1. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
Ans ➺ पश्चिम से पूर्व
2. पृथ्वी का जलीय भाग और स्थलीय भाग कितना है ?
Ans ➺ 71% और 29%
3. किस तिथि को अपसौर की स्थिति होती है ?
Ans ➺ 4 जुलाई को
4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना होता है ?
Ans ➺ 12756 किलोमीटर, तथा इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
5. ऋतु परिवर्तन किस गति के कारण होता है ?
Ans ➺ वार्षिक गति
6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
Ans ➺ 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में
7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
Ans ➺ घुर्णन गति
8. पृथ्वी की किस गति से वर्ष बनते हैं ?
Ans ➺ परिक्रमण गति
9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans ➺ 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे
10. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 22 अप्रैल
11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans ➺ 6 घंटे
12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans ➺ शुक्र
13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
Ans ➺ पानी की उपस्थिति के कारण
14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
Ans ➺ प्रॉक्सिमा सेंचुरी
15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
Ans ➺ चंद्रमा
16. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है ?
Ans ➺ सेलेनोलॉजी
17. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ शांति सागर
18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ चंद्रमा को
19. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
Ans ➺ सूर्य के
20. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या होता है ?
Ans ➺ अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।
21. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
Ans ➺ टाइटेनियम
22. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
Ans ➺ 57%
23. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
Ans ➺ 27 दिन 8 घंटे
24. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
Ans ➺ लीबनिट्ज पर्वत
25. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
Ans ➺ नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन
26. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
Ans ➺ 21 जुलाई 1969 ई.
27. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
Ans ➺ अपोलो-11
28. प्रकाश चक्र क्या है ?
Ans ➺ वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।
29. सर्वप्रथम किसने कहा की पृथ्वी है ?
Ans ➺ पाइथागोरस
30. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
Ans ➺ दीर्घवृत्तीय
31. एपसाइड रेखा क्या है ?
Ans ➺ उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।
32. उपसौरिक क्या है ?
Ans ➺ 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।
33. अपसौरिक क्या है ?
Ans ➺ जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।
34. अक्षांश क्या है ?
Ans ➺ यह ग्लोब पर पश्चिम सेपूरब की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।
35. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
Ans ➺ विषुवत रेखा
36. देशांतर क्या है ?
Ans ➺ यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा होता है ।
37. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
Ans ➺ देशांतर रेखा
38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ गोरे
39. सूर्यग्रहण क्या है ?
Ans ➺ जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।
40. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
Ans ➺ अमावस्या के दिन
41. चंद्रग्रहण क्या है ?
Ans ➺ जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।
42. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
Ans ➺ पूर्णिमा की रात
43. 21 मार्च से 23 सितंबर तक उत्तरी ध्रुव पर दिन की अवधि कितनी होती है?
Ans ➺ छ: महीने
44. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
Ans ➺ 180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।
45. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans ➺ 23.30
46. सौर मंडल का एक मात्र किस ग्रह जिस पर जीवन है ?
Ans ➺ पृथ्वी
Objective Type Earth GK in Hindi
1. निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है?
(a) जेम्स जीन्स
(b) एच. आल्फावेन
(c) एफ. होयल
(d) ऑटो श्मिड
उत्तर – D
2. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं?
(a) कार्बन डेटिंग
(b) जर्मेनियम डेटिंग
(c) यूरेनियम डेटिंग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – C
3. आकार की दृष्टि से पृथ्वी का ग्रहों में स्थान है?
(a) दूसरा
(B) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ
उत्तर – D
4. पृथ्वी (ग्लोब) का अक्ष इसके समतल के लम्ब से कितना झुका होगा?
(a) 2310
(b) 661
(c) 180°
(d) यह झुका नहीं होता
उत्तर – A
5. पृथ्वी की गतियाँ कितने प्रकार की होती हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर – A
6. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं?
(a) परिक्रमण
(b) कक्षा
(c) घूर्णन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
7. पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में 1610 किमी. प्रति घण्टा की चाल से एक पूरा चक्कर लगाती है?
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
उत्तर – पश्चिम से पूर्व
8. कोरिऑलिस प्रभाव किसका परिणाम है ?
(a) दाब प्रवणता का
(b) पृथ्वी की आनति कक्ष का
(c) पृथ्वी के घूर्णन का
(d) पृथ्वी के परिक्रमण का
उत्तर – C
9. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है?
(a) भू–परिक्रमण
(b) भू-परिभ्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(d) चन्द्रमा के परिक्रमण वह है
उत्तर – B
10. शारदीय विषुव (रात-दिन बराबर) 2019 में ……” को था।
(a) 23 सितम्बर
(b)29 सितम्बर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 26 अक्टूबर
उत्तर – A
11. ‘इक्वीनॉक्स’ का तात्पर्य है, वह तिथि जब
(a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं।
(b) रात की अपेक्षा दिन लम्बे होते हैं।
(c) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है।
(d) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है।
उत्तर – A
12. प्रत्येक सौर वर्ष कैलेण्डर वर्ष से लगभग कितना घण्टा बढ़ जाता है, जिसे प्रत्येक चौथे वर्ष लीप वर्ष में समायोजित किया जाता है?
(a) 4 घण्टा
(b) 6 घण्टा
(c) 8 घण्टा
(d) 2 घण्टा
उत्तर - B
14. उत्तरी गोलार्द्ध में अल्पतम दिवस लम्बाई (सबसे छोटा दिन) कब होता है?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 22 नवम्बर
(d) 22 दिसम्बर
उत्तर – D
15. उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रान्ति के समय 12 घण्टे का दिन होगा
(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) आर्कटिक वृत्त पर
(d) विषुवत् रेखा पर
उत्तर – D
16. निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध से शीतकाल अयनांत को देखा जाता है?
(a) 23 सितम्बर को
(b) 21 मार्च को
(c) 4 जुलाई को
(d) 21 जून को
उत्तर – D
17. निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत को देखा जाता है?
(a) 21 दिसम्बर
(b) 5 अगस्त
(c) 18 जुलाई
(d) 11 जनवरी
उत्तर – A
18. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है,
(a) 91° उत्तर
(b) 45° पूर्व
(c) 45° दक्षिण
(d) 91° पश्चिम
उत्तर – C
19. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर (Annual Range of Temperature) न्यूनतम होता है, वह है?
(a) भूमध्यरेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) उत्तरी ध्रुव वृत्त
उत्तर – A
20. कौन-सी काल्पनिक रेखा ग्लोब को दो बराबर भागों में बाँटती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) विषुवत् रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
21. विषुवत् पर एक दिन की अवधि
(a) 10 घण्टे की होती है।
(b) 12 घण्टे की होती है।
(c) 14 घण्टे की होती है
(d) 16 घण्टे की होती है।
उत्तर – B
22. निम्नलिखित में से कौन-सी काल्पनिक रेखा 0° अक्षांश पर स्थित है?
(a) भूमध्यरेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) मानक मध्याह्न रेखा
उत्तर – A
23. डोलड्रम्स दबाव क्षेत्र निम्नलिखित में से किन दो अक्षांशों के मध्य स्थित है?
(a) 5° उत्तर से 5° दक्षिणी
(b) 35° से 60° उत्तर तथा दक्षिणी
(c) 25° से 35° उत्तर तथा दक्षिणी
(d) 35° से 45° उत्तर तथा दक्षिणी
उत्तर – A
24. उपोष्ण उच्च दाब के कटिबन्धों को और क्या पुकारते हैं?
(a) रोरिंग फोर्टीज
(b) फ्यूरियस फिफ्टीज़
(c) स्क्रीचिंग सिक्सटीज़
(d) हॉर्स लेटीट्यूड्स
उत्तर – D
25. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) अक्षांश रेखा
(b) देशान्तर रेखा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा
(d) मिलन रेखा
उत्तर – B
26. दो स्थानों के देशान्तरों में 10 का अन्तर होने पर उसके समयों में कितना अन्तर होगा?
(a) 15 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 4 मिनट
(d) 2 मिनट
उत्तर – C
27. शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशान्तर अवस्थित है?
(a) अटलाण्टिक महासागर में
(b) आर्कटिक महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) प्रशान्त महासागर में
उत्तर – A
28. किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्न में से किसे मार्ग बनना चाहिए?
(a) समुद्री धारा
(b) समुद्री हवा
(c) देशान्तर
(d) अक्षांश
उत्तर – C
29. मानचित्र व ग्लोब पर पाई जाने वाली प्रतिच्छेद रेखाओं को क्या कहते हैं?
(a) अक्षांश
(b) देशान्तर
(c) भौगोलिक रेखाजाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
30. मानचित्र पर समान दबाव क्षेत्रों वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(a) आइसोबार
(b) आइसोहेलिन
(c) आइसोथर्म
(d) आइसोहाइल
उत्तर – a
31. मानचित्र बनाने के विज्ञान को कहते हैं?
(a) कार्टोग्राफी
(b) जियोग्राफी
(c) कापोलॉजी
(d) जियोलॉजी
उत्तर – A
32. एक-दूसरे से लम्बवत्, ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज रेखाओं की श्रृंखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अक्षांश
(b) ग्रिड तन्त्र
(c) देशान्तर
(d) भौगोलिक समन्वय
उत्तर – d
33. किसी स्थान का मानक समय (Standard Time) निर्धारित करने का आधार होता है।
(a) देशान्तर रेखा
(b) अक्षांश रेखा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(d) प्रधान मध्याह्न रेखा
उत्तर – D
34. कौन-सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत-वृत्त का निर्माण करता है?
(a) 00
(b) 90° पूर्व
(C) 90° पश्चिम
(d) 180°
उत्तर – D
35. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से गुजरती है?
(a) 0° ग्रीनविच
(b) 180° ग्रीनविच
(c) 96° ग्रीनविच
(d) 270° ग्रीनविच
उत्तर – B
36. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है?
(a) 45° उत्तरी अक्षांश पर
(b) 45° दक्षिणी अक्षांश पर
(0) प्रधान देशान्तर पर
(d) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर
उत्तर – C
37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरुमध्य अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है?
(a) मलक्का जलडमरूमध्य
(b) बेरिंग जलडमरूमध्य
(c) फ्लोरिडा जलडमरुमध्य
(d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
उत्तर – B
38. यदि पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए, तो जब अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर दोपहर हो, तो भारतीय मानक समय क्या होगा?
(a) 06.30 घण्टे
(b) 05.30 घण्टे
(c) 18.30 घण्टे
(d) 17.30 घण्टे
उत्तर – A
39. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है?
(a) अफ्रीका से होकर
(b) एशिया से होकर
(c) प्रशान्त महासागर से होकर
(d) अटलाण्टिक महासागर से होकर
उत्तर – C
40. सुमेलित कीजिए
(a) विषुवत् रेखा 1. 231° उत्तरी अक्षांश
(b) कर्क रेखा 2. 231° दक्षिणी अक्षांश
(c) मकर रेखा 3.0° देशान्तर
(d) ग्रीनविच रेखा 4. 0° अक्षांश
(A) 4 1 2 3
(B) 4 1 3 2
(C) 2 3 4 1
(D) 3 4 2 1
उत्तर – A
41. चन्द्रग्रहण कब होता है?
(a) जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है।
(b) जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है।
(c) जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
42. सूर्यग्रहण कब होता है?
(a) सूर्य जब चन्द्रमा व पृथ्वी के बीच आता है।
(b) पृथ्वी जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है।
(c) चन्द्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है।
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
उत्तर – C
43. सिजिगी है?
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति
(d) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की समकोणिक स्थिति
उत्तर – A
44. सूर्य व पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी होती है ?
(a) 3 जनवरी
(b) 4 जुलाई
(c) 21 मार्च
(d) 23 सितम्बर
उत्तर – B
45. जून की 21वीं तिथि को सूर्य?
(a) उत्तरध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है।
(b) दक्षिणध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है। प्रचुरता है?
(C) मध्याह में भूमध्यरेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है।
(d) मकर रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है।
उत्तर – A
46. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जानकारी का स्रोत क्या है?
(a) अप्राकृतिक साधन
(b) भूकम्प विज्ञान/तरंगें
(C) ज्वालामुखी क्रिया
(d) प्लेट विवर्तनिकी
उत्तर – B
47. पृथ्वी के अभ्यन्तर में
(a) गहराई बढ़ते जाने के साथ तापमान गिरता है।
(b) गहराई बढ़ते जाने के साथ दाब गिरता है।
(c) गहराई बढ़ते जाने के साथ तापमान बढ़ता है।
(d) गहराई बढ़ते जाने के साथ तापमान और दाब दोनों गिरते हैं।
उत्तर – C
48. जब दो प्लेट एक-दूसरे के समानान्तर खिसकती हैं तो उनमें कोई अन्तक्रिया नहीं होती है। इस प्रकार की क्रिया को कहा जाता है?
(a) रचनात्मक किनारा (Constructive Margin)
(b) funch ORT (Destructive Margin)
(c) संरक्षी किनारा (Conservative Margin)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर – C
49. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेण्टल में पाया जाता है?
(a) 32%
(b) 52%
(c) 68%
(d) 83%
उत्तर – C
50. निम्न में से किसे ‘व्हाइट ऑफ द अर्थ’ कहा जाता है?
(a) क्रस्ट को
(b) मेण्टल को
(c) कोर को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
51. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे कोर निम्न में से किस एक से बना है?
(a) एल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) लौह
(d) सिलिकॉन
उत्तर – C
52. स्थल मण्डल (लिथोस्फेयर) किससे बना होता है?
(a) ऊपरी एवं निचले प्रवार (मेण्टल) [NDA 2019]
(b) पपड़ी और क्रोड
(c) पपड़ी और सबसे ऊपरी ठोस प्रवार
(d) प्रवार और क्रोड
उत्तर – C
53. भू-पर्पटी पर पाए जाने वाले विभिन्न तत्त्वों की मात्रा का सही अवरोही क्रम है?
(a) ऑक्सीजन, सिलिकॉन, लोहा, एल्युमीनियम, कैल्सियम
(b) सिलिकॉन, ऑक्सीजन, एल्युमीनियम, लोहा, कैल्सियम
(c) लोहा, सिलिकॉन, ऑक्सीजन, एल्युमीनियम, कैल्सियम
(d) ऑक्सीजन, सिलिकॉन, एल्युमीनियम, लोहा, कैल्सियम थ्वी की जानकारी और भू-आकृति विज्ञान
उत्तर – B
54. भू-पर्पटी में, निम्नलिखित में किसकी सर्वाधिक?
(a) कार्बन
(b) लोहा
(c) सिलिका
(d) कैल्सियम
उत्तर – C
55. भूकम्प का कारण?
(a) भू-परिभ्रमण
(b) भू-घूर्णन
(c) टैक्टोनिज्म
(d) अनाच्छादन
उत्तर – C
56. भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
(a) बी.एल.एल.
(b) ए.बी.एल.
(c) आर.एस.एल.
(d) पी.एस.एल.
उत्तर – B
57. भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है?
(a) रिक्टर पैमाने पर
(b) केल्विन पैमाने पर
(c) डेसीबल में
(d) पास्कल में
उत्तर – A
58. भूकम्प केन्द्र के ठीक नीचे के बिन्दु को क्या कहते हैं?
(a) विदर
(b) इनसेण्टर
(c) अधिकेन्द्र
(d) ऑर्थोसेण्टर
उत्तर – C
59. एक ही समय में कम्पन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है?
(a) सहभूकम्पन रेखाएँ (कोसीस्मल लाइन्स)
(b) समभूकम्प रेखाएँ (आइसोसीस्मल लाइन्स)
(c) सहभूकम्प रेखाएँ (होमोसीस्मल लाइन्स)
(d) भूकम्पन रेखाएँ (सीस्मो लाइन्स)
उत्तर – A
60. तट पर अधिक बल के साथ पहुँचने वाली भूकम्पी सागर तरंग को क्या कहा जाता है?
(a) ज्वार भाटा
(b) सुनामी
(c) धारा (करेंट
(d) चक्रवात (साइक्लोन)
उत्तर – B
61. ‘रिंग ऑफ फायर सम्बद्ध है?
1. भूकम्प से
2. ज्वालामुखी से
3. प्रशान्त महासागर से
4. जंगल की आग से नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर – A
62. पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं?
(a) लावा
(b) बेसाल्ट
(c) ऑब्सीडियन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
63. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है?
(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलायू
(d) विसुवियस
उत्तर – C
64. ‘मौना लोआ’ उदाहरण है?
(a) सक्रिय ज्वालामुखी का
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी का
(c) शान्त ज्वालामुखी का
(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
उत्तर – A
65. माउण्ट एटना, जिसे यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है, वह निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) पुर्तगाल
(b) स्पेन
(c) ग्रीस
(d) इटली
उत्तर – D
66. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) माउण्ट पिनाटुबो
(b) माउण्ट किलिमंजारो
(c) माउण्ट ताल
(d) माउण्ट कोटोपैक्सी
उत्तर – D
67. ज्वालामुखी पर्वत माउण्ट सेण्ट हेलेंस कहाँ स्थित है?
(a) चिली
(b) जापान
(c) फिलिपीन्स
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – D
68. सूची । को सूची | के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए ___ सूची। (ज्वालामुखी) सूची ॥ (देश)
A. सबनकाया 1. इटली
B. माउण्ट एटना 2. पेरु
C. कोलिमा 3. इण्डोनेशिया
D. मेरापी 4. मैक्सिको
कूट A B CD A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 2 1 4
(c) 2 143
(d) 4 3 2 1
उत्तर – C
69. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आग्नेय चट्टान नहीं है?
(a) ग्रेनाइट
(b) नाइस
(c) इनोवा
(d) बेसाल्ट
उत्तर – B
Most Important Question of Earth
जॉन हरसेल ने पृथ्वी को बताया : पृथ्वाकार
सबसे पहले पृथ्वी को गोलाकार बताया : पाइथागोरस
पृथ्वी सूर्य नके चारो ओर घूमती है इस सिद्धांत को।पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति : कोपरनिकस
पृथ्वी का द्रव्यमान है : 5.97 x 1024 टन
पृथ्वी का जलीय भाग : 71 प्रतिशत
पृथ्वी का स्थलीय भाग : 29 प्रतिशत
पृथ्वी का आयतन : 10.83 x 1011 किमी
पानी के घनत्व के सापेक्ष पृथ्वी का औसत घनत्व : 5.52
पृथ्वी की अनुमानित आयु : 4.6 बिलियन वर्ष
पृथ्वी का धरातनील क्षेत्रफल कितना : 51.1 करोड़ वर्ग किमी
पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है : 23.30
आकार व बनावट की दृष्टि से पृथ्वी समान है : शुक्र के
सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है : पृथ्वी
सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान है : पांचवां
Most Important Question of Earth
पृथ्वी का विषुवतीय व्यास : 12756 किलोमीटर और इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है
पृथ्वी अपने अक्ष पर दिशा में धूमती है : पश्चिम से पूर्व
पृथ्वी की सूर्य से न्यूनतम दूरी : 14.70 करोड़ किमी
पृथ्वी की सूर्य से अधिकतम दूरी : 15.21 करोड़ किमी
पृथ्वी की सूर्य से माध्य दूरी : 14.96 करोड़ किमी
पृथ्वी पर नापा गया सबसे कम तापमान : - 89.2 डिग्री से0
रेडिओमेटिक डेटिंग मेथड द्वारा पृथ्वी की उम्र का पता लगाया है
पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है : 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में
पृथ्वी की ——गति से दिन और रात होता है : घुर्णन, इसे दैनिक गति भी कहते है
पृथ्वी की ——– गति से साल बनते हैं : परिक्रमण
सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को समय लगता है : 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे
सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में समय लगता है : 8 मिनट 17 सेकंड
पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को कहते हैं : सौर वर्ष
प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में समय बढ़ जाता है : 6 घंटे
आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है : शुक्र
पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है : पानी की उपस्थिति के कारण
पृथ्वी के सबसे नजदीक तारा : सूर्य
सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा है : प्रॉक्सिमा सेंचुरी, जो पृथ्वी से 4.22 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
Most Important Question of Earth
पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह है : चंद्रमा
चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है : सेनेनोलॉजी
चंद्रमा पर धूल के मैदान को कहते हैं : शांति सागर
जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है : चंद्रमा
चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है : सूर्य
समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह है : अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है
चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है : टाइटेनियम
पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है : 57 प्रतिशत
चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है : 27 दिन 8 घंटे
चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत है : लीबनिट्ज पर्वत
चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे : नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन
चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई : 21 जुलाई 1969 ई.
चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे : अपोलो-11
प्रकाश चक्र : वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है
पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है : पश्चिम से पूर्व
Most Important Question of Earth
जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे कहते हैं : दीर्घवृत्तीय
एपसाइड रेखा है : उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं
उपसौरिक है : 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं
अपसौरिक है : जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं
अक्षांश है : यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है
किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है : विषवत रेखा
किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है : देशांतर
दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं : गोरे
इसे भी देखे - जानिए भारत की प्रमुख झीलें और उनसे सम्बन्धित राज्य
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️