विटामिन सामान्य विज्ञान अति महत्वपूर्ण तथ्य प्रश्न GK || Sagar Research Center
1) सेब में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. मैलिक अम्ल
2) इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. टार्टरिक अम्ल
3) दूध,दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. लैक्टिक अम्ल
4) सिरके में कौनसा अम्ल पाया जाता है v
Ans. एसिटिक अम्ल
5) लाल चींटी के डंक में कौन सा अम्ल होता है ?
Ans. फॉर्मिक अम्ल
6) नीम्बू व खट्टे पदार्थों में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. साइट्रिक अम्ल
7) टमाटर के बीज में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. आक्सैलिक अम्ल
8) किडनी की पथरी को क्या कहते है ?
Ans. कैल्शियम ऑक्सलेट
9) प्रोटीन पाचन में कौनसा अम्ल सहयोगी है ?
Ans. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Read also Some Important Question Answers
प्रश्न 1– कार्बोनिक अम्ल का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर – फिनोल
प्रश्न 2– कार्नेलाइट किसका खनिज है?
उत्तर – मैग्नीशियम का
प्रश्न 3– न्यूटन का गति का प्रथम नियम किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर – जड़त्व का नियम
प्रश्न 4– बैलाडोना नामक औषधि एट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है?
उत्तर – जड़ तथा पत्तियों से
प्रश्न 5– थायमिन (Thiamine) कौन सा विटामिन है?
उत्तर – विटामिन B1
प्रश्न6 – कन्जंक्टीवाइटिस (Conjunctivitis) शरीर के किस अंग का रोग है?
उत्तर – आँख का
प्रश्न 7– प्यास का केन्द्र कहाँ होता है?
उत्तर – हाइपोथेलेमस
प्रश्न 8– कच्ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है, वह है?
उत्तर – एनीमल चारकोल
प्रश्न9 – अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाय ऑक्साइड बनाता है?
उत्तर – गन्धक के अम्ल से
प्रश्न 10– यदि दो चुम्बकीय ध्रुवों के बीच शक्ति और दूरी दोगुनी हो जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल?
उत्तर – चौगुना बढ़ जाएगा