American player Fabiano Caruana on 21 September at the Chess Olympiad in Budapest, Hungary .
  • हंगरी के बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड में ‘डी. गुकेश’ ने 21 सितंबर को शीर्ष वरीयता-प्राप्त अमरीकी खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को हराया है।

 ➼ 'Kalikesh Narayan Singh Deo' has become the new President of the National Rifle Association of India. 
  • ‘कलिकेश नारायण सिंह देव’ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के नए अध्यक्ष बने हैं।

 ➼ 'Air Marshal Amar Preet Singh' has been appointed as the next Chief of the Air Force. He will take over as Air Chief Marshal as the next Air Force Chief on September 30, 2024. 
  • ‘एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह’ को वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह 30 सितंबर, 2024 को अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर चीफ मार्शल का पद संभालेंगे।

 ➼ The Indian Air Force has successfully completed the  ' Inter Bridge-7 War Exercise' with the Omani Royal Air Force at Masirah, Oman.
  • भारतीय वायु सेना ने ओमान के मसीरा में ओमानी रॉयल एयर फोर्स के साथ ‘इंस्‍टर्न ब्रिज-7 युद्ध अभ्‍यास’सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

 ➼ Athlete 'Nazira Bano' has won the gold medal in the individual under-30 category at the 1st Khelo India Women's Taekwondo League Stage-1 held in Vadodara, Gujarat.
  • एथलीट ‘नाजिरा बानो’ ने गुजरात के वडोदरा में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग चरण-1 में व्यक्तिगत अंडर -30 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।

 ➼ The Indian Air Force is going to organize  an Air Force 'Air Show' in Chennai on October 6, 2024 on the occasion of its 92nd anniversary .
  • भारतीय वायु सेना अपनी 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर 6 अक्टूबर, 2024 को चेन्नई में वायुसेना का ‘एयर शो’ आयोजित करने जा रही है।

 ➼ Defence Research and Development Organisation has transferred High-Altitude Sustainment Technology to  ' Power Grid Corporation of India Limited' on September 21, 2024.
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 21 सितंबर, 2024 को ‘पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ को हाई-एल्टीट्यूड सस्टेनेंस टेक्नोलॉजी हस्तांतरित की है।

 ➼ MoU signed between  ARIES and BEL for Space Situational Awareness .
  • अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता के लिए एआरआईईएस और ‘बीईएल’ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

 ➼ India won historic double gold medals in Hungary Chess Olympiad.
  • भारत ने हंगरी शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक दोहरे स्वर्ण पदक जीते।

 ➼ India's third indigenous pressurized heavy water nuclear reactor was commissioned at Rawatbhata.
  • भारत का तीसरा स्वदेशी दबावयुक्त भारी जल परमाणु रिएक्टर रावतभाटा में प्रारंभ हुआ।

 ➼ Kerala remains the top state in the State Food Index, 2024 for the second consecutive year.
  • केरल लगातार दूसरे वर्ष राज्य खाद्य सूचकांक, 2024 में शीर्ष राज्य रहा।

 ➼ Union Minister Bhupendra Yadav launched 'Clean the Beach Campaign 2024' in Mumbai.
  • केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुंबई में 'क्लीन द बीच अभियान 2024' प्रारंभ किया।

Q. हाल ही में कहां नव निर्मित सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन हुआ है

A नागालैंड
B हिमाचल प्रदेश
C त्रिपुरा
D असम

Ans C

त्रिपुरा सरकार ने महिलाओं के लिए गुलाबी शौचालय स्थापित करने की घोषणा की है

त्रिपुरा में ऐतिहासिक खर्ची पूजा शुरू हुई है

Q. हाल ही में कहां सुदूर वन क्षेत्र में पहला कंटेनर स्कूल खुला है

A मिजोरम
B तेलंगाना
C असम
D राजस्थान

Ans B

Q. हाल ही में भीषण सूखे की वजह से कौन सा देश 200 हाथियों को मारेगा

A फ्रांस
B जिंबाबे
C ब्राजील
D भारत

Ans B

Q. हाल ही में किस राज्य में मेडिकल शिक्षा का पाठ्यक्रम अब हिंदी में उपलब्ध होगा

A राजस्थान
B हरियाणा
C असम
D मध्य प्रदेश

Ans A

Q. हाल ही में विश्व बांस दिवस कब मनाया गया

A 17 सितंबर
B 18 सितंबर
C 16 सितंबर
D 15 सितंबर

Ans B

Q. हाल ही में अमेजन ने किस भारत में कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है

A समीर कुमार
B डी के मिश्रा
C संतोष कुमार
D राजवीर सांगवान

Ans A

Q. हाल ही में कितने बच्चों के लिए पेंशन योजना एनपीएस वात्सल्य का शुभारंभ किया है

A नरेद्र मोदी
B अमित शाह
C निर्मला सीतारमण
D अरविंद केजरीवाल

Ans C

Q. हाल ही में कौन LCA तेजस बेड में पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी है

A प्रिया खन्ना
B मोहना सिंह
C अंजली शर्मा
D सीमा कुमारी

Ans B

Q. हाल ही में आईएमएफ ने तकनीकी कर्म के किस देश के साथ परामर्श मिशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है

A ईरान
B पोलैंड
C रूस
D इराक

Ans C

Q. हाल ही में जफर हसन को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है

A पेरू
B पोलैंड
C ब्राजील
D जॉर्डन

Ans D

सैन्य प्रमुख में मीन आंग ह्वैयंग म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने हैं

क्रिश्चियन मिसल को एस्टोनिया के अगले प्रधानमंत्री के रूप में संसद से मंजूरी मिली है

Q. हाल ही में आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी अभ्यास AIKYA कहां हुई है

A नई दिल्ली
B हैदराबाद
C चेन्नई
D जयपुर

Ans C

Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सम्मान में एक विशेष शक का जारी किया है

A इंग्लैंड
B पुर्तगाल
C ब्राजील
D भारत

Ans B

Q. हाल ही में किस बंदरगाह मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है

A मनु भाकर
B अंजुम चोपड़ा
C मनु सिंघवी
D रूपाली सिंह

Ans A

स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है

स्पीड पेट्रोल के लिए बीपीसीएल ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है

Q. हाल ही में अमेरिकी कंपनी मेटा ने किस देश की कई सरकारी मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है

A रूस
B इंग्लैंड
C जापान
D भारत

Ans A

Q. हाल ही में किसे NALCO को के सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है

A सौरभ शाह
B बृजेंद्र प्रताप सिंह
C अमित मोहन प्रसाद
D अमित मिश्रा

Ans B

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments