Type Here to Get Search Results !

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स - Sagar Research Center

Motivational Quotes in Hindi : - सफल होने के लिए, आपको प्रत्येक दिन को अपने लक्ष्यों को थोड़ा करीब लाने के लिए, अपने आपको कुछ वाक्य से या किसी सफल इंसान के द्वारा कहे वाक्य से खुद को प्रेरित करना परता है जिससे हमारा मन प्रेरित होता है और अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होता है। इस तरह हम कह सकते है की कुछ करने या प्राप्त करने की इच्छा या इच्छा को बढ़ावा देने में Motivational Quotes,Motivational Thoughts और Motivational Lines काफी हद तक सहयोग करती है।

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

कुछ हिंदी मोटिवेशनल कोट्स को हमने भी सहेजा है जिन्हें आप Instagram, Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स : - 

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करो,

किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं!


दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर हैं!


वक्त का काम तो गुजरना है,

अच्छा है तो शुक्र करो, बुरा है तो सब्र!


सिर्फ पढ़ाई ही आपको सफल नहीं बना सकती,

लगन, मेहनत और सही दिशा से चलने की क्षमता भी ज़रूरी है!


अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,

अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है!


इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!


मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,

क्योंकि जीतने का मजा तब हैं जब हारने का रिस्क हो!


गिरना अच्छा है, औकात का पता चलता है,

हाथ थामे रखने वाले कितने है, इस बात का पता चलता है!


जिंदगी में सिर्फ पढ़ाई ही ज्ञान नहीं,

तुम्हारे अनुभव भी तुम्हें सफल बनाते हैं!

जिंदगी एक बार मिलती है, बिल्कुल गलत है,

सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है!


जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,

वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं!


संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,

फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो!


एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,

हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है!


जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!


जिंदगी का सफर जितना मुश्किल होगा,

मंजिल उतनी ही हसीन होगी!


इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,

असफल तब होता है जब वो ये सोच ले कि अब वो जीत नहीं सकता!


इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले

किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा  है!


किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,

अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!


ना थके है पैर अभी ना हारी है हिम्मत,

हौसला है कुछ बड़ा करने का इसे अभी भी सफर जारी है!


सपनो को सफल बनाने के लिए बातो से नहीं,

रातो से लड़ना पड़ता है!


जब आप अपने सपनों की ओर बढ़ते हैं,

तो जिंदगी आपके साथ भी खड़ी होती है!

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,

जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!


जिंदगी किसी की आसान नहीं होती है,

इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है!


बस अपने मन को मजबूत रखिये ,

ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी!


इंसान नहीं उसका वक्त बोलता है और जब वक्त खराब हो तो,

इंसान भले कितना ही बोल ले उसकी कोई नही सुनता!


अगर जीवन में खुश रहना है,

तो तारीफ़ सुने और बेहतर होना है तो निंदा!


जिंदगी के सबसे बड़े रिश्ते हमारे,

सपनों और मेहनत से होते हैं!


जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,

और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!


बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए ,

क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है!


जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आएगा,

जब तुमसे जलने वाले खुद ही जलकर राख हो जाएंगे!

सक्सेस की सबसे खास बात है की,

वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!


भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,

क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो!


कभी कभी आपको गिराने वाले को यह पता नही होता,

की आपकी वज़ह से ही वह खड़ा है!


जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी,

जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!


सफलता के मैदान में वही विजयी होता है,

जिसके पास मेहनत रूपी ब्रह्मास्त्र होता है!


जब रास्तों पर चलते चलते

मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है!


छोटे रास्ते पर नहीं बल्कि हमेशा

सही रास्ते पर चलने का प्रयास करें!


काबिलियत इतनी बढ़ाओ,

की तुम्हे हराने के लिए कोशिश नही साजिश करनी पड़े!


जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है,

उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है!


हार मत मानना जो कर रहे हो करते रहो दिल से,

सफलता पाने के लिए कई बार असफलता का स्वाद चखना पड़ता है!


बुरे वक्त में जो आपसे जुदा न हो,

उसे गौर से देखो कही खुदा न हो!


महानता कभी ना गिरने में नहीं है,

बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है!


इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की,

आप कितने धीरे चलते हैं, ज़रूरी ये है की आप रुके नहीं!


सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,

और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है!

खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,

मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अंदर एक ज़माना है!


अगर आज के दौर में अपने मार्ग से भटक गए,

तो आने वाला कल तुम्हे जीने नहीं देगा!


जितना कठिन संघर्ष होगा,

जीत उतनी ही शानदार होगी!


वो मुश्किल दौर ही होता है जो इंसान को

मज़बूत बना देता है ताकी वो हीरे की तरह चमक सके!


अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,

आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता!


मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं,

पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमी भी जरूरी है!


धैर्य बनाकर रखें और मेहनत करते रहें,

आपका किस्सा नहीं एक दिन कहानी बनेगी!


ज्ञान आपके दिमाग की एक ऐसी दवा है,

जो आपको हर मुश्किल मे या परेशानी मे आपको अकेला नहीं छोड़ती!


पढ़ाई के समय आपने निश्चित लक्ष्य को याद रखें,

ताकि सफलता की दिशा में बिना भटके आगे बढ़ सकें!


मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,

पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!


समय और शिक्षा का सही उपयोग ही

व्यक्ति को सफल बनाता है!


जब लोगो की फितरत बदल सकती है,

तो किस्मत क्या चीज़ है!


अपने सपनों को पूरा करने के लिए

पढ़ाई के पंख चुनो!


अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,

तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है!

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,

हम वों सब कर सकते है जो हम सोच सकते है!


अच्छे लोग और अच्छी किताबें,

तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है!


जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं,

जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती!


रिश्ते चाहे कोई भी हो, हीरे की तरह होना चाहिए,

दिखने मे छोटा सा परंतु कीमती और अनमोल!


सफलता वही पाते हैं,

जो हारने का डर नहीं रखते!


जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं,

जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो!


कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो,

भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छिन लेती है!


यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तो

फिर यह संभव ही नहीं है की आपको ये दुनिया प्यारी ना लगे ।


जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,

जीवन में चमत्कार होने लगते है ।


कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है,

फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है ।

आपका का आने वाला कल कैसा होगा यह इस बात पर

निर्भर करता है कि आप आज अपने बारे में क्या सोचते है ।


दिल और दिमाग की लड़ाई में हमेशा दिल को जीतने दे

क्योंकि दिमाग जीतकर भी Confuse (भ्रमित) रहेगा ।


अपने डर से दूरी आपको खत्म कर देगी और नज़दीकियां उस डर को

ही खत्म कर देगी, फैसला आप का है कि आप किसे चुनते है ।


उत्साह (Enthusiasm), उर्जा (Energy) व् जोश (Passion)

किसी भी असंभव को संभव में बदल सकते है।


अपने आपके लिए आपको आशावादी होना चाहिए

इसके अलावा कुछ और होना खास मायने नहीं रखता।


तुमने इसे पहले क्या किया है इस पे कम सोचे और

अभी क्या कर सकते हो इसपे ज्यादा सोचें ।


मैं कल से नहीं डरता, क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है

और मैं आज को प्यार करता हूं।


एक सकारात्मक विचार एक बार में कभी स्थिर नहीं होता है

सकारात्मक विचार को स्थिर करने के लिए हमें उस विचार को दोहराकर स्थिर करना होता है।


विचार का सुन्दरता ही असली सुन्दरता है,

हमेशा अपने विचार सुन्दर बनाने पे ध्यान दें।

डरो कम, उम्मीद अधिक रखो; खाओ कम, चबाओ ज्यादा

कराहो कम, सांस ज्यादा लो; बोलो कम, सुनो ज्यादा

अधिक प्रेम करो और सभी चीजें तुम्हारी होंगी।


सकारात्मक संभावनाओं को देखो, हताशा की ऊर्जा की दिशा बदलो

और उसे सकारात्मक, प्रभावी व अजेय दृढ़ संकल्प में परिवर्तित कर दो।


उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,

घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए।


जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता,

वहीँ सही समय होता हैं, कुछ कर दिखने का।


गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है, मगर विनय

और विवेक साथ हो तो शिखर छू जाता है।


व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,

वह जो सोचता है वही बन जाता है।

इसे भी पढ़े - 500+ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई, और संदेश

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फोटो के साथ : -


Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स









Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स


Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स


Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स



Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Post a Comment

0 Comments