Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: जाने 29 March 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: जाने 29 March 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

इसे भी देखे – Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से चुटकियों में लें ₹50,000 तक का लोन, जानें पूरी खबर


Recently Telangana state has been recognized for its excellent performance in tuberculosis (TB) testing.
  • हाल ही में तेलंगाना राज्य को तपेदिक (टीबी) परीक्षण में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मान्यता मिली है।

Recently, Home Minister Amit Shah has announced the launch of 'Sahakar Taxi' scheme.
  • हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने 'सहकार टैक्सी' योजना शुरु करने की घोषणा की है।

Recently the Indian Armed Forces have conducted the tri-services exercise Prachand Prahar in Arunachal Pradesh.
  • हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सशस्त्र बलों ने तीनों सेनाओं का अभ्यास प्रचंड प्रहार आयोजित किया है।

Pamban Bridge will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi in Rameswaram.
  • रामेश्वरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया जायेगा।

Recently the seventh Act East Business Show was organised in Shillong.
  • हाल ही में शिलांग में सातवें एक्ट ईस्ट बिजनेस शो का आयोजन हुआ है।

The Indian Space Research Organisation plans to launch the Indian Space Station by the year 2035.
  • वर्ष 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की योजना, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन को लॉन्च करने की है।

Recently the Government of India has decided to close Gold Monetization scheme.
  • हाल ही में भारत सरकार ने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना को बंद करने का निर्णय लिया है।

India is the Sixth largest country exporting textiles globally.
  • भारत विश्व स्तर पर कपड़ा निर्यात करने वाला छठा सबसे बड़ा देश है।

The theme of 'World Theatre Day 2025' is 'Theatre and Culture of Peace'.
  • 'विश्व रंगमंच दिवस 2025' का विषय ‘रंगमंच और शांति की संस्कृति’ है।

Recently the 8th State Level Coordination Committee meeting has been organized by RBI in Sikkim state.
  • हाल ही में आरबीआई द्वारा सिक्किम  राज्य में 8वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति बैठक आयोजित की गई है।

At present India's milk production capacity is 239 million metric tonnes.
  • वर्तमान में भारत की दुग्ध उत्पादन क्षमता 239 मिलियन मीट्रिक टन है।

Recently 12th round of commercial coal mine auction has been launched by the Ministry of Coal.
  • हाल ही में कोयला मंत्रालय द्वारा वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की 12वीं चरण शुरू की गई है।

29 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में गुलामी और ट्रांस अटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया

A. 25 मार्च
B. 26 मार्च
C. 27 मार्च
D. 28 मार्च

Ans A

  • 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है
  • 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है

Q. हाल ही में किस लोकप्रिय नागरिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

A. मुद्रा शर्मा
B. चंद्रक टंडन
C. प्रतिभा सत्यापार्थी
D. संघमित्रा ताई गायकवाड

Ans D

Q. हाल ही में किसने REC LTD के अध्यक्ष और एमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है

A. परमिंदर चोपड़ा
B. राजवीर शेखावत
C. हरमिंदर कौर
D. विशाखा त्रिपाठी

Ans A

Q. हाल ही में कौन प्रथम भारत अफ्रीका नौ सैनिक अभ्यास एकीमे की मेजबानी करेगा

A. भारत
B. तन्जानिया
C. उपर्युक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Ans C

Q. हाल ही में कौन FATF निजी क्षेत्र सहयोग मंच 2025 की मेजबानी करेगा

A. नई दिल्ली
B. हैदराबाद
C. मुंबई
D. जयपुर

Ans C

Q. हाल ही में भारत के किस राज्य से सिंगापुर तक एंथोरियम फूलों का पहली बार निर्यात हुआ है

A. असम
B. मिजोरम
C. अरुणाचल प्रदेश
D. उत्तराखंड

Ans B

Q. हाल ही में किस आईआईटी में हैक द फ्यूचर है हैकाथोन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है

A. IIT रुड़की
B. IIT गांधीनगर
C. IIT मद्रास
D. IIT बॉम्बे

Ans B

Q. हाल ही में कहां जलवायु परिवर्तन पर्वत और मानवता का भविष्य विषय पर पहला सागरमाथा संवाद आयोजित किया जाएगा

A. नेपाल
B. भारत
C. चीन
D. भूटान

Ans A

  • नेपाल सरकार 16 से 18 मई 2025 तक काठमांडू में जलवायु परिवर्तन पर्वत और मानवता का भविष्य विषय पर पहले सागरमाथा संवाद आयोजित कर रही है
  • नेपाल का याला ग्लेशियर तेजी से सिकुड़ रहा है

Q. हाल ही में किस राज्य ने केंद्रीय अंगदान अधिनियम को अपनाने का प्रस्ताव पारित किया है

A. तेलंगाना
B. हिमाचल प्रदेश
C. उड़ीसा
D. उत्तर प्रदेश

Ans A

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसी नए वित्त सचिव नियुक्त किया है

A. नितिन अग्रवाल
B. विजय शंकर
C. अजय सेठ
D. कोमल यादव

Ans C

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक लिओ द अनटोल्ड स्टोरी लॉन्च की गई है

A. पी एस रमन
B. पंकज त्रिपाठी
C. माणिक सरके
D. चेतन भगत

Ans A

Q. हाल ही में कौन वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला पहला राज्य बना है

A. हरियाणा
B. त्रिपुरा
C. कर्नाटक
D. केरल

Ans D

Q. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय कहां देश में सेमीकंडक्टर प्रणाली पर आगामी नैनो इलेक्ट्रॉनिक रोड शो और सम्मेलन की मेजबानी करेगा

A. हैदराबाद
B. चेन्नई
C. बेंगलुरु
D. गुरुग्राम

Ans C

Q. हाल ही में कौन GSMA के अध्यक्ष चुने गए हैं

A. गोपाल विठ्ठल
B. अनुज गणपति
C. राजीव कुमार
D. हर्ष चिकारा

Ans A

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के लिए एकमुश्त निपटारा योजना शुरू की है

A. उत्तर प्रदेश
B. हरियाणा
C. उत्तराखण्ड
D. मध्य प्रदेश

Ans B

इसे भी देखे – Birth Certificate Kaise Banaye: घर बैठे बस 2 मिनट में बनाए जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी प्रक्रिया


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments