Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs: जाने 12 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Daily Current Affairs in Hindi 2024 : - Current Affairs भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

जाने 12 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 12 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 


आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

Daily Current Affairs of 12 August 2024 : - 


Daily Current Affairs of 12 August 2024


➼ President Draupadi Murmu has been awarded  Timor Leste's highest civilian honour, the 'Grand Collar of the Order'.
  • राष्‍ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ को तिमोर लेस्‍ते के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ ऑर्डर’ से सम्मानित किया गया हैं।

➼ Prime Minister Narendra Modi will release 109 high-yielding crop varieties on August 11. 
  • प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 11 अगस्त को 109 उच्च उपज देने वाली फसलों की किस्में जारी करेंगे।

➼ The Central Government has appointed senior IAS officer ' TV Somanathan' as the new Cabinet Secretary for the next two years.
  • केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘टीवी सोमनाथन’ को अगले दो वर्ष के लिए नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है।

➼ The Disabled Persons Expeditionary Force of the Ministry of Defence has hoisted the largest national flag on the Uhuru Peak  of Africa's highest peak 'Mount Kilimanjaro'.
  • रक्षा मंत्रालय के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट किलिमंजारो’ के उहुरू शिखर पर सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।

National Disaster Management Institute celebrated  the first 'National Space Day 2024' by organizing a one-day National Workshop on Space Technology in Disaster Management.
  • राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्‍थान ने आपदा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर एक दिन की राष्‍ट्रीय कार्यशाला आयोजित करके पहला ‘राष्‍ट्रीय अतरिक्ष दिवस 2024’ मनाया है।

➼ Chief Justice of the Supreme Court of Bangladesh 'Obaidul Hasan' has resigned from his post. 
  • बांग्‍लादेश में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश ‘ओबैदुल हसन’ ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

➼ Three major petroleum projects will be constructed in  Nepal with the cooperation of India .
  • भारत के सहयोग से ‘नेपाल’ में तीन प्रमुख पेट्रोलियम परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा।

➼ Former YouTube CEO 'Susan Wojcicki' has passed away at the age of 56.
  • यूट्यूब की पूर्व सीईओ ‘सुसान वोज्स्की’ (Susan Wojcicki) का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Veteran Congress leader and former External Affairs Minister 'Natwar Singh' has passed away at the age of 93.
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री ‘नटवर सिंह’ का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Indian Air Force contingent returned to India on 10 August 24 after successful participation in 'Exercise Udara Shakti 2024' in Malaysia.
  • भारतीय वायुसेना की टुकड़ी मलेशिया में ‘अभ्यास उदार शक्ति 2024’ में सफल भागीदारी के बाद 10 अगस्त 24 को भारत लौट आई हैं।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC 💗


WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments