Q. IIFA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे मिला है
A जवान
B एनिमल
C 12 TH फ़ैल
D सैम बहादुर
Q. 500 T20 मैच खेलने वाले दुनिया के छठे खिलाडी कौन बने है
A डेविड मिलर
B रोहित शर्मा
C ग्लेन मैक्सवेल
D ऋतुराज गायकवाड
Q. बी वनलालवन्ना किस देश में राजदूत बने है
A कनाडा
B कम्बोडिया
C मलेसिया
D थाईलैंड
Q. साकिब अल हसन किस देश के क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
A नेपाल
B बांग्लादेश
C पाकिस्तान
D अफ़गानिस्तान
Q. IWF जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में धनुष लोगानाथन ने कौन सा मेडल जीता है
A कोई पदक नहीं
B स्वर्ण
C रजत
D कांस्य
Q. सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के तहत कितने गांव को पुरस्कृत किया गया है
A 36
B 42
C 50
D 48
Q. ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है
A 41
B 40
C 39
D 38
Q. हेलेन तूफान से किस देश में 52 लोगों की मौत हुई है
A अमरीका
B पोलैंड
C ब्राजील
D अफ़गानिस्तान
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वे सत्र को भारत की तरफ से किसने संबोधित किया
A निर्मला सीतारमण
B डॉ एस जयशंकर
C नरेंद्र मोदी
D नितिन गडकरी
Q. हसन नसरल्लाह के संगठन का प्रमुख था जिसकी हाल ही में मौत हो गई है
A नाटो
B हमास
C ISIS
D हिजबुल्लाह
Q. डॉ एस जयशंकर ने L 69 और C 10 समूह की संयुक्त मंत्री स्तरीय बैठक में कहां भाग लिया
A पेरिस
B न्यू यॉर्क
C न्यू दिल्ली
D जेनेवा
Q. बिहार में डूबने की दुखद घटनाएं किस त्यौहार के दौरान हुई
A दुर्गा पूजा
B छठ पूजा
C जीवितपुत्रिका
D मकर संक्रांति
Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में कस्तूरी रंगन समिति की रिपोर्ट को खारिज किया है
A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C केरल
D कर्नाटक
Q. ऑक्सीजन बर्ड पार्क किस राज्य में स्थित है
A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C महाराष्ट्र
D राजस्थान
Q. 2024 SASTRA रामानुजन पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन है
A अलेक्जेंडर डन
B मैरीना वियाजोवस्क
C मंजुल भार्गव
D टेरेंस ताओ
Q. किस सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए डस्ट फ्री ड्राइव लॉन्च की है
A हिमाचल प्रदेश सरकार
B उत्तर प्रदेश सरकार
C दिल्ली सरकार
D राजस्थान से
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️