Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 3 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना One Liner Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 3 October 2024 in Hindi लाए है जो आगामी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक और उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 3 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

Top करेंट अफेयर्स 3 अक्टूबर 2024 

Current Affairs in Hindi: 3 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

भारत में हर वर्ष 02 अक्टूबर को ‘गांधी जयंती’ मनाई जाती है। बता दें कि वर्ष 2024 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई गई।


‘एकीकृत रक्षा स्टाफ’ मुख्यालय ने 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया है।


भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है।


नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने 01 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में ‘उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन’(NATO) के महासचिव का पदभार संभाला है।


सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरू इशिबा’ को जापान के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है।


शल्‍य चिकित्‍सक ‘वाइस एडमिरल आरती सरीन’, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला बनीं हैं।


वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘नलिन प्रभात’ ने 01 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।


‘भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड’ ने 1 अक्टूबर, 2024 को अपना 8वां वार्षिक दिवस मनाया है।


केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ‘गजेंद्र सिंह शेखावत’ ने 01 अक्टूबर को नई दिल्ली में सुशासन और अभिलेख नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।


तीन दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ’ की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में भारतीय निशानेबाज ‘पार्थ राकेश माने’ ने दस मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दोहरा स्वर्ण पदक जीता है।

Current Affairs Quiz in Hindi: 3 October 2024

Current Affairs in Hindi: 3 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

Q. IIFA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे मिला है

A जवान
B एनिमल
C 12 TH फ़ैल
D सैम बहादुर


Q. 500 T20 मैच खेलने वाले दुनिया के छठे खिलाडी कौन बने है

A डेविड मिलर
B रोहित शर्मा
C ग्लेन मैक्सवेल
D ऋतुराज गायकवाड


Q. बी वनलालवन्ना किस देश में राजदूत बने है

A कनाडा
B कम्बोडिया
C मलेसिया
D थाईलैंड


Q. साकिब अल हसन किस देश के क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है

A नेपाल
B बांग्लादेश
C पाकिस्तान
D अफ़गानिस्तान


Q. IWF जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में धनुष लोगानाथन ने कौन सा मेडल जीता है

A कोई पदक नहीं
B स्वर्ण
C रजत
D कांस्य


Q. सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के तहत कितने गांव को पुरस्कृत किया गया है

A 36
B 42
C 50
D 48


Q. ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है

A 41
B 40
C 39
D 38


Q. हेलेन तूफान से किस देश में 52 लोगों की मौत हुई है

A अमरीका
B पोलैंड
C ब्राजील
D अफ़गानिस्तान


Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वे सत्र को भारत की तरफ से किसने संबोधित किया

A निर्मला सीतारमण
B डॉ एस जयशंकर
C नरेंद्र मोदी
D नितिन गडकरी


Q. हसन नसरल्लाह के संगठन का प्रमुख था जिसकी हाल ही में मौत हो गई है

A नाटो
B हमास
C ISIS
D हिजबुल्लाह


Q. डॉ एस जयशंकर ने L 69 और C 10 समूह की संयुक्त मंत्री स्तरीय बैठक में कहां भाग लिया

A पेरिस
B न्यू यॉर्क
C न्यू दिल्ली
D जेनेवा


Q. बिहार में डूबने की दुखद घटनाएं किस त्यौहार के दौरान हुई

A दुर्गा पूजा
B छठ पूजा
C जीवितपुत्रिका
D मकर संक्रांति


Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में कस्तूरी रंगन समिति की रिपोर्ट को खारिज किया है

A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C केरल
D कर्नाटक


Q. ऑक्सीजन बर्ड पार्क किस राज्य में स्थित है

A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C महाराष्ट्र
D राजस्थान


Q. 2024 SASTRA रामानुजन पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन है

A अलेक्जेंडर डन
B मैरीना वियाजोवस्क
C मंजुल भार्गव
D टेरेंस ताओ


Q. कि सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए डस्ट फ्री ड्राइव लॉन्च की है

A हिमाचल प्रदेश सरकार
B उत्तर प्रदेश सरकार
C दिल्ली सरकार
D राजस्थान से

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments