जय हिन्द दोस्तों अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 24 December 2024 in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
इसे भी देखे - देखे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Today’s Current Affairs in Hindi | 24 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
ज़ोई सल्डाना को नवोन्मेष हेतु डेरेक मैल्कम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
- ज़ोई सल्डाना को 2 फरवरी, 2025 को 45वें लंदन क्रिटिक्स सर्किल फ़िल्म अवार्ड्स में इनोवेशन हेतु डेरेक मैल्कम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
- यह पुरस्कार दिवंगत आलोचक डेरेक मैल्कम की स्मृति में दिया जाता है और सिनेमा में रचनात्मकता का उत्सव मनाता है।
- ब्रिटेन के सबसे पुराने आलोचकों के समूह द्वारा आयोजित इस पुरस्कार में 200 से अधिक मतदान सदस्य शामिल होते हैं।
राष्ट्रीय किसान दिवस 2024 : 23 दिसंबर
- राष्ट्रीय किसान दिवस भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में मनाया जाता है।
- थीम: “एक समृद्ध राष्ट्र हेतु ‘अन्नदाताओं’ को सशक्त बनाना।”
- वित्त वर्ष 2023-24 में भारत के GVA में कृषि का योगदान 17.7% है।
- भारत की लगभग 50% आबादी कृषि में संलग्न है, और इसके 328.7 मिलियन हेक्टेयर में से 54.8% को कृषि भूमि के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
- भारत ने 155.4% (2021-22) की फसल गहनता हासिल की।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अभिजीत मजूमदार को CFO नियुक्त किया
- 20 नवंबर से निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत अभिजीत मजूमदार को ऑयल इंडिया लिमिटेड का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित सदस्य मजूमदार कार्यकारी निदेशक (वित्त और लेखा) रूपम बरुआ का स्थान लेंगे।
- वर्ष 1959 में स्थापित ऑयल इंडिया लिमिटेड एक महारत्न PSU है।
- अध्यक्ष और MD: रंजीत रथ।
पूर्वावलोकन: नौसेना नागरिकों का वर्ष – 2024
- भारतीय नौसेना ने 30 दिसंबर, 2024 को उनके योगदान का सम्मान करने के लिए 2024 को ‘नौसेना नागरिकों का वर्ष’ घोषित किया।
- इन पहलों में नागरिकों के लिए बीमा की व्यवस्था, CGHS सेवाओं का विस्तार, नागरिक चार्टर, और मानव संसाधन संवर्द्धन के तहत e-HRMS 2.0 का लॉन्च जैसे कल्याणकारी उपाय शामिल थे।
- डिजिटल आधुनिकीकरण और प्रशासनिक सुधारों ने दक्षता, सुरक्षा और कल्याण पर बल दिया।
भारतीय नौसेना को स्वदेशी युद्धपोत – INS नीलगिरि और INS सूरत प्राप्त हुए
- स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए दो युद्धपोत – स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर सूरत (यार्ड 12707) और स्टील्थ फ्रिगेट नीलगिरी (यार्ड 12651) – भारतीय नौसेना को सौंपे गए।
- सूरत प्रोजेक्ट 15B का चौथा डिस्ट्रॉयर है, जो भारत का पहला Al इनेबल्ड युद्धपोत है।
- नीलगिरी, सात P17A फ्रिगेट में से पहला है, जो शिवालिक क्लास पर आधारित है, जिसे वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और MDL, मुंबई और GRSE, कोलकाता द्वारा निर्मित किया गया है।
चेन्नई में जन्मे श्रीराम कृष्णन को ट्रम्प की AI नीति का सलाहकार बनाया गया है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेन्नई में जन्मे श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में AI के लिए वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है।
- कृष्णन AI में अमेरिकी नेतृत्व को बनाए रखने और सरकार-व्यापी AI नीतियों का समन्वय करने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।
- माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व इंजीनियर, वे विंडोज एज़्योर की संस्थापक टीम का हिस्सा थे।
इसे भी देखे - BPSC परीक्षा क्या है? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Today Current Affairs in Hindi MCQ
Q. राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वरिष्ठ व्हाइट हाउस नीति सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) सुंदर पिचाई
b) श्रीराम कृष्णन
c) सत्य नडेला
d) विनोद खोसला
उत्तर: b) श्रीराम कृष्णन
- राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर वरिष्ठ व्हाइट हाउस नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।
Q. 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां आयोजित किए जाएंगे?
a) पाकिस्तान
b) भारत
c) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
d) इंग्लैंड
उत्तर: c) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना है।
Q. दिसंबर 2024 में आइसलैंड का सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन बना?
a) कैट्रीन जैकब्सडॉटिर
b) सिगमंडुर डेविड गुनलॉग्सन
c) क्रिस्टरुन फ्रॉस्टाडॉटिर
d) बियार्नी बेनेडिक्टसन
उत्तर: c) क्रिस्टरुन फ्रॉस्टाडॉटिर
- आइसलैंड की नई सरकार, जिसका नेतृत्व सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस (SDA) की प्रधानमंत्री क्रिस्टरुन फ्रॉस्टाडॉटिर कर रही हैं, ने 21 दिसंबर 2024 को कार्यभार संभाला। फ्रॉस्टाडॉटिर, 1988 में जन्मी, आइसलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।
Q. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
a) 1 दिसंबर
b) 24 दिसंबर
c) 1 जनवरी
d) 2 अक्टूबर
उत्तर: b) 24 दिसंबर
Q. 2024 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अरुण कुमार मिश्रा
b) प्रियांक कनूंगो
c) वी. रामासुब्रमणियन
d) बिद्युत रंजन सारंगी
उत्तर: c) वी. रामासुब्रमणियन
- सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश वी. रामासुब्रमणियन को 23 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसे भी पढ़े - GK Questions in Hindi: कौन सा जानवर पानी पीने के बाद मर जाता है? दिमाग को बूस्ट देंगे ये 10+ जेनरल नॉलेज के सवाल
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️