Daily Current Affairs in Hindi 2024 : - Current Affairs भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।
- इसे भी पढिये - BPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए हिंदी में
सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 5 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
- इसे भी पढिये - UPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए हिंदी में
आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
Daily Current Affairs of 5 August 2024 : -
- 'US Coast Guard Day' is celebrated every year on 4 August .
👉 प्रतिवर्ष 04 अगस्त को ‘अमेरिकी तट रक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
- The '5th AITIGA Joint Committee' meeting to review ASEAN-India Trade in Goods Agreement was held in Jakarta.
👉 आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए ‘5वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति’ की बैठक जकार्ता में गईं।
- The National Centre for Good Governance has successfully concluded the 4th Capacity Building Programme for Sri Lankan Civil Servants in New Delhi on 03 August.
👉 ‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ ने 03 अगस्त को नई दिल्ली में श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए चौथे क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया है।
- The two day conference of Governors concluded on 3 August at 'Rashtrapati Bhavan'.
👉 राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 03 अगस्त को ‘राष्ट्रपति भवन’ में संपन्न हुआ है।
- 'Akashvani Music Festival' has started from 3rd August at Akashvani Complex, New Delhi.
👉 ‘आकाशवाणी संगीत समारोह’ 03 अगस्त से नई दिल्ली के आकाशवाणी परिसर में शुरू हुआ है।
- Dr. Grinson George has taken over as Director of ICAR-CMFRI.
👉 डॉ.ग्रिसन जॉर्ज ने ICAR-CMFRI के निदेशक का पदभार संभाला हैं।
- The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has imposed a fine of Rs 2 crore on 'HDFC Life' for violating rules.
👉 भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘HDFC लाइफ’ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
- Hollywood's legendary producer 'Daniel Selznick' has passed away at the age of 88.
👉 हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ‘डेनियल सेल्जनिक’(Daniel Selznick) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- National Organ & Tissue Transplant Organization (NOTTO) Organised 'Organ Donation Awareness Program' in New Delhi.
👉 राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने नई दिल्ली में ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
- The 'Special Lok Adalat' organized by the Supreme Court concluded on 03 August. This Lok Adalat was organized in New Delhi from 29 July to 3 August.
👉 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ‘विशेष लोक अदालत’ का 03 अगस्त को समापन हुआ है। यह लोक अदालत नई दिल्ली में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC 💗