जय हिन्द साथियों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग Bihar Board Class 10 Physics Model Paper 2026: Chapter 1 के महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर का जानकारी प्राप्त करेंगे। जो आपके लिए काफी उपयोगी होगा। वैसे आप सभी को जानकारी होगा ही हरेक साल बिहार बोर्ड 10वी की परीक्षा करवाती है जिसमे सभी तरह के प्रश्न शामिल होते है।
Bihar Board Class 10 Physics Model Paper 2026 Chapter 1 में दिए गए हरेक प्रश्न परीक्षा को देखते हुए दिए गए है ताकि ये सभी प्रश्न आपके परीक्षा में आ सके और आपका परीक्षा शानदार तरीके से सफल हो सके।
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
1. लेंस के क्षमता का S.I मात्रक होता है
(a) डाइऑप्टर
(b) ऐंग्स्ट्रम
(c) ल्यूमेन
(d) लक्स
Ans - (a) डाइऑप्टर
2. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है
(a) प्रकाश स्रोत
(b) किरण पुंज
(c) किरण पुंज
(d) प्रकीर्णन
Ans - (b) किरण पुंज
3. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans - (b) 2
4. अवतल लेंस का आवर्धन (n) बराबर होता है
(a) u/v
(b) uv
(c) u + v
(d) v/u
Ans - (d) v/u
5. अवतल दर्पण है
(a) अभिसारी
(b) अपसारी
(c) अभिसारी तथा अपसारी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) अभिसारी
6. एक उत्तल लेंस होता है।
(a) सभी जगह समान मोटाई का
(b) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(c) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (c) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
7. निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
Ans - (c) अवतल दर्पण
8. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है
(a) r = 2f
(b) f = 2/r
(c) f = r
(d) r = r/2
Ans - (a) r = 2f
9. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंब सीधा एवं छोटा होता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) उत्तल दर्पण
10. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?
(a) लेंस के मुख्य फोकस पर
(b) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(c) अनंत पर
(d) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Ans - (b) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
11. निम्न में से कौन – सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(a) जल
(b) काँच
(c) प्लास्टिक
(d) मिट्टी
Ans - (d) मिट्टी
12. गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं
(a) अक्ष
(b) फोकसान्तर
(c) वक्रता – त्रिज्या
(d) वक्रता – व्यास
Ans - (b) फोकसान्तर
13. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(a) -1D
(b) 1D
(c) 2D
(d) 1.5D
Ans - (b) 1D
14. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल लेंस
(d) उत्तल लेंस
Ans - (d) उत्तल लेंस
15. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है । दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं
(a) दोनों अवतल
(b) दोनों उत्तल
(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(d) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
Ans - (a) दोनों अवतल
16. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है
(a) अवतल दर्पण से
(b) समतल दर्पण से
(c) उत्तल दर्पण से
(d) सब प्रकार के दर्पण से
Ans - (a) अवतल दर्पण से
17. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) समतल दर्पण द्वारा
(b) अवतल दर्पण द्वारा
(c) उत्तल दर्पण द्वारा
(d) इन सभी दर्पणों द्वारा
Ans - (b) अवतल दर्पण द्वारा
18. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है तो उस लेंस की फोकस दूरी है
(a) + 10 cm
(b) – 10 cm
(c) + 100 cm
(d) 100 cm
Ans - (c) + 100 cm
19. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है जब वस्तु स्थित होती है
(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
(b) फोकस तथा वक्रता – केन्द्र के बीच
(c) वक्रता – केन्द्र पर ही
(d) वक्रता – केन्द्र से परे
Ans - (a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
20. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans - (b) 2
21. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) इनमें से सभी
Ans - (b) उत्तल दर्पण
22. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं
(a) आपतन कोण
(b) परावर्तन कोण
(c) निर्गत कोण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (c) निर्गत कोण
23. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है
(a) sin i / sin r
(b) sin i
(c) sin i x sin
(d) sin i + sin r
Ans - (a) sin i / sin r
24. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) उत्तल दर्पण
25. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा
(a) सीधा होता है।
(b) उलटा होता है।
(c) तिरछा होता है।
(d) औंधा होता है।
Ans - (a) सीधा होता है।
26. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) उपर्युक्त तीनों
Ans - (b) अवतल दर्पण
27. एक उत्तल लेंस से 30 सेमी की दूरी पर एक बिंब रखी गई है। लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है । लेंस की फोकस दूरी
(a) 30 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 10 सेमी
Ans - (c) 15 सेमी
28. एक गोलीय दर्पण से 5 से.मी. की दूरी पर रखे बिंब का प्रतिबिंब दर्पण से 30 सेमी की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस ओर बिंब है, तो आवर्धन है
(a) +5
(b) -6
(c) -30
(d) +6 V
Ans - (b) -6
29. वक्रता – त्रिज्या (R) एवं फोकस दूरी (f) में संबंध है
(a) f = R/2
(b) f = R
(c) R = f/2
(d) f = 2/R
Ans - (a) f = R/2
30. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है
(a) अवतल दर्पण का
(b) उत्तल दर्पण का
(c) समतल दर्पण का
(d) उत्तल तथा अवतल दर्पण
Ans - (a) अवतल दर्पण का
31. गोलीय दर्पण का परावर्त्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है
(a) अन्दर की ओर
(b) बाहर की ओर
(c) अन्दर या बाहर की ओर
(d) इनमें कोई नहीं
Ans - (c) अन्दर या बाहर की ओर
32. सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है ।
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण
Ans - (b) अवतल दर्पण
33. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?
(a) वास्तविक और उल्टा
(b) वास्तविक और सीधा
(c) आभासी और सीधा
(d) आभासी और उल्टा
Ans - (a) वास्तविक और उल्टा
34. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी. है । उसकी वक्रता – त्रिज्या होगी
(a) 28 सेमी.
(b) 20 सेमी.
(c) 6 सेमी.
(d) 12 सेमी.
Ans - (b) 20 सेमी.
35. लेंस की क्षमता होती है
(a) फोकस दूरी की दुगनी
(b) फोकसदूरी के बराबर
(c) फोकस दूरी की व्युत्क्रम
(d) फोकस दूरी की तिगुनी
Ans - (c) फोकस दूरी की व्युत्क्रम
36. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है
(a) मुख्य फोकस
(b) वक्रता त्रिज्या
(c) प्रधान अक्ष
(d) गोलीय दर्पण का द्वारक
Ans - (d) गोलीय दर्पण का द्वारक
37. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है। लेंस की क्षमता होगी
(a) +0.5 डाइऑप्टर
(b) -0.5 डाइऑप्टर
(c) +5 डाइऑप्टर
(d) -5 डाइऑप्टर
Ans - (c) +5 डाइऑप्टर
38. प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केन्द्र होते हैं क्योंकि
(a) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं ।
(b) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है ।
(c) लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं ।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
Ans - (a) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं ।
39. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है
(a) बराबर और सीधा
(b) वास्तविक और उलटा
(c) वास्तविक और सीधा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) वास्तविक और उलटा
40. उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब
(a) फोकस पर रहता है ।
(b) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है ।
(c) अनंत पर रहता है ।
(d) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है ।
Ans - (b) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है ।
41. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा
(a) अधिक होती है
(b) कम होती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) कम होती है
42. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?
(a) +8 cm
(b) -8cm
(c) +16 cm
(d) -16 cm
Ans - (c) +16 cm
43. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब की दूरी ली जाती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) ऋणात्मक
44. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है
(a) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
(b) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
(c) A & B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (c) A & B दोनों
45. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं
(a) गोलीय दर्पण
(b) त्रिज्या
(c) गोलीय लेंस
(d) समतल दर्पण
Ans - (c) गोलीय लेंस
46. रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं ?
(a) अवतल दर्पण का
(b) उत्तल दर्पण का
(c) अवतल लेंस का
(d) उत्तल लेंस का
Ans - (a) अवतल दर्पण का
47. उत्तल लेंस में जब बिंब और 2 के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है
(a) बड़ा और वास्तविक
(b) छोटा और वास्तविक
(c) छोटा और काल्पनिक
(d) बड़ा और काल्पनिक
Ans - (a) बड़ा और वास्तविक
48. एक गोलीय दर्पण की वक्रता – त्रिज्या 28 सेमी है। इसकी फोकस दूरी
(a) 10 सेमी.
(b) 40 सेमी.
(c) 14 सेमी.
(d) 2.0 सेमी.
Ans - (c) 14 सेमी.
49. 10 सेमी. फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी. की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा
(a) दर्पण के वक्रता – केन्द्र पर
(b) दर्पण के फोकस पर
(c) दर्पण के पीछे
(d) दर्पण और फोकस के बीच
Ans - (a) दर्पण के वक्रता – केन्द्र पर
50. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ।
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
Ans - (b) उत्तल लेंस
51. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं
(a) वक्रता केन्द्र
(b) प्रकाशिक केन्द्र
(c) द्वारक केन्द्र
(d) अक्ष केन्द्र
Ans - (b) प्रकाशिक केन्द्र
52. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता
(a) मध्य
(b) ध्रुव
(c) गोलार्द्ध
(d) अक्ष
Ans - (b) ध्रुव
53. अवतल लेंस की क्षमता होती है
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) A & B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) ऋणात्मक
54. लेंस के कितने वक्रता केन्द्र होते हैं
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) दो या तीन
Ans - (a) दो
55. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 20 cm है। एक वस्तु दर्पण के ध्रुव से 30 cm की दूरी पर रखी गई है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा
(a) दर्पण से 60 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर
(b) दर्पण से 50 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर
(c) दर्पण से 60 cm की दूरी पर दर्पण की ओर
(d) दर्पण से 50 cm की दूरी पर दर्पण की ओर
Ans - (a) दर्पण से 60 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर
56. उत्तल लेंस की क्षमता होती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) A & B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) धनात्मक
57. टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपों (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें सभी
Ans - (a) अवतल दर्पण
58. प्रकाश गमन करता है
(a) सीधी रेखा में
(b) तिरछी रेखा में
(c) टेढ़ी – मेढ़ी रेखा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) सीधी रेखा में
59. वह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ वक्रित हो कहलाता है
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से सभी
Ans - (a) अवतल दर्पण
60. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो कहलाता है
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (c) उत्तल दर्पण
61. दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदर्शी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोलीय हो कहलाता है
(a) लेंस
(b) दर्पण
(c) वक्रता
(d) NOT
Ans - (a) लेंस
62. उत्तल लेंस को कहते हैं।
(a) अभिसारी लेंस
(b) द्वि – उत्तल लेंस
(c) अपसारी लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) अभिसारी लेंस
63. जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है
(a) किरण आरेख
(b) किरण पुंज
(c) दीप्तिमान वस्तु
(d) इनमें से सभी
Ans - (a) किरण आरेख
64. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
(a) m
(b) cm
(c) mm
(d) मात्रकविहीन
Ans - (d) मात्रकविहीन
65. लेंस में कितने फोकस होते हैं
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) दो या तीन
Ans - (a) दो
66. किसी अवतल दर्पण के सामने 30 cm की दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे 40 cm पर बनता है तो दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी ?
(a) 130 cm
(b) 120 cm
(c) 125 cm
(d) 122 cm
Ans - (b) 120 cm
67. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल – अवतल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) उत्तल लेंस
68. एक गोलीय दर्पण की वक्रता – त्रिज्या 20 cm है तो इसकी फोकस दूरी कितनी होगी ?
(a) 10 cm
(b) 20 cm
(c) 25 cm
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) 10 cm
69. जब किसी लेंस पर समान्तर किरणें आपतित होती है तो क्या होता है ?
(a) कागज सुलगने लगता है
(b) धुआँ उत्पन्न होने लगता
(c) A & B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (c) A & B दोनों
70. गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्रता त्रिज्या से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते है
(a) वक्रता केन्द्र
(b) मुख्य ध्रुव
(c) मुख्य अक्ष
(d) वक्रता त्रिज्या
Ans - (c) मुख्य अक्ष
