Type Here to Get Search Results !

Today Current Affairs in Hindi: जाने 2 April 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Today Current Affairs in Hindi: जाने 2 April 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

इसे भी देखे - BPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में



According to the World Social Security Report, India's social security coverage has increased to 48.8% percentage in the year 2024.
  • विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज वर्ष 2024 में बढ़कर 48.8% प्रतिशत हो गया है।

Recently the famous Saudagar block print of Ahmedabad place has got the status of Geographical Indication (GI) tag.
  • हाल ही में अहमदाबाद के प्रसिद्ध सौदागरी ब्लॉक प्रिंट को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग का दर्जा मिला है।

Recently, Union Home Minister Amit Shah has unveiled development projects worth more than Rs 800 crore in Bihar.
  • हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में 800 करोड़ रुपये राशि से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया है।

National Technical Textiles Mission (NTTM) launched by the Ministry of Textiles has completed 05 years in the year 2025.
  • वस्त्र मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) ने वर्ष 2025 में 05 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

Recently Sarhul festival was celebrated in Jharkhand state.
  • हाल ही में झारखण्ड राज्य में सरहुल महोत्सव मनाया गया है।

Odisha Foundation Day is celebrated on 1 April.
  • 01 अप्रैल को ओड़िशा स्थापना दिवस मनाया जाता है।

Recently, in Nagpur city of Maharashtra, the foundation stone of Madhav Netralaya Premium Center was laid by Prime Minister Narendra Modi.
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर शहर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया गया।

Prime Minister Narendra Modi has recently announced the theme of International Yoga Day for the year 2025.
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम घोषित की है।

Odisha state government has recently launched 'Antyodaya Griha Yojana'.
  • हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार ने 'अंत्योदय गृह योजना' की शुरूआत की है।

Recently Telangana has signed MoU with Himachal Pradesh for Two hydropower projects.
  • हाल ही में तेलंगाना ने दो जलविद्युत परियोजनाओं के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

Recently 'International Zero Waste Day' was celebrated on 30 March.
  • हाल ही में 30 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस' मनाया गया है।

Recently SourceX India 2025 was inaugurated in New Delhi.
  • हाल ही में नई दिल्ली में सोर्सएक्स इंडिया 2025 का उद्घाटन हुआ है।

Recently Uttarakhand state government has launched 'Bhageeratha App' under the Water Conservation Campaign 2025.
  • हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत 'भगीरथ ऐप' लॉन्च किया है।

Recently the 14th edition of India-Russia bilateral naval exercise Indra was held in Chennai.
  • हाल ही में भारत-रूस  द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास इंद्र का 14वां संस्करण चेन्नई में आयोजित हुआ।

Recently, the Dearness Allowance (DA) of central employees has been increased by 2%.
  • हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2% प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

2 April 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?

A. अभय ठाकुर
B. नागराज नायडू काकनूर
C. इनाम गंभीर
D. निधि तिवारी

Ans- D

Q. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 01 अप्रैल को ‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’ पोर्टल का शुभारंभ किया जायेगा?

A.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
D.गृहमंत्री अमित शाह

Ans- B

Q. निम्नलिखित में से प्रतिवर्ष किस तारीख को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है?

A.27 मार्च
B.28 मार्च
C.29 मार्च
D.30 मार्च

Ans- D

Q. निम्नलिखित में से वर्ष 2025 के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या घोषित की गई है?

A. योग और स्वास्थ्य
B.स्वयं और समाज के लिए योग
C.एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
D.मानवता के लिए योग

Ans- C

Q. वर्तमान में वस्त्र उद्योग का देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग कितने प्रतिशत का योगदान है?

A.2%
B.5%
C.6%
D.9%

Ans- A

Q. पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल सागरमाला कार्यक्रम ने वर्ष 2025 में कितने वर्ष पूरे किए हैं?

A. 5 वर्ष
B. 7 वर्ष
C. 10 वर्ष
D. 15 वर्ष

Ans- C

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में कितना गुना वृद्धि की घोषणा की है?

A.10%
B.15%
C.20%
D.22%

Ans- A

Q. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने ‘टेक्निकल फेस्टिवल टेककृति 2025’ का आयोजन किया है?

A.IIT दिल्ली
B.IIT कानपुर
C.IIT मुंबई
D.IIT चेन्नई

Ans- B

Q. हाल ही में कहां भारतीय वायु सेना बहु-राष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-2025′ आयोजित हुआ है?

A.थाईलैंड
B.ग्रीस
C.जापान
D.रूस

Ans- B

Q. हाल ही में कहां छह दिवसीय 37वां कथक महोत्सव 2025 का आयोजन हुआ है?

A.असम
B.गुजरात
C.नई दिल्ली
D.केरल

Ans- C

Q. हाल ही में किस देश ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है?

A.लाओस
B.बांग्लादेश
C.भारत
D.चीन

Ans- C

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहां डॉल्फिन सफारी स्थापित करने की घोषणा की है?

A.वाराणसी
B.प्रयागराज
C.लखनऊ
D.इनमे से कोई नहीं

Ans- A

Q. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2021 से 2024 में कितना गुना बढ़ गई है?

A.दो गुना
B.तीन गुना
C.चार गुना
D.पाँच गुना

Ans- A

Q. फरवरी 2025 में, कितने प्रतिशत की वृद्धि भारत की कोर सेक्टर इंडस्ट्री में दर्ज की गयी है?

A.2.2%
B.2.5%
C.2.7%
D.2.9%

Ans- D

Q. हाल ही में कहां भारत-युगांडा संयुक्त व्यापार समिति का तीसरा सत्र आयोजित किया गया है?

A.गुजरात
B.महाराष्ट्र
C.नई दिल्ली
D.गोवा

Ans- C

इसे भी देखे – Birth Certificate Kaise Banaye: घर बैठे बस 2 मिनट में बनाए जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी प्रक्रिया


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments