Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 4 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना One Liner Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 4 October 2024 in Hindi लाए है जो आगामी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक और उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 3 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

Top करेंट अफेयर्स 4 अक्टूबर 2024

Current Affairs in Hindi: 4 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

प्रतिवर्ष 03 अक्टूबर को ‘जर्मन एकता दिवस’ मनाया जाता है।


देवी दुर्गा की पूजा का 9 दिवसीय त्योहार ‘नवरात्रि’ 03 अक्टूबर से धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ है।


इजराइल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ‘एंतोनियो गुतेरेस’(António Guterres) के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।


‘क्लाउडिया शीनबाम’ (Claudia Sheinbaum) ने मेक्सिको में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।


नागालैंड सरकार ने ‘हॉर्नबिल महोत्‍सव’ के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना है।


भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद’ (Indo-Pacific Regional Dialogue 2024) 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।


‘सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यय उद्यम मंत्रालय’ ने 2 अक्‍टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में 25 प्रतिशत और करघा चलाने वालों के वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है।


महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रख्यात कलाकार ‘लक्ष्‍मण श्रेष्‍ठ’ को ‘स्‍वर्गीय वासुदेव गायतोंडे आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया जाएगा।


‘विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच’ (World Green Economy Forum) का 02 अक्टूबर से दुबई में शुभारंभ हुआ है।


हाल ही में ‘बर्लिन’ में भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक हुई है।


26वीं जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी 2024, 01 अक्टूबर से दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुई है।


अरुणाचल प्रदेश में पुलिस और राजीव गांधी विश्वविद्यालय ने ‘गांधी जयंती’ के अवसर पर ईटानगर में एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत ‘एनीज़ होम-ए हीलिंग सेंटर फॉर ट्रॉमा विक्टिम्‍स’ की स्‍थापना की जाएगी।

Current Affairs Quiz in Hindi: 4 October 2024

Current Affairs in Hindi: 4 October 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया गया है

A 30 सितंबर
B 1 अक्टूबर
C 2 अक्तूबर
D 29 सितंबर


Q. हाल ही में भारत ने जूनियर विश्व वुशु चैम्पियनशिप में कितने पदक जीते है

A 8
B 7
C 9
D 10


Q. हाल ही में NATO कहा उत्तरी भूमि कमान स्थापित करेगा

A डेनमार्क
B पोलैंड
C पूर्वी फिनलैंड
D अफ़गानिस्तान


Q. हाल ही में किस बैंक ने सुमंत कठपालिया को फिरसे MD AND CEO नियुक्त किया है

A yes बैंक
B Indusind बैंक
C axis Bank
D sbi


Q. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाई हाथ के स्पिनर कौन बने है

A अक्षर पटेल
B रविचंद्रन अश्विन
C रवींद्र जडेजा
D कुलदीप यादव


Q. हाल ही में किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है

A अनुपम खेर
B अनिल कपूर
C अमिताभ बच्चन
D मिथुन चक्रवर्ती


Q. हाल ही में किसने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है

A के एम शर्मा
B जे ताशी राबस्तान
C ज शमीम अहमद
D शमीद अहमद


Q. हाल ही में कहां कैटफिश की नई प्रजाति एक्सोस्टोमा सेंटियोनाए खोजी गई है

A अरुणाचल प्रदेश
B असम
C मिजोरम
D नागालैंड


Q. हाल ही में 14 की हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 कहां शुरू हुई है

A हिमाचल प्रदेश
B हरियाणा
C झारखंड
D केरल


Q. हाल ही में किसने IIFA 2024 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है

A अक्षय कुमार
B शाहरुख खान
C अनिल कपूर
D बॉबी देओल


Q. हाल ही में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का 70 वा संस्करण कहां आयोजित किया गया है

A अलप्पुझा
B हैदराबाद
C मुम्बई
D गोवा


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने देशी गाय को राज्य माता का दर्जा दिया है

A हरियाणा
B महाराष्ट्र
C उत्तर प्रदेश
D राजस्थान


Q. हाल ही में भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में कौन प्रथम स्थान पर रहा है

A अमेरिका
B पोलैंड
C अफ़गानिस्तान
D बांग्लादेश


Q. हाल ही में किस मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है

A अमृत मोहन
B अनुराग जैन
C सौरभ भारद्वाज
D रजत शर्मा


Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास KAZIND का आठवां संस्करण शुरू हुआ है

A कजाकिस्तान
B अफ़गानिस्तान
C उज़्बेकिस्तान
D पाकिस्तान


Q. हाल ही में किस राज्य का एंड्रो गांव 2024 का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव बना है

A नागालैंड
B मणिपुर
C मिज़ोरम
D राजस्थान

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments