Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 25 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 25 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi | 25 December 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

India’s first zero-waste E-Waste Park is being established at Holambi Kalan, Delhi.
  • भारत का पहला शून्य-अपशिष्ट ई-कचरा पार्क होलम्बी कलां, दिल्ली में स्थापित किया जा रहा है।

Delhi Metro Rail Corporation launched a Sustainable Energy Policy on National Energy Conservation Day.
  • डीएमआरसी ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर सतत ऊर्जा नीति शुरू की।

Renowned Hindi writer Vinod Kumar Shukla passed away at the age of 88 years.
  • प्रसिद्ध हिंदी लेखक विनोद कुमार शुक्ल का 88 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

The United States replaced the H-1B visa lottery system with a wage and skill-based system.
  • अमेरिका ने H-1B वीजा लॉटरी सिस्टम को वेतन व कौशल आधारित प्रणाली से बदला।

Deepti Sharma became Number-1 bowler in ICC Women’s T20I Rankings.
  • दीप्ति शर्मा ICC महिला T20I रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बनीं।

Jemimah Rodrigues was appointed captain of Delhi Capitals for WPL 2026.
  • जेमिमाह रोड्रिग्स को WPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बनाया गया।

Alpine SG Pipers won the Global Chess League title.
  • अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने ग्लोबल चेस लीग का खिताब जीता।

IIT Delhi developed an AI agent named Ila for atomic force microscopy research.
  • आईआईटी दिल्ली ने इला नामक AI एजेंट विकसित किया।

Over 15 crore youth and 6 crore women were connected under Nasha Mukt Abhiyaan.
  • नशा मुक्त अभियान के तहत 15 करोड़ युवा और 6 करोड़ महिलाएं जोड़ी गईं।

India was re-elected to the ICAO Council for the 2025–2028 term.
  • भारत को ICAO परिषद में 2025–2028 के लिए पुनः चुना गया।

DRDO successfully tested the Akash-NG missile system.
  • DRDO ने आकाश-NG मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया।

Indian Coast Guard commissioned its first indigenous pollution control vessel Samudra Pratap.
  • भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र प्रताप पोत को कमीशन किया।

Prof. Jayant Vishnu Narlikar was posthumously awarded Vigyan Ratna 2025.
  • प्रो. जयंत विष्णु नारलिकर को विज्ञान रत्न 2025 मरणोपरांत दिया गया।

The Vice President appealed to youth to say No to drugs and Yes to sports.
  • उपराष्ट्रपति ने युवाओं से नशे को ना और खेलों को हां कहने का आह्वान किया।

The book India’s Economic Empowerment in the Modi Era was written by Prof. Dr. Sikandar Kumar.
  • मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तिकरण पुस्तक प्रो. डॉ. सिकंदर कुमार द्वारा लिखी गई।


करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में : 25 December 2025

Q. सुशासन दिवस हर साल 25 दिसंबर को भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मोरारजी देसाई

Ans - (C) अटल बिहारी वाजपेयी

Q. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न 2025 के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?

(A) गगन नारंग
(B) हार्दिक सिंह
(C) एमएम सोमाया
(D) ट्रीसा जॉली

Ans - (B) हार्दिक सिंह

Q. हाल ही में, असम के किस राष्ट्रीय उद्यान में नौ कैप्टिव-ब्रेड पिग्मी हॉग्स को छोड़ा गया?

(A) काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(C) रैमोना राष्ट्रीय उद्यान
(D) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान

Ans - B मानस राष्ट्रीय उद्यान

Q. हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने दो ईरानी उपग्रह, कौसर और होधोद, को कक्षा में प्रक्षेपित किया?

(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका 

Ans - C रूस

Q. हाल ही में किस देश ने अपना पहला स्वदेशी विकसित गहरे समुद्र अन्वेषण जहाज 'तान्सुओ-3' (Exploration-3) लॉन्च किया है?

(A) भारत 
(B) चीन 
(C) जापान 
(D) रूस

Ans - (B) चीन 

Q. भारत के GSAT-N2 (GSAT-20) उपग्रह का प्रकार क्या है, जिसे SpaceX के Falcon-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था?

(A) नेविगेशन उपग्रह 
(B) संचार उपग्रह 
(C) पृथ्वी अवलोकन उपग्रह 
(D) मौसम उपग्रह

Ans - (B) संचार उपग्रह।

Q. 'हॉर्नबिल महोत्सव 2024' के लिए किस राज्य को भागीदार राज्य घोषित किया गया है?

(A) सिक्किम 
(B) असम 
(C) झारखंड 
(D) छत्तीसगढ़

Ans - (A) सिक्किम 


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments