Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs: जाने 11 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Daily Current Affairs in Hindi 2024 : - Current Affairs भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।
जाने 11 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए


सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 11 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।


Daily Current Affairs of 11 August 2024 : - 

Daily Current Affairs of 11 August 2024

➼ Every year, 'World Lion Day' (World Lion Day 2024) is celebrated  across the world on 10 August for the conservation of lions .

  • हर वर्ष शेरों के संरक्षण के लिए 10 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व सिंह दिवस’ मनाया जाता है।

➼ In Paris Olympics, Indian wrestler ' Aman Sehrawat' has won bronze medal in 57 kg freestyle wrestling.

  • पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान ‘अमन सेहरावत’ ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में काँस्य पदक जीता है

➼ India's first 24-hour grain ATM has been opened in  'Mancheswar', Odisha.

  • भारत का पहला चौबीसों घंटे चलने वाला अनाज एटीएम ओडिशा के ‘मंचेश्वर’ में खोला गया है।

➼ External Affairs Minister ' Dr. S. Jaishankar' has jointly inaugurated six community schemes with the Foreign Minister of Maldives. 

  • विदेश मंत्री ‘डॉ. एस. जयशंकर’ ने मालदीव के विदेश मंत्री के साथ संयुक्त रूप से छह सामुदायिक योजनाओं का उद्घाटन किया है।

➼ DRDO has developed  a 'bullet proof jacket' with the lightest front hard armour panel.

  • DRDO ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल से युक्त‘बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित की है।

➼ MoU has been signed between  ' All India Institute of Ayurveda' and ' Amity University' to promote Ayurveda research and education.

  • आयुर्वेद अनुसंधान एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान’ और ‘एमिटी विश्वविद्यालय’ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।

➼ To commemorate the 78th Independence Day of India, 'Akashvani Kohima' will organise a music festival on August 10 at the State Academy Hall.

  • भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘आकाशवाणी कोहिमा’ 10 अगस्त को राज्य अकादमी हॉल में एक संगीत उत्सव का आयोजन करेगा।

➼ Lok Sabha Speaker Om Birla has launched the  ' Prabodhan Programme' Organised for the newly elected MPs of the 18th Lok Sabha in the Parliament House complex in New Delhi.

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्‍ली के संसद भवन परिसर में 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों के लिए आयोजित ‘प्रबोधन कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है।

➼ The '28th Conference' of Central and State Statistical Organisations will be held on 12-13 August 2024 in New Delhi. 

  • केंद्रीय एवं राज्य सांख्यिकी संगठनों का ‘28वां सम्मेलन’12-13 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

➼ The Government of India has constituted a committee to monitor the current situation on the  ' India-Bangladesh Border' (IBB).

  • भारत सरकार ने ‘भारत-बांग्लादेश सीमा’ (IBB) पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है।

➼  Manu Bhaker and PR Sreejesh will be the Indian flag bearers at the closing ceremony of the Olympic Games.

  • ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक होंगे।
इसे भी पढिये - National Day: जानिए भारत के राष्ट्रीय दिवस और उनके प्रमुख दिन एवं तिथियां के बारे में - Sagar Research Center

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC 💗
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments