अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 15 March 2025 in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
इसे भी देखे - जानिए GK को हिंदी में क्या कहते है? हिंदी में
Tamil Nadu state government recently used the Tamil character 'ரூ' instead of the symbol '₹' in its budget logo.
- हाल ही तमिलनाडु राज्य सरकार ने अपने बजट ‘लोगो' में '₹' के स्थान पर तमिल अक्षर 'ரூ' का उपयोग किया है।
Due to the conservation efforts of the government, the forest area in the country has increased to 25.17%.
- सरकार के संरक्षण प्रयासों से देश में वन क्षेत्र बढ़कर 25.17% प्रतिशत हो गया है।
The Uttar Pradesh government has decided to establish the country's first permanent Kalagram in Prayagraj.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में देश का पहला स्थाई कलाग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है।
Recently the Jammu and Kashmir government has decided to allocate Rs 3 crore annually to each MLA for local area development.
- हाल ही जम्मू और कश्मीर सरकार ने प्रत्येक विधायक के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास हेतु सालाना 3 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय किया है।
Water Sustainability Summit 2025 was held on 12 March 2025 in New Delhi.
- 12 मार्च 2025 को नई दिल्ली में जल स्थिरता सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया।
Recently, the Dalai Lama has won the Gold Mercury Award 2025 for promoting a culture of peace, compassion and sustainability.
- हाल ही में दलाई लामा ने शांति, करुणा और स्थिरता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गोल्ड मर्करी अवार्ड 2025 जीता है।
India has become the second largest road network in the world, surpassing China.
- भारत , चीन देश को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क बन गया है।
Recently, the state of Punjab has launched a search engine to know the proceedings of the Legislative Assembly from the year 1947 till date.
- हाल ही में पंजाब राज्य ने वर्ष 1947 से अब तक की विधानसभा की कार्यवाही जानने के लिए सर्च इंजन लॉन्च किया है।
“International Mathematics Day” is celebrated every year on 14 March.
- प्रत्येक वर्ष 14 मार्च को “अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया जाता है।
World's largest domestic rooftop solar initiative crosses 1 million homes mark by March 10, 2025.
- दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सोलर पहल ने 10 मार्च 2025 तक 10 लाख के घरों के आंकड़े को पार कर लिया।
Recently India and Mauritius have decided to elevate their relations to a strategic partnership.
- हाल ही में भारत और मॉरीशस ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Currently India is the country with the third largest metro-rail network in the world.
- वर्तमान में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो-रेल नेटवर्क वाला देश है।
According to a recent report, India has become the top foreign investor in Dubai with investments worth $3.018 billion.
- हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुबई में 3.018 अरब डॉलर निवेश के साथ शीर्ष विदेशी निवेशक बन गया है।
15 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में किस भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने Space x के साथ समझौता किया है
A. Airtel
B. Vi
C. Jio
D. BSNL
Ans - A
Q. हाल ही में आईफा अवार्ड 2025 का आयोजन कहां हुआ है
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. नई दिल्ली
D. मुंबई
Ans - A
Q. हाल ही में कौन होंडा कार इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ बने हैं
A. निस्सासी तेजुची
B. मैमून आलम
C. ताकासी नाकाजिमा
D. जिन ऊंह जो
Ans - C
- डॉ अंजू राठी राणा को कानूनी मामलों का सचिव नियुक्त किया गया
- मनन कुमार मिश्रा सातवीं बार बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए
Q. हाल ही में कौन भारत की सबसे अमीर महिला बनी है
A. रौशनी नाडर
B. नीता अंबानी
C. सावित्री जिंदल
D. अनुप्रिया पटेल
Ans - A
Q. हाल ही में कौन सुप्रीम कोर्ट के नए जज बने हैं
A. जे जॉयमाल्य बागाची
B. जे नितिन अग्रवाल
C. जे मनोज मेहता
D. जे अमित मिश्रा
Ans - A
Q. हाल ही में किस देश के आए उष्णकटिबंधीय चक्रवात अल्फ्रेड से भारी तबाही हुई है
A. जापान
B. ऑस्ट्रेलिया
C. दक्षिण अफ्रीका
D. दक्षिण कोरिया
Ans - B
Q. हाल ही में कहां प्रयोधी मिल्क बैंक का शुभारंभ हुआ है
A. AIIMS पटना
B. AIIMS ऋषिकेश
C. AIIMS दिल्ली
D. AIIMS गुवाहाटी
Ans - C
Q. हाल ही में गुलमर्ग में खेलों इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के दूसरे चरण का उद्घाटन किसने किया है
A. राजीव गांधी
B. उमर अब्दुल
C. अमित शाह
D. मनोज सिंहा
Ans - D
Q. हाल ही में गरिमेंला बालकृष्ण प्रसाद का निधन हुआ है वह कौन थे
A. शास्त्रीय गायक
B. पत्रकार
C. लेखक
D. शास्त्रीय नृत्यक
Ans - A
Q. हाल ही में CCRH मैं होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है
A. एडमास विश्वविद्यालय
B. काशी विद्यापीठ
C. दिल्ली विश्वविद्यालय
D. आगरा यूनिवर्सिटी
Ans - A
Q. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार अपना स्वयं का उपग्रह लॉन्च करेगी
A. असम
B. मिजोरम
C. केरल
D. गुजरात
Ans - A
Q. हाल ही में किस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A. डॉ श्रीधर मित्ता
B. अनुराग़ सैन
C. जयप्रकाश नारायण
D. राजीव रंजन
Ans - A
Q. हाल ही में खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन कहां हुआ है
A. दिल्ली
B. जयपुर
C. लखनऊ
D. हैदराबाद
Ans - B
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च सम्मान तक ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन मिलेगा
A. यूगांडा
B. मॉरीशस
C. जापान
D. यूक्रेन
Ans - B
Q. हाल ही में कौन भारत में तीसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड बना है
A. अमूल
B. BATA
C. नंदनी
D. फ्लिपकार्ट
Ans - A
इसे भी देखे - सौरमंडल से संबंधित महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️