नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 14 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
14 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ National Hindi Day is celebrated every year on 14 September.
- राष्ट्रीय हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है।
➼ Every year on September 13, ' World Sepsis Day ' (World Sepsis Day 2024) is celebrated all over the world.
- हर वर्ष 13 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सेप्सिस दिवस’ मनाया जाता है।
➼ India on September 12 successfully test fired ' Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile' from the missile test range off Odisha coast.
- भारत ने 12 सितंबर को ओडिशा तट पर स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र से ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
➼ India won nine gold medals in Chennai on September 12, the second day of the 'South Asian Junior Athletics Championship' .
- ‘दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ के दूसरे दिन 12 सितंबर को भारत ने चेन्नई में नौ स्वर्ण पदक जीते हैं।
➼ IBM and Larsen & Toubro have signed MoU to jointly develop advanced processors in semiconductor technology.
- IBM और ‘लार्सन एंड टुब्रो’ ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में उन्नत प्रोसेसर का संयुक्त विकास करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ General Secretary of the Communist Party of India (Marxist ) , Sitaram Yechury, has passed away at the age of 72.
- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ‘सीताराम येचुरी’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The Odisha Government has decided not to conduct physical tests and provide 10 per cent reservation and three years age relaxation to former Agniveers in the uniformed services.
- ‘ओडिशा सरकार’ ने वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु में तीन वर्ष की छूट देने के साथ शारीरिक परीक्षण नहीं लेने का निर्णय लिया है।
➼ Union Minister ' Dr Jitendra Singh' will launch a dedicated online portal to monitor the progress of the special Swachh Bharat Abhiyan 4.0 on September 13.
- केंद्रीय मंत्री ‘डॉ. जितेन्द्र सिंह’ 13 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 की प्रगति की निगरानी करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
➼ A new unique card will be issued to all eligible senior citizens covered under 'Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana' .
- ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत आने वाले सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
➼ National Instructional Media Institute(NIMI) , under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, has launched a series of YouTube channels on September 12.
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत ‘राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान’ (NIMI) ने 12 सितंबर को यूट्यूब चैनलों की एक श्रृंखला शुरू की है।
➼ The US has decided to sell ' High Altitude Anti-Submarine System' – Sonobuoy to India.
- अमरीका ने भारत को ‘हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली’-सोनोबॉय बेचने का निर्णय लिया है।
Q. हाल ही में अथम के साथ 10 दिवसीय ओणम उत्सव कहां शुरू हुआ है
A हिमाचल प्रदेश
B केरल
C तमिलनाडु
D कर्नाटक
Ans B
Q. हाल ही में दूसरा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा
A टोक्यो
B दिल्ली
C लंदन
D काठमांडू
Ans B
दूसरा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन 11 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
इस सम्मेलन की थीम संघर्ष से बचाव और सतत विकास के लिए गंभीर चिंतन है
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा 2024 के आम सत्र को भारत की ओर से कौन संबोधित करेगी
A सौम्य शर्मा
B अश्विनी वैष्णव
C नरेंद्र मोदी
D एस जयशंकर
Ans D
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी साइबर सुरक्षा नीति 2.0 का अनावरण किया है
A तमिलनाडू
B केरल
C पक्षिम बंगाल
D असम
Ans A
तमिलनाडु सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए निंगल नालामा योजना शुरू की है
हुंडई और आईआईटी मद्रास तमिलनाडु में हाइड्रोजन इनोवेशन वाली स्थापित करेंगे
Q. हाल ही में किसने अमेरिकी ओपन पुरुष खिताब जीता है
A कार्लोस स्लिम
B टेलर फ्रिज
C जेनिक सिनर
D एडवॉर्ट
Ans C
Q. हाल ही में अरुण गोयल को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है
A क्रोएसिया
B यूगांडा
C चीन
D वियतनाम
Ans A
Q. हाल ही में किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए राज्य मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है
A अजय कुमार
B विनय गोयल
C विवेक ओबेरॉय
D राजनाथ सिंह
Ans B
नीरज चोपड़ा और आयुष्मान खुराना को FICCI यूथ आइकॉन नामित किया गया
आईएस भाटी को सीआईएसफ का DG नियुक्त किया गया
Q. हाल ही में अब्देलमदजिद तेब्बाने ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है
A फिजी
B इजराइल
C अल्जीरिया
D वियतनाम
Ans C
Q. हाल ही में भारत और अमेरिकी सेवा का संयुक्त अभ्यास युद्धभ्यास कहां शुरू हुआ है
A बीकानेर
B अजमेर
C जौधपुर
D अलवर
Ans A
इस युद्ध अभ्यास में भारत की दक्षिण पश्चिमी कमान और अमेरिका के कुल 1200 जवान हिस्सा लेंगे
दोनों देशों के जवान मिलकर 15 दिनों तक कई युद्ध रणनीतियों का अभ्यास करेंगे
भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण टेक्सास में हुआ
Q. हाल ही में 9 सितंबर को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है
A उजवेकिस्तान
B ताजिकिस्तान
C ब्राजील
D वियतनाम
Ans B
ताजिकिस्तान ने 9 सितंबर 1991 को सोवियत संघ के विघटन के बाद आजादी की घोषणा की थी
Q. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है
A जबलपुर
B इंदौर
C हैदराबाद
D सूरत
Ans D
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों में सूरत ने पहला स्थान पाया है
Q. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार सेमीकोन इंडिया का आयोजन करेगी
A हरियाणा
B उत्तर प्रदेश
C असम
D मध्य प्रदेश
Ans B
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में सशस्त्र बल उत्सव का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं
उत्तर प्रदेश सरकार आईटी और IT S हब में 33500 करोड रुपए निवेश करेगी
Q. हाल ही में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किस देश में किया जा रहा है
A इंग्लैंड
B चीन
C ऑस्ट्रेलिया
D वियतनाम
Ans B
चीन का I स्पेस रॉकेट लॉन्च होने के कुछ देर बाद सफल हो गया
चीन ने विश्व की पहली कार्बन फाइबर हाई स्पीड ट्रेन का अनावरण किया
Q. हाल ही में किस यूरोपीय देश ने दो साल तक के बच्चों के मोबाइल टीवी स्क्रीन देखने पर रोक लगाने की बात कही है
A जर्मनी
B ब्रुसेल्स
C स्वीडन
D वियतनाम
Ans C
Q. हाल ही में विकास सेठी का निधन हुआ है वह कौन थे?
A राजनेता
B लेखक
C गायक
D अभिनेता
Ans D
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️