कई बार ऐसा होता है की हमलोग किसी चालाक लोगो के झांसे में आ जाते है और अपना नुकसान कर बैठते है, हम उनकी चालाकियों को समझ नहीं पाते पर दोस्तों हमे ऐसे चालाक लोगो से बच के रहने की जरुरत है, इसके लिए जरुरी है, हम ऐसे चालाक लोगो को पहले ही पहचान ले और उनसे दूर हो जाए।

चालाक लोगो की आखें हमेशा कुछ ना कुछ ढूंढते रहती है और वह जब भी बात करेगा तो बहुत मीठी बातें करेंगा वह ऐसी कोई बात नहीं करेगा जो हमें अच्छी ना लगे या तो वह बिल्कुल भी नहीं बोलता है बस कुछ ना कुछ देखता रहता है। और जब भी बोलेगा तो वह ऐसी बातें बोलेगा जो हमें माननी ही पड़ेगी क्योंकि वह अपनी कोई भी बात मनवा लेगा।
चालाक लोग हमारे दोस्त भी बने रहते हैं चालाकी से सारा काम निकलवा लेते हैं। ऐसे लोगों को पहचानना मुश्किल होता है। ऐसे लोग बहुत मेन्यूपुलेटिव होते हैं, और चापलूसी करने में आगे रहते हैं। अगर कोई आपकी लगातार चापलूसी करे तो समझ जाएं कि वह व्यक्ति चालाकी से अपना फायदा निकलवाना चाहता है।
आज की समय में आपको ऐसे ही धूर्त चालाक लोगो की पहचान कैसे करें यही बताने वाले है।
कुछ 'Tips' आपको यहाँ दिया गया है जिसको फॉलो करके आप 100% चालक आदमी से बच सकते है।
1. चालाक व्यक्ति जब किसी काम को करने में फायदा ज्यादा और नुकसान कम होता है तो उस काम को करना चालाक इंसान काफी पसंद करता है।
2. चालाक व्यक्ति अक्सर बहुत समझदार होता है। आने वाले समय में उसके द्वारा किए गए कार्य का क्या नतीजा या नुकसान होगा वह पहले से भाप लेता है।
3. किसी भी काम को करने से पहले उसके फायदे और नुकसान को जानने की आदत चतुर इंसान की आदत होती है।
4. चालाक इंसान वही जो हर किसी काम में अपना फायदा और नुकसान दोनों अच्छे से देखे।
5. उसका मस्तिष्क हमेशा ही किसी न किसी सोच में लगा रहता है। किसी भी कार्य को शुरू से लेकर अंत तक का रोड मैप, उसके मन में बनने के बाद ही वह उस कार्य को शुरू करता है।
6. चालाक व्यक्ति की नजर बहुत पैनी होती है। छोटी से छोटी हरकत पर बहुत ध्यान देता है। कोई भी बदलाव उससे छिपाना मुश्किल होता है।
7. ऐसा व्यक्ति मृदु भाषी, चाटुकार और ओउटवारड होते हैं। उनका व्यवहार कई बार ऐसा होता है कि जीवनभर भी वह आपका इस्तेमाल करें तो भी आपको पता नहीं चलेगा।
8. चालाक व्यक्ति का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होगा। पर वृद्धावस्था में अपने जीवन में वह अकेलेपन के कारण सुखी नहीं रह पाते।
9. चालाक व्यक्ति अपने काम से काम रखता है और ज्यादा बातें किसी से नहीं करता है और ना किसी पर ज्यादा विश्वास करता है हमेशा अपनी मर्जी का काम करता है।
10. चालक आदमी का मस्तिष्क हमेशा ही किसी न किसी काम में या किसी ना किसी सोच में लगा रहता है।
11. एक बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है जो हर वक्त अपने लक्ष्य को पाने के लिए कार्य करता है और किसी भी बाधा को बिना घबराए पार करने की क्षमता रखता है।
12. चालाक शब्द को हम ज्यादातर नकारात्मक सोच से लेते हैं। अक्सर चालाक व्यक्ति अगर किसी दूसरे को कोई हानि ना पहुंचाएं तो ऐसे व्यक्तियों को समझदार कहा जाता है। इसलिए शुरू से सोच समझ कर, कार्य के लाभ या नुकसान को मध्य नजर रखते हुए उसे पूर्ण करना समझदारी है जबकि उस कार्य में अगर सिर्फ अपना ही फायदा हो और दूसरे का नुकसान तो उसे व्यक्ति को चालाक समझा जाता है।
इसे भी पढ़े - 6 महीने में खुदको कैसे बदले?