Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: 5 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Today Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Today Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: 5 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi | 5 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

Strengthening India-Sri Lanka cultural and educational ties, the Colombo-based General Sir John Kotelawala Defence University (KDU) has launched a Hindi language teaching programme in partnership with the Swami Vivekananda Cultural Centre (SVCC), the cultural wing of the Indian High Commission.
  • भारत-श्रीलंका सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को मजबूत करते हुए, कोलंबो स्थित जनरल सर जॉन कोटेलावाला रक्षा विश्वविद्यालय (केडीयू) ने भारतीय उच्चायोग की सांस्कृतिक शाखा, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (एसवीसीसी) के साथ साझेदारी में हिंदी भाषा शिक्षण कार्यक्रम शुरू कियाहै।

Recently the Gujarat State government launched the 'Jan Suraksha Santushti Abhiyaan'.
  • हाल ही में गुजरात राज्य सरकार ने 'जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान' की शुरुआत की।

Recently the Reserve Bank of India has appointed Keshavan Ramachandran as the new executive director.
  • हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने केशवन रामचंद्रन को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

Recently the Ministry of Statistics and Programme Implementation launched the GoISTATS app for easy access to official data.
  • हाल ही में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने आधिकारिक आंकड़ों तक आसान पहुँच के लिए गोआईस्टेट्स ऐप को लॉन्च किया।

Recently 'Raj Bhavan Annadhan' scheme has been launched in the state of Goa by the Governor of Kerala Arlekar.
हाल ही में केरल के राज्यपाल अर्लेकर द्वारा गोवा राज्य में 'राजभवन अन्नधन' योजना शुरू की गई है।

Recently the Asia meeting of the Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons was held in New Delhi.
  • हाल ही में रासायनिक हथियार निषेध संगठन की एशिया बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई है।

Recently the Uttarakhand State Government released a new book 'Health Guard' written by Lalit Shaurya.
  • हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने ललित शौर्य द्वारा लिखित नई पुस्तक 'स्वास्थ्य के प्रहरी' का विमोचन किया।

Recently the Tamil Nadu government has launched the restoration project of Kariachalli Island to combat sea erosion and promote marine biodiversity.
  • हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने समुद्री कटाव से निपटने और समुद्री जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए करियाचल्ली द्वीप की जीर्णोद्धार परियोजना शुरू की है।

In July 2025, the Goods and Services Tax (GST) will have completed 08 years since its implementation.
  • जुलाई 2025 में, वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू हुए 08 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

Recently two countries, Spain and Brazil, have proposed greater tax contributions from the super-rich around the world.
  • हाल ही में स्पेन और ब्राज़ील दो देशों ने दुनिया भर के अति-धनवानों से अधिक कर योगदान का प्रस्ताव रखा है।

Recently the official name of National Institute of Public Cooperation and Child Development has been changed to Savitribai Phule National Institute of Women and Child Development.
  • हाल ही में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का आधिकारिक नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान कर दिया गया है।

Recently, Lok Sabha Speaker Shri Om Birla inaugurated the first National Conference of Chairmen of Urban Local Bodies in Gurugram.
  • हाल ही में गुरुग्राम में लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

Recently, World Health Organisation South-East Asia Regional Director, Saima Wazed was awarded the Mental Health Award 2025 in Thailand.
  • हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक, साइमा वाजेद को थाईलैंड में मानसिक स्वास्थ्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

In July 2025, Ghana launched a climate-resilient wheat farming initiative in collaboration with India.
  • जुलाई 2025 में, घाना ने भारत के सहयोग से जलवायु-अनुकूल गेहूं की खेती की पहल शुरु की।

Today’s Current Affairs in Hindi | 5 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

Q. हाल ही में ‘विश्व खेल पत्रकार दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 30 जून
b. 02 जुलाई
c. 01 जुलाई
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किसने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज-प्रशासन का प्रभार संभाला है ?

a. आयुष शेट्टी
b. प्रवीण सिन्हा
c. एस. शिवकुमार
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में विव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियाई युवा चैंपियनशिप TT U-15 बालिका एकल में कौनसा पदक जीता है ?

a. रजत
b. स्वर्ण
c. कांस्य
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में सुराया जुआंगरुंगरुंगवट को किस देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?

a. कंबोडिया
b. वियतनाम
c. थाईलैंड
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ हुई है ?

a. मॉस्को
b. चिंगदाओ
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट का दूसरा जहाज ‘उदयगिरि’ भारतीय नौसेना में कहाँ शामिल हुआ है ?

a. कोच्चि
b. मुंबई
c. विशाखापट्टनम
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किसे ‘इंडिया एनजी स्टैक’ का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है ?

a. प्रेम प्रकाश
b. नंदन नीलेकणी
c. दिनमल श्रीवास्तव
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?

a. रतन टाटा
b. मनमोहन सिंह
c. सावित्रीबाई फुले
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने हरित इस्पात और एल्युमिनियम क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी की है ?

a. UAE
b. चीन
c. जापान
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. A

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर पहुँचे हैं ?

a. चीन
b. फ्रांस
c. जापान
d. घाना

Ans. D

Q. हाल ही में कौन RBI के नए कार्यकारी निदेशक बने हैं ?

a. राजीव घई
b. अरुण श्रीवास्तव
c. केशवन रामचंद्रन
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में NASA ने किसे अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन मिशन सौंपा है ?

a. प्रवीण सिंह
b. अनिल मेनन
c. राज कृष्णा
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में कौनसा मंत्रालय ‘RECLAIM’ (Reclaim Chemicals) शुरू करेगा ?

a. वित्त मंत्रालय
b. कोयला मंत्रालय
c. स्वास्थ्य मंत्रालय
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में भारत का विदेशी ऋण बढ़कर कितने अरब डॉलर हो गया है ?

a. 542
b. 668
c. 736
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा राज्य जन्म पंजीकरण में लगातार पिछड़ रहा है ?

a. हरियाणा
b. बिहार
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

इसे भी देखे – BPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments