Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 20 October 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए बेहद जरुरी साबित होगा

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

जय हिन्द दोस्तों अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 20 October 2024 in Hindi लाए है जो आगामी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक और उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 20 October 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए बेहद जरुरी साबित होगा

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
Top करेंट अफेयर्स 20 अक्टूबर 2024 
Current Affairs in Hindi: 20 October 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए बेहद जरुरी साबित होगा

हर वर्ष 19 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल चिकित्सा हड्डी और जोड़ दिवस’ मनाया जाता है।


प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ‘16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’(BRICS Summit 2024) में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे।


कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय रबी कृषि सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन करेंगे।


नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने 18 अक्टूबर को मंत्रालय परिसर में ‘एविएशन पार्क’ का अनावरण किया है। इस पार्क में विमानों के मॉडल का एक सुरम्‍य दृश्‍य प्रस्‍तुत है।


‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (TRAI) ने प्रसारणकर्ताओं के लिए नियामक प्रारूप पर परामर्श पत्र जारी किया है।


केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मेधावी छात्रों के ‘राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल’ की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।


संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश में लगभग चार करोड़ 17 लाख लोग बेहद गरीबी में जी रहे हैं और इनमें से साढे छह प्रतिशत लोग बदहाल स्थिति में हैं।


केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ‘मुबारक गुल’ (Mubarak Gul) को नई विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

‘डेनमार्क ओपन बैडमिंटन’ में महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में ‘पीवी सिंधु’ को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्‍का तुनजुंग ने 21-13, 16-21, 21-9 से हराया है।


केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में कला प्रदर्शनी ‘साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया है।


‘निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग’, स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर, 2024 तक ‘विशेष अभियान 4.0’ चला रहा है।

Today Current Affairs Quiz in Hindi : -

Current Affairs in Hindi: 20 October 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी परीक्षाओ के लिए बेहद जरुरी साबित होगा

भारत, दक्षिण कोरिया बॉन्ड 2025 में FTSE रसेल सूचकांक में शामिल हो जाएंगे

  • भारत के सॉवरेन बॉन्ड को सितंबर 2025 में फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज इमर्जिंग मार्केट्स गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स (EMGBI) में शामिल किया जाएगा, जिससे संभावित रूप से अरबों डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित होगा।
  • दक्षिण कोरिया के सरकारी बॉन्ड नवंबर 2025 में 2.22% बाजार-भारित आवंटन के साथ FTSE वर्ल्ड गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स (WGBI) में शामिल हो जाएंगे।

भारत ने पापुआ न्यू गिनी को हेमोडायलिसिस मशीनें भेजीं

  • भारत ने 2023 FIPIC III शिखर सम्मेलन के वादे को पूरा करते हुए पापुआ न्यू गिनी को पोर्टेबल RO इकाइयों के साथ 12 हेमोडायलिसिस मशीनें भेजीं।
  • दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में स्थित पापुआ न्यू गिनी, न्यू गिनी के पूर्वी आधे हिस्से और उसके अपतटीय द्वीपों को शामिल करता है।
  • महाद्वीप : ओशिनिया
  • राजधानी : पोर्ट मोरेस्बी
  • मुद्रा : पापुआ न्यू गिनी किना
  • प्रधानमंत्री : जेम्स मारपे

हमास और हिजबुल्लाह नेताओं की सूची जिन्हें इजराइल द्वारा मार दिया गया है

  • इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से इजराइल ने हमास और हिजबुल्लाह के कई नेताओं को मार गिराया है।
  • याह्या सिनवार: गाजा में इजराइली सेना द्वारा मारा गया। सिनवार हमास का एक वरिष्ठ नेता था।
  • हसन नसरल्लाह : हिजबुल्लाह के नेता की एक हमले में मौत हो गई।
  • फतह शरीफ : लेबनान में हमास का वरिष्ठ नेता ।
  • अली कराकी : हिजबुल्लाह का एक शीर्ष कमांडर
  • तालिब अब्दुल्ला (हिजबुल्लाह): वरिष्ठ फील्ड कमांडर

UAE ने भारतीयों के लिए नई वीज़ा ऑन अराइवल नीति की शुरू

  • साधारण पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिक, साथ ही स्थायी निवासी या ग्रीन कार्ड रखने वाले या US, UK या EU से वैध वीजा रखने वाले लोग इसके लिए पात्र हैं।

वीजा विकल्प :

  • 14-दिवसीय आगमन पर वीजा, जिसे 14 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
  • 60-दिवसीय आगमन पर वीजा, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • फरवरी में, दुबई ने व्यापार और पर्यटन संबंधों को बढ़ाने के लिए भारतीयों के लिए पाँच वर्ष का बहु-प्रवेश वीजा शुरू किया।

जम्मू और कश्मीर मंत्रिमंडल ने राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया

  • अपनी पहली कैबिनेट बैठक में, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया गया।
  • हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 42 सीटें जीतने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा तैयार किए गए इस प्रस्ताव को अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
  • मुख्यमंत्री : उमर अब्दुल्ला
  • उपमुख्यमंत्री : सुरिंदर चौधरी
20 अक्टूबर 2024 करेंट अफेयर्स

Q. वर्तमान में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े भारतीय दूरसंचार क्षेत्र का देश की GDP में लगभग कितना प्रतिशत योगदान है?

A. 2. 5%
B. 5. 0%
C. 6.5%
D. 8. 0 %


Q. हाल ही में सरकार ने “समर्थ” योजना (वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना) को कब तक बढ़ा दिया है?

A. वर्ष 2026
B. वर्ष 2027
C. वर्ष 2028
D. वर्ष 2029


Q. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 7वां सत्र 3– 6 नवंबर तक कहां आयोजित किया जाएगा?

A. पेरिस
B. लंदन
C. नई दिल्ली
D. इस्लामाबाद


Q. हाल ही किस राज्य ने ‘मईयां सम्‍मान योजना’ की राशि को 1000 बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है?

A. छत्तीसगढ़
B. झारखंड
C. महाराष्ट्र 
D. उत्तर प्रदेश


Q. हाल ही में किस बैंक ने वित्तीय सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से सिंगापुर में अपनी पहली शाखा खोली है?

A. आरबीआई बैंक
B. एक्सिस बैंक
C. आईसीआईसीआई बैंक
D. एचडीएफसी बैंक


Q. हाल ही में तटरक्षक बल ने ____ तट पर 'सागर कवच' अभ्यास किया है।

A. महाराष्ट्र और गोवा
B. कर्नाटक और केरल
C. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
D. पश्चिम बंगाल और ओडिशा


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए छह नीतियां जारी की है?

A. बिहार 
B. आंध्र प्रदेश
C. छत्तीसगढ़ 
D. राजस्थान


Q. हाल ही में किस राज्य में 'मेरा होउ चोंगबा महोत्सव' मनाया गया है?

A. मणिपुर
B. नागालैंड 
C. असम 
D. मिजोरम 


Q. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का _ वार्षिक उत्‍सव नई दिल्‍ली में आयोजित हुआ है।

A. 18वां
B. 19वां
C.20वां
D. 21वां


Q. प्रतिवर्ष किस तारीख को 'विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस' मनाया जाता है?

A.18 अक्टूबर
B.19 अक्टूबर
C. 20 अक्टूबर
D. 21 अक्टूबर


Q. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है?

A. पांच
B. सात 
C. दस
D. बारह 


Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए 22-23 अक्टूबर को किस देश का दौरा करेंगे?

A. अमेरिका
B. रूस
C. चीन 
D. जापान


Q. नवाचार के लिए प्रसिद्ध “iDEX योजना पहल” किस मंत्रालय से संबधित है?

A. गृह मंत्रालय
B. रक्षा मंत्रालय
C. सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय
D. ग्रामीण विकास मंत्रालय


Q. हाल ही में भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को 120 दिन से घटाकर कितना दिन कर दिया है?

A. 90 दिन
B. 80 दिन
C. 60 दिन
D. 30 दिन


Q. वर्तमान में कौन–सा देश 56.29 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के आयात के साथ भारत का शीर्ष आयात स्रोत बन गया है?

A. चीन
B. रूस
C. अमेरिका
D. बांग्लादेश

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments