Type Here to Get Search Results !

Happy Chhat Puja Wishes in Hindi 2023: Status, Quetes, Shayari & More Images Download - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Happy Chhat Puja Wishes in Hindi 2023: Status, Quetes, Shayari & More Images Download - Sagar Research Center

छठ पूजा : - छठ पर्व,छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है।

हिंदू धर्म में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसे में छठ पूजा वर्ष का एकमात्र समय है जब डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। कई स्थानों पर छठ पूजा को प्रतिहार डाला छठ छठी और सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है।

छठ पर्व बिहार मे बड़े धुम धाम से मनाया जाता है। ये एक मात्र ही बिहार या पूरे भारत का ऐसा पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है और ये बिहार कि संस्कृति बन चुका हैं। यहा पर्व बिहार कि वैदिक आर्य संस्कृति कि एक छोटी सी झलक दिखाता हैं। ये पर्व मुख्यः रुप से ॠषियो द्वारा लिखी गई ऋग्वेद मे सूर्य पूजन, उषा पूजन और आर्य परंपरा के अनुसार बिहार मे यहा पर्व मनाया जाता हैं।

  • छठ पूजा पर्व क्यों मनाया जाता है?
पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार, छठ व्रत की शुरूआत द्रौपदी से मानी जाती है. द्रौपदी ने पांडवों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और उनके बेहतर जीवन के लिए छठी मईया का व्रत रखा था. उसके बाद पांडवों को उनका राजपाट वापस मिल गया था. महाभारत के मुताबिक, दानवीर कर्ण सूर्य के पुत्र थे और वो हमेशा सूर्य की पूजा करते थे

  • 2023 में छठ पूजा कब है?
Chhath Puja 2023: पंचांग के अनुसार कार्तिक छठ पूजा की शुरूआत 17 नंवबर 2023, शुक्रवार से होगी, सोमवार को कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठी तिथि से आरंभ होगा

  • छठ पूजा पर किस भगवान की पूजा की जाती है?
छठ पूजा भगवान सूर्य को समर्पित है। सूर्य प्रत्येक प्राणी को दिखाई देता है और पृथ्वी पर सभी प्राणियों के जीवन का आधार है। इस दिन सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है।

Happy Chhat Puja Best Wishes in Hindi : - 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार.

--- Happy Chhath Puja ---

-------------------------------------------------------------------

आया है भगवान सूर्य का रथ,

आज हे मनभावन सुनहरी छठ,

और मिले आपको सुख संपति अपार,

छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार!

--- Happy Chhath Puja ---

-------------------------------------------------------------------

छठ का है आज पावन दिन,

मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,

आज करो सूर्य देव की पूजा.

--- Happy Chhath Puja ---

-------------------------------------------------------------------

नदी किनारे आये जब सूरज की लाली ,

सब होते खड़े लिए हाथ में थाली ,

अर्ध्य देते सब सूर्य देव को ,

भोग लगाते सब छठी मइया को ,

छठ का त्योहार मुबारक हो सबको।

-------------------------------------------------------------------

छठ का आज हैं पावन त्यौहार

सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,

जल्दी से आओ अब करो न विचार,

छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद,

छठ पूजा की शुभकामनाएं 2023

-------------------------------------------------------------------

छठ का पूजा जो करता है,

सुकुन दिल को मिलता है ,

सुबह सुबह जो जाते घाट पे ,

हर्ष भी उल्लास देखने को मिलता है ,

कितने भक्त हैं छठी मईया के ,

देख के मन खुश हो जाता है।

--- छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ---

-------------------------------------------------------------------

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,

छठ पूजा 2023 को हम सब करें वेलकम.

--- Happy Chhath Puja ---

-------------------------------------------------------------------

छठ का आज है पावन त्यौहार,

सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,

जल्दी से आओ अब करो न विचार,

छठ पूजा का खाना तुम प्रसाद.

हैप्पी छठ पूजा

-------------------------------------------------------------------

साथ घोड़ो के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,

किरणों से भरे आपका घर संसार,

छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार.

हैप्पी छठ पूजा

-------------------------------------------------------------------

पूरे एक साल के बाद,

छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इसे धूमधाम से मनाया है.

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

-------------------------------------------------------------------

खुशियों का त्यौहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूँ ही बनी रहे हमारी शान.

हैप्पी छठ पूजा

-------------------------------------------------------------------

छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएँ,

तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएँ.

जय हो छठी मैया की

हैप्पी छठ पूजा

-------------------------------------------------------------------

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

Happy Chhath Puja 2023

-------------------------------------------------------------------

छठ का त्योहार आया है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया है,
धन-धान्य से भरा रहे खेत खलिहान,
सूर्य के प्रकाश से सब जगमगाया है.
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

-------------------------------------------------------------------

    आपकी आंखों में सजे हैं 

  जो भी सपने और दिल में छुपी हैं 

जो भी अभिलाषाएं, यह छठ पूजा उन्हें 

  सच कर जाएं, आपके लिए यही हैं

हमारी शुभकामनाएं शुभ छठ पूजा 2023

-------------------------------------------------------------------

  छठ पूजा आए बनके उजाले

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

    हैप्‍पी छठ पूजा 2023

-------------------------------------------------------------------

   छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार!

    शुभ छठ पूजा 2023

-------------------------------------------------------------------

सुनहरे रथ पर होकर सवार,

सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,

छठ पर्व की शुभकामनाएं,

 मेरी ओर से करें स्वीकार!

-------------------------------------------------------------------

खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूँ ही बनी रहे हमारी शान,

छठ पूजा 2023 की शुभकामनाएँ

-------------------------------------------------------------------

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों

कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा

छठ पूजा की बहुत बधाई हो

-------------------------------------------------------------------

बह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है

पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,

छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।

-------------------------------------------------------------------

कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,

खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।

सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत

सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।

-------------------------------------------------------------------

कोई दुःख न हो

कोई ग़म न हो

कोई आंख भी नम न हो

कोई दिल किसी का तोड़े न

कोई साथ किसी का छोड़े

बस प्यार का दरिया बैठा हो

काश छठपूजा ऐसा हो

-------------------------------------------------------------------

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments