Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: 6 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Today Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Today Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: 6 July 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi | 6 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

Recently, Russia has become the first country to officially recognise the Taliban government of Afghanistan.
  • हाल ही में अफ़गानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश रूस बन गया है।

Sukanya Sonowal, a student of Indian Institute of Technology, Guwahati, has been selected as the Commonwealth Youth Peace Ambassador.
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी की छात्रा सुकन्या सोनोवाल को राष्ट्रमंडल युवा शांति राजदूत के रूप में चुना गया है।

July 4, 2025 marks the 248th anniversary of US Independence Day.
  • 4 जुलाई 2025 को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस की 248वां वर्षगाँठ मनाई गई।

Recently Puducherry has become the first State/UT to include screening of TB patients under the “Family Adoption Programme” initiative.
  • हाल ही में "परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम" की पहल के तहत टीबी रोगियों की जांच को शामिल करने वाला पहला राज्य/केन्द्रशासित पुदुचेरी बन गया है।

Recently, Prime Minister Narendra Modi addressed the joint session of the Parliament of Trinidad and Tobago.
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो देश के संसद की संयुक्त सभा को संबोधित किया है।

According to data from the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, there are over 21 crore two-wheelers on the roads in India.
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सड़कों पर 21 करोड़ से अधिक दोपहिया वाहन हैं।

Recently 'International Cooperative Day' was celebrated on 05 July.
  • हाल ही में 05 जुलाई  को 'अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस' मनाया गया है।

According to the Ministry of Commerce and Industry, currently 153 countries are importing toys from India.
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 153 देश भारत से खिलौने आयात कर रहे हैं।

The Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) sector in India contributes 35.4% manufacturing, 45.73% export percentage to the country's total manufacturing and exports respectively.
  • भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र देश के कुल विनिर्माण और निर्यात में क्रमशः 35.4% विनिर्माण, 45.73% निर्यात प्रतिशत योगदान देता है।

The 3rd edition of India Mobility Global Expo (BMGE) will be held from 4th to 9th February 2027 in Delhi-NCR.
  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE) का तीसरा संस्करण 4 से 9 फरवरी 2027 तक दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किया जाएगा।

India has increased the number of quality control orders from 14 to 156 in a decade.
  • भारत ने एक दशक में गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों की संख्या 14 से बढ़ाकर 156 कर दी है।

'World Zoonosis Day' is celebrated on 05 July.
  • 05 जुलाई को 'विश्व जूनोसिस दिवस' मनाया जाता है।

Khelo India Water Sports Festival will be organised for the first time in Srinagar city.
  • श्रीनगर शहर में पहली बार खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

In FY 2025, India is expected to contribute 6.7% to the incremental growth of the global economy.
  • वित्त वर्ष 2025 में, वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धिशील वृद्धि में भारत का 6.7% प्रतिशत योगदान है।

Recently, Aastha Poonia became the first woman to join the fighter branch of the Naval Aircraft.
  • हाल ही में आस्था पूनिया नौसेना विमान की लड़ाकू शाखा में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं।

Today’s Current Affairs in Hindi | 6 July 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 01 जुलाई
b. 03 जुलाई
c. 02 जुलाई
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किस देश ने दुनियाभर के सुपर रिच लोगों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ?

a. स्पेन
b. ब्राजील
c. उपयुक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना शुरू की है ?

a. केरल
b. बिहार
c. महाराष्ट्र
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किस देश ने भारतीय सहयोग से हिंदी पाठ्यक्रम शुरू किया है ?

a. घाना
b. वियतनाम
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान की शुरुआत की है ?

a. बिहार
b. गुजरात
c. राजस्थान
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में बी. वी. पट्टाभिराम का 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन थे ?

a. लेखक
b. सम्मोहनकर्ता
c. पत्रकार
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में किस देश ने ‘अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी’ से सहयोग सुनिश्चित करने वाला कानून बनाया है ?

a. रूस
b. ईरान
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य के स्वरूपनगर में ₹1,900 करोड़ के पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है ?

a. महाराष्ट्र
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में किसने भारत का पहला एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्लेटफॉर्म C-FLOOD लॉन्च किया है ?

a. C.R. पाटिल
b. पीयूष गोयल
c. अश्विनी वैष्णव
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. A

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द टिगर’ मिला है ?

a. ब्राजील
b. अर्जेंटीना
c. नामीबिया
d. घाना

Ans. D

Q. हाल ही में बेंगलुरु में भारत की पहली UPI-संचालित बैंक शाखा किसने शुरू की है ?

a. Paytm
b. PhonePe
c. स्लाइस 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग (14.58 किमी) का निर्माण किस राज्य में पूरा हुआ है ?

a. सिक्किम
b. उत्तराखंड
c. जम्मू कश्मीर
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कहाँ की गई है ?

a. मुंबई
b. गुरुग्राम
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. हाल ही में भारत सरकार कहाँ ₹100 करोड़ का एकीकृत एक्वा पार्क स्थापित करेगी ?

a. गोवा
b. लद्दाख
c. जम्मू कश्मीर
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में भारतीय आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडियन मैंगो मेला 2025’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?

a. दुबई
b. अबू धाबी
c. पेरिस
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. B

इसे भी देखे – BPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments