सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 18 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
Current Affairs in Hindi: 18 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रवीण वशिष्ठ को केन्द्रीय सतर्कता आयोग में नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया।
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा हरित अमोनिया संयंत्र काकीनाडा, आंध्र प्रदेश में विकसित किया जा रहा है।
कबड्डी चैंपियंस लीग 2026 के पहले सत्र की मेजबानी हरियाणा की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।
केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पहल की 10वीं वर्षगांठ 16 जनवरी 2026 को मनाई।
Tourism and Soft Power Diplomacy: Reflections of India’s G20 Presidency पुस्तक की लेखिका डॉ. ऐश्वर्या सिंह रायकवार हैं।
मारिया कोरीना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक डोनाल्ड ट्रम्प को भेंट किया।
भारत ने श्रीलंका के कांकेसंथुराई बंदरगाह के नवीनीकरण के लिए 60 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की।
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल को मार्शल लॉ मामले में 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा से गुवाहाटी रूट पर भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
प्रसिद्ध राजारानी संगीत महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर, ओडिशा में किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले बागुरुम्बा दोहो 2026 कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा हाट 2026 का आयोजन दिल्ली हाट, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
छठी आसियान-भारत डिजिटल मंत्रियों की बैठक का विषय Adaptive ASEAN: From Connectivity to Connected Intelligence था।
चैथम द्वीप समूह न्यूजीलैंड का हिस्सा है और यह उसका सबसे पूर्वी क्षेत्र है।
करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में: 18 January 2026
Q. हाल ही में किस संगठन ने 34 अफ्रीकी देशों में त्सेत्से मक्खियों (Tsetse flies) की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए एक एटलस प्रकाशित किया है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(B) खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
(C) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
(D) प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN)
Ans - (B) खाद्य और कृषि संगठन
Q. सेना दिवस भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में किस अधिकारी की नियुक्ति की स्मृति में मनाया जाता है?
(A) Sam Manekshaw
(B) K.S. Thimayya
(C) K.M. Cariappa
(D) Bipin Rawat
Ans - (C) K.M. Cariappa
Q. जनवरी 2026 में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राकेश अस्थाना
(B) प्रवीण वशिष्ठ
(C) राजीव गौबा
(D) अजीत डोभाल
Ans - (B) प्रवीण वशिष्ठ
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने लड़कियों की शिक्षा के लिए “निजुट मोइना योजना” शुरू की है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मिज़ोरम
Ans - (A) असम
Q. 14 जनवरी 2026 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक के रूप में किस अधिकारी को नियुक्त किया गया?
(A) प्रवीण कुमार
(B) राकेश अग्रवाल
(C) शत्रुजीत सिंह कपूर
(D) सदानंद वसंत दाते
Ans - (A) प्रवीण कुमार
Q. स्टार्टअप इंडिया, जो नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और निवेश-आधारित विकास को सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, आधिकारिक रूप से किस तारीख को शुरू किया गया था?
(A) 26 जनवरी 2015
(B) 16 जनवरी 2016
(C) अक्टूबर 2014
(D) 15 अगस्त 2017
Ans - (b)16 जनवरी 2016
Q. भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कौन-से दो यूरोपीय संघ (EU) नेता शामिल होंगे?
(A) Charles Michel and Josep Borrell
(B) António Luís Santos da Costa and Ursula von der Leyen
(C) Mario Draghi and Christine Lagarde
(D) Olaf Scholz and Roberta Metsola
Ans - (b) António Luís Santos da Costa and Ursula von der Leyen
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
