Q जाड़े की रातों में अत्यधिक ठंड पड़ने पर पानी की पाइप फट जाती है क्यों ?? आइये जानते है || Sagar Research Center
इसका ans आप comments करके बताओ।
--- चलिये दोस्ते इसका उत्तर मैं आपको बता देता हूं ।
दरअसल देखा जाता है कि किसी पाइप के अंदर से पानी का निकासी बहुत ही आसानी से होता है चाहे मौसम कैसा भी हो, लेकिन जैसे ही धीरे धीरे ठण्ड की मौसम आती है तो पाइप के अंदर पानी जमने लगता है जिससे पानी का आयतन बढ़ जाता है और पाइप फट जाता है।