अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
इसे भी देखे - UPSC Exam के लिए भूगोल से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर
Recently, the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship has launched 'AI Careers for Women' in collaboration with Microsoft.
- हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर 'महिलाओं के लिए एआई करियर' शुरू किया है।
Recently Punjab state government has launched a Rs. 500 crore scheme to curb stubble burning.
- हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है।
Recently, the international steel event India Steel-2025 was organized in Mumbai.
- हाल ही में मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय स्टील कार्यक्रम इंडिया स्टील-2025 का आयोजन हुआ है।
Recently Union Minister Sarbananda Sonowal has inaugurated the operation of India's largest cruise terminal in Mumbai.
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में भारत के सबसे बड़े क्रूज़ टर्मिनल का परिचालन शुरू किया है।
Recently, the Income Tax Department has made 1% TCS mandatory on the sale of luxury goods worth more than Rs 10 lakh.
- हाल ही में आयकर विभाग ने 10 लाख से ज़्यादा कीमत वाले लग्जरी सामानों की बिक्री पर 1% TCS अनिवार्य कर दिया है।
'English Language Day' is celebrated every year on 23 April.
- प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को 'अंग्रेजी भाषा दिवस' मनाया जाता है।
Recently, for the first time, a human-like robot has participated in China's half-marathon.
- हाल ही में चीन के हाफ-मैराथन में पहली बार मानवरूपी रोबोट शामिल हुआ है।
Recently, Telangana has partnered with Japanese companies to set up an 'Eco Town' in Hyderabad.
- हाल ही में तेलंगाना ने हैदराबाद में 'इको टाउन' स्थापित करने के लिए जापानी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
'National Panchayati Raj Day' is celebrated on 24 April.
- 24 अप्रैल को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' मनाया जाता है।
Recently the Ministry of Health has started 'Fire Safety Week'.
- हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'अग्नि सुरक्षा सप्ताह' की शुरुआत की है।
Recently the Tripura State Government has inaugurated 'Garia and Borsho Boron Festival' 2025.
- हाल ही में त्रिपुरा राज्य सरकार ने 'गरिया और बोरशो बोरोन उत्सव' 2025 का उद्धाटन किया है।
In April 2025, Justice Dinesh Maheshwari has been appointed as the Chairman of the 23rd Law Commission of India.
- अप्रैल 2025 में, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी को भारत के 23वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Recently 'Pink E-Rickshaw' scheme has been launched by the Maharashtra State Government.
- हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 'पिंक ई-रिक्शा' योजना शुरू की गई है।
इसे भी देखे – New Aadhar Card Kaise Banaye: जाने 2025 में नया आधार कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, स्टेप by स्टेप
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️