Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 2 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना One Liner Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 2 October 2024 in Hindi लाए है जो आगामी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक और उपयोगी साबित होगा।

करेंट अफेयर्स 2024: आज के करेंट अफेयर्स


आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

Top करेंट अफेयर्स 2 अक्टूबर 2024 

डेली करेंट अफेयर्स क्विज | Current Affairs Quiz in Hindi


प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व शाकाहार दिवस’ मनाया जाता है।

‘रक्षा लेखा विभाग’ 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 277वां वार्षिक दिवस मनाएगा।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अनुराग जैन’ मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे।

दिल्‍ली पुलिस ने ‘राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र’ के तीन जिलों में 05 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शनों और पांच या अधिक अनधिकृत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) को इस वर्ष 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ‘रक्षा कंदासामी’ (Raksha Kandasamy) ने क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।

भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग’ 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।


केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 01 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्‍ली में ‘दिव्‍यांगता पुनर्वास सेवा और विशेष शिक्षा क्षेत्र’ में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।

भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल ‘रक्षा उत्‍कृष्‍टता नवाचार’ के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने 30 सितंबर को ऋण से संबंधित मासिक डेटा जारी किया है।

केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, मणिपुर और त्रिपुरा को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष’ से 675 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 30 सितंबर को ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'क्रूज़ भारत मिशन' मिशन लांच किया गया है।

Current Affairs Quiz in Hindi: 2 October 2024


Current Affairs Quiz in Hindi: 2 October 2024


Q. हाल ही में विश्व हृदय दिवस कब मनाया गया

A 28 सितंबर

B 30 सितंबर

C 29 सितंबर

D 27 सितंबर

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहां भारतीय कला महोत्सव का उद्घाटन किया है

A सिलोंग

B सिकंदराबाद

C चेन्नई

D जयपुर

Q. हाल ही में किस ग्लोबल नेटवर्क की 15 सदस्य संचालन समिति में चुना गया है

A इंग्लैंड

B पोलैंड

C ब्राजील

D भारत

भारत जल्द ही अपना कार्बन बाजार शुरू करेगा

भारत वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में टीयर 1 पर पहुंच गया

Q. हाल ही में भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने जापान में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में कौन सा पदक जीता है

A स्वर्ण

B रजत

C कांस्य

D कोई नहीं

Q. हाल ही में बीसीसीआई ने कहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया है

A दिल्ली

B हैदराबाद

C बेंगलुरु

D नोएडा

Q. हाल ही में दक्षिण कोरिया सरकार ने किस भारतीय अभिनेत्री को सम्मानित किया है

A अनुष्का सेन

B अनुष्का शर्मा

C दीपिका पादुकोण

D आलिया भट्ट

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्र भ्रमण के लिए दर्शनी योजना शुरू की है

A केरल

B तेलंगाना

C तमिलनाडु

D राजस्थान

तेलंगाना सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी

तेलंगाना सरकार ने टीवी मुक्त नगर पालिकाओं को हासिल करने के लिए प्रोजेक्ट स्वास्थ्य नगरम लॉन्च किया है

Q. हाल ही में कहां एडीबी द्वारा वित्तपोषित 530 करोड रुपए की पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी गई है

A त्रिपुरा

B मिजोरम

C मणिपुर

D राजस्थान

त्रिपुरा में महाराज वीर विक्रम की 115वी जयंती मनाई गई

सौरभ गांगुली त्रिपुरा के टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बने हैं

Q. हाल ही में उदय निध स्टालिन को किस राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है

A केरल

B कर्नाटक

C असम

D तमिलनाडु

Q. हाल ही में एन दारूवाला का निधन हुआ है वह कौन थे

A अंग्रेजी कवि

B अंग्रेजी पत्रकार

C अभिनेता

D हिंदी लेखक

Q. हाल ही में ओईसीडी ने FY 25 में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है

A 6.5%

B 6.7%

C 7.9%

D 8.0%

Q. हाल ही में किसने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है

A मार्टिन लूथर

B जे कुरियन

C ज मनमोहन

D जे के मोरिसस

Q. हाल ही में किस देश की क्रिकेट टीम के चयन करता मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफा दिया है

A नेपाल

B भारत

C पाकिस्तान

D बांग्लादेश

Q. हाल ही में किस जम्मू कश्मीर पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है

A अमृत मोहन

B नलिन प्रभात

C कुलदीप शर्मा

D सौरभ भारद्वाज

Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस भारत की यात्रा पर आएंगे

A पेरू

B वियतनाम

C सिंगापुर

D जमैका

Q. हाल ही में सिगेरू इशिबा किस देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे

A वियतनाम

B पोलैंड

C जापान

D अफ़गानिस्तान

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments