Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 29 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो हम आपके लिए डेली अपडेट के साथ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाने वाले है आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट जीके की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के (Current Affairs 29 September 2024 in Hindi) लाए है जो आप सभी के लिए helpful होगी

Current Affairs: 29 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center


आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
Top Current Affairs 29 September 2024 in Hindi

Current Affairs: 29 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center
  • प्रतिवर्ष 28 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व रेबीज दिवस’ मनाया जाता है।
  • देश के पूर्व रक्षा मंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरु इशिबा’ (Shigeru Ishiba) जापान के नए प्रधानमंत्री बने हैं। वे अगले हफ्ते से कार्यभार संभालेंगे।
  • ‘भारतीय रेलवे’ आगामी त्योहारों के अवसर पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 6000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा।
  • नवोदय विद्यालय समिति ने ‘जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025’ के लिए आवेदन की तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
  • ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ‘डेम मैगी स्मिथ’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ‘हैरी पॉटर’ फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर Minerva McGonagall का किरदार निभाया था। उन्हें The Prime of Miss Jean Brodie के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 सितंबर को हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में ‘भारतीय कला महोत्सव 2024’ का शुभारंभ करेंगी।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार 28 सितंबर को पुणे में ‘20वें दिव्य कला मेले’ का उद्घाटन करेंगे।।
  • ताशकंद में 27 सितंबर को भारत और उज्बेकिस्तान ने ‘द्विपक्षीय निवेश-संधि’ पर हस्ताक्षर किए हैं।।
  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ‘शाकिब अल हसन’ (Shakib Al Hasan) ने क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की है।
  • पर्यटन मंत्रालय ने 27 सितंबर 2024 को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर ‘अतुल्य भारत कंटेंट हब’ और ‘डिजिटल पोर्टल’ शुरू किया है।

Current Affairs Quiz in Hindi: 29 September 2024

Current Affairs: 29 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है

A बोस्टन
B लॉस एंजेलिस
C उपर्युक्त दोनों
D इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस एनसीआरबी का निदेशक नियुक्त किया गया है

A आलोक रंजन
B समीर प्रजापति
C राजीव शुक्ला
D अनुराग शर्मा

  • मोहना सिंह एलसीए तेजस बेडे में पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी है
  • स्वामी विजय कुलकर्णी को अल्जीरिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में भारत ने 45वे फीडे चेस ओलिंपियाड में कौन सा पदक जीता है

A स्वर्ण
B रजत
C कांस्य
D कोई नहीं

Q. हाल ही में भारत ने कहां G7 संस्कृत मंत्रियों की बैठक में भाग लिया है

A फ्रांस
B अमेरिका
C ब्राजील
D इटली

Q. हाल ही में किसने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है

A छवि वर्ग
B प्रांजल प्रिया
C रिया सिंह
D अंजली दमानिया

  • सालिगा भटनागर ने मैसेज महाराष्ट्र 2023 का खिताब जीता
  • मिस अमेरिका 2024 का ताज मेडिसिन मार्स ने जीता

Q. हाल ही में कौन सी फिल्म 97 वे ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई है

A सावि
B लापता लेडीज
C थंबाड
D मंजू

Q. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया है

A गुहावटी
B जयपुर
C चेन्नई
D पुणे

Q. हाल ही में किस बैंक ने पैसासेव कैशबैक क्रेडिट कार्ड लांच किया है

A Canara Bank
B SBI बैंक
C यस बैंक
D HDFC बैंक

Q. हाल ही में दलितों पर हुए अत्याचारों के मामले में कौन प्रथम स्थान पर रहा है

A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C असम
D उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा भारतीय फ़िल्म उद्योग में उत्कृष्ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

A जितेंद्र यादव
B चिरंजीवी कोनिडेला
C रजनी कांत
D अमिताभ बच्चन

Q. हाल ही में कुमार तुहीन को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है

A फ्रांस
B पोलैंड
C नीदरलैंड
D अफ़गानिस्तान

Q. हाल ही में विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया गया है

A 25 सितंबर
B 26 सितंबर
C 24 सितंबर
D 22 सितंबर

Q. हाल ही में किसने 41वें भारतीय तट रक्षक कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया है

A नरेंद्र मोदी
B अमित शाह
C राजनाथ सिंह
D अरविंद केजरीवाल

Q. हाल में पारंपरिक जीतीय त्यौहार कहा मनाया जाता है

A नेपाल
B भूटान
C म्यांमार
D बांग्लादेश

Q. हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया के किस देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी है

A न्यूजीलैंड
B थाईलैंड
C इंग्लैंड
D मलेशिया

Q. हाल ही में 55वा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहा आयोजित किया जाएगा

A उदयपुर
B मुंबई
C जयपुर
D गोवा

Q. हाल में जारी एशिया पॉवर सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है

A चीन
B भारत
C अमेरिका
D जापान

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments