जय हिन्द दोस्तों अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 3 November 2024 in Hindi लाए है जो आगामी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक और उपयोगी साबित होगा।
आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
Current Affairs in Hindi
हर वर्ष 02 नवंबर को दुनियाभर में ईसाई धर्म को मानने वाले ‘ऑल सोल्स डे’ मनाते हैं।
अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।
भारत की ‘मालविका बंसोड़’ और ‘आयुष शेट्टी’ जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar 2024) के 15वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 01 नवंबर को रवाना हो गई हैं। यह अभ्यास 02 से 22 नवंबर तक अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
भारत और इंडोनेशिया के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘गरुड़ शक्ति-24’ के 9वें संस्करण की 01 नवंबर से शुरूआत होगी।
भारत और ‘अल्बानिया’ ने 01 नवंबर को तिराना में द्विपक्षीय परामर्श किया है। बता दें कि द्विपक्षीय चर्चाओं में राजनीतिक, व्यापार, सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दे शामिल थे।
कोयला मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर में ‘कोयला उत्पादन’ आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ ने 01 नवंबर से रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया है। वे केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है
रेल टिकटों के ‘अग्रिम आरक्षण’ के नए नियम 01 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है।
दिल्ली के अम्बेडकर स्टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में ‘दिल्ली एफसी’ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल कल्ब को दो-एक से हराया है।
1. कनाडा के किस विदेश उपमंत्री ने अपने यहां अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा में भारत के गृह मंत्री का नाम लिया था?
(A) डेविड मॉरिसन
(B) जस्टिन ट्रुडो
(C) मेलानी जोली
(D) मॉरिसन
2. ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने पहली अश्वेत नेता किस महिला को चुना है?
(A) रॉबर्ट जेनरिक
(B) केमी बैडनॉक
(C) ऋषि सुनक
(D) रॉबर्ट दिओक
3. पाकिस्तान में चीन के राजदूत कौन हैं, जिन्होंने वहां चीनी नागरिकों की मौत को अस्वीकार्य बताया है?
(A) शी चिनफिंग
(B) वन च्या पाओ
(C) जियांग जैडॉन्ग
(D) यायंग पिपाओ
4. अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हुई है, उसका नाम क्या है?
(A) सिद्धार्थ बिश्नोई
(B) अनमोल बिश्नोई
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) राहुल पप्पू
5. चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ के पिता भी चीफ जस्टिस रहे हैं। उनका नाम क्या है?
(A) वाई. वी. चंद्रचूड़
(B) एस. वाई. चंद्रचूड़
(C) टी. वाई. चंद्रचूड़
(D) डी. आर. चंद्रचूड़
6. भारत के नए रक्षा सचिव का नाम क्या है?
(A) पुण्य सलिला
(B) राजेश कुमार सिंह
(C) अरमानी गिरधर
(D) अरमान सुलोही
7. दक्षिणी अफ्रीकी देश बोत्सवाना में कितने सालों के बाद शासन करने वाली पार्टी चुनाव हारी?
(A) 58
(B) 59
(C) 60
(D) 56
8. शीतकाल के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी। यह किस राज्य में है?
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) नागालैंड
9. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार में नई पार्टी बनाई। इसका नाम क्या है?
(A) जन सुराज पार्टी
(B) आप सब की आवाज
(C) विकल्प मोर्चा
(D) हमारा आपका पार्टी
10. दिवाली 2024 पर पूर्वी लद्दाख में LAC पर किन पॉइंट्स से गश्त शुरू हुई?
(A) पैंगोंग त्सो-फिंगर एरिया
(B) गोगरा-हॉटस्प्रिंग
(C) डेमचोक-डेपसांग
(D) डेपसांग-डेमचोक
इसे भी देखे - GK Questions in Hindi: कौन सा जानवर पानी पीने के बाद मर जाता है? दिमाग को बूस्ट देंगे ये 10+ जेनरल नॉलेज के सवाल
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️