Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 12 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 12 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओंभौगोलिकआर्थिकराजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs in Hindi: 12 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।



12 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs in Hindi: 12 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

 ➼ 'National Forest Martyrs Day' is celebrated every year on 11 September in India.
  • भारत में हर वर्ष 11 सितंबर को ‘राष्ट्रीय वन शहीद दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Defence Secretary Giridhar Aramane will co-chair the fifth meeting of the 'India-Philippines Joint Defence Cooperation Committee' (JDCC) on September 11, 2024 in Manila.
  • रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने मनीला में 11 सितंबर, 2024 को ‘भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति’ (JDCC) की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

 ➼ Recently, President Ramchandra Paudel has administered the oath of office and secrecy to the newly appointed Chief of Army Staff (COAS) 'Ashok Raj Sigdel'. He has become the 45th Army Chief of Nepal. 
  • हाल ही में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नव नियुक्त सेनाध्यक्ष (सीओएएस) ‘अशोक राज सिगडेल’ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। वह नेपाल के 45वें सेनाध्‍यक्ष बने हैं।

     ➼  The 45th FIDE Chess Olympiad will begin in Budapest , the capital of Hungary, on September 11. More than 1800 players will participate in it. 
  • 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 11 सितंबर से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शुरू होगा। इसमें 1800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

 ➼ The 79th session of the 'United Nations General Assembly' has started in New York from 10 September. 
  • ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ का 79वां सत्र 10 सितंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हुआ है।

 ➼ Russia has started its largest naval exercise “Ocean-2024” on September 10. The exercise will be held simultaneously in the Pacific and Arctic Oceans as well as the Mediterranean, Caspian and Baltic Seas. 
  • रूस ने अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास “ओशिन-2024” की 10 सितंबर से शुरुआत की है। यह अभ्‍यास प्रशांत और आर्कटिक महासागरों के साथ-साथ भूमध्यसागरीय, कैस्पियन और बाल्टिक सागरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा।

 ➼ The ' 2nd Asia Pacific Ministerial Conference' of the Ministry of Civil Aviation will begin on September 11 at Bharat Mandapam, New Delhi. 
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय का ‘दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ 11 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा।

 ➼ Prime Minister Narendra Modi will release installments of Rs 2,745 crore to lakhs of beneficiaries of the ambitious ' Pradhan Mantri Awas Yojana' in Jamshedpur, Jharkhand on September 15.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में महत्वाकांक्षी ‘पीएम आवास योजना’ के लाखों लाभार्थियों को 2745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे।

 ➼ The European Union has called for setting up Artificial Intelligence (AI) factories to promote artificial intelligence technology. These factories will be available to a range of European users such as startups, industry and researchers. 
  • ‘यूरोपीय संघ’ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - AI फैक्ट्री स्थापित करने का आह्वान किया है। ये फैक्ट्रियां स्टार्टअप, उद्योग और शोधकर्ताओं जैसे कई यूरोपीय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगी।

 ➼ All India Radio Delhi will broadcast live commentary of the Subroto Cup football match in Hindi and English on September 11. Please note that the live broadcast will be aired from 5:45 pm till the end of the match. 
  • आकाशवाणी दिल्ली, 11 सितंबर को सुब्रतो कप(Subroto Cup) फुटबाल मैच की हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री प्रसारित करेगा। बता दें कि लाइव प्रसारण शाम पांच बजकर 45 मिनट से मैच की समाप्ति तक प्रसारित किया जाएगा।

 ➼ Prime Minister Narendra Modi chaired the first Governing Board meeting of the newly formed 'Anusandhan National Research Foundation' on September 10 in New Delhi.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर को नई दिल्‍ली में नवगठित ‘अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन’ की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्‍यक्षता की है।

 ➼ Karnataka's Mysore Akashvani Radio Station celebrated its 90th anniversary on September 10. Let us tell you that Radio Mysore started on 10 September 1935 as India's first private radio broadcaster. 
  • कर्नाटक के मैसूर आकाशवाणी रेडियो स्टेशन ने 10 सितंबर को अपनी 90वीं वर्षगांठ मनाई है। आपको बता दें कि 10 सितंबर 1935 को भारत के पहले निजी रेडियो प्रसारक के रूप में रेडियो मैसूर शुरू हुआ था।




Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस कब मनाया गया है

A 2 सितंबर
B 7 सितंबर
C 4 सितंबर
D 8 सितंबर

Ans B

अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस 7 सितंबर को प्रतिवर्ष आयोजित संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है

यह इंटरपोल की स्थापना को मानने और शांति सुरक्षा और न्याय बनाए रखने में दुनिया भर के कानून परिवर्तन की भूमिका को उजागर करने के लिए बनाया गया है


Q. हाल ही में किसने ISRO पर द हिंदू कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया है


A भरत तिवारी
B एस जयशंकर
C एस सोमनाथ
D नरेंद्र मोदी

Ans C

Q. हाल ही में किस नई दिल्ली में घोषित व्यापार सुधार कार्य योजना 2022 की दो श्रेणियां में टॉप अचीवर का पुरस्कार मिला है

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C उत्तर प्रदेश
D हरियाणा

Ans C

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में सशस्त्र बल उत्सव का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश में नई सोशल मीडिया नीति शुरूकी

उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक द हार्ट एंड आर्ट ऑफ टीचिंग का विमोचन किया गया है

A बी पुरुषोत्तम
B राकेश कुमार
C चेतन भगत
D आनंद महिंद्रा

Ans A

Q. हाल ही में किसने विश्व बधिर चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है

A राकेश यादव
B शौर्य सैनी
C अनुपम शर्मा
D अंजली शर्मा

Ans B

Q. हाल ही में कौन एशियाई ओलंपिक परिषद के पहले भारतीय अध्यक्ष बने हैं

A केशव प्रसाद
B रणदीप हुड्डा
C रणधीर सिंह
D कुलदीप बिश्नोई

Ans C

शरत कमल को आईटीटीएफ फाउंडेशन का राजदूत नियुक्त किया गया
दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ का डिग्री नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में 7 सितंबर को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है

A ईरान
B वियतनाम
C जापान
D ब्राजील

Ans D

ब्राजील का स्वतंत्रता दिवस हर साल 7 सितंबर को मनाया जाता है

7 सितंबर 1822 को ब्राजील को पुर्तगाल से आजादी मिली थी

ब्राज़ील अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बना है


Q. हाल ही में भारत ने अग्नि 4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया है

A ओडिसा
B महाराष्ट्र
C राजस्थान
D लद्दाख

Ans A

उड़ीसा सरकार ने स्वयं योजना लॉन्च की है

उड़ीसा में गुप्तेश्वर वन को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है

उड़ीसा के रेड आंट चटनी को GI टैग मिला है

Q. हाल ही में मनीष कुमार गुप्ता को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C अरूणाचल प्रदेश
D मिज़ोरम

Ans C

पवन कुमार सेन को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने विशेष बाघ सुरक्षा बल को मंजूरी

Q. हाल ही में कि आईआईटी ने विमान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एयरबस के साथ साझेदारी की है

A IIT कानपुर
B IIT दिल्ली
C IIT गुवाहाटी
D IIT बॉम्बे

Ans C

Q. हाल ही में किस पेरिस पैरा ओलंपिक समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है

A प्रीति पाल
B हरविंदर सिंह
C दोनों को
D कोई भी नहीं

Ans C

Q. हाल ही में सुपर टाइफून यागी ने किस देश में दैनिक जीवन अस्त व्यस्त किया है

A ईरान
B वियतनाम
C भारत
D पकिस्तान

Ans B

चीन ने विश्व की पहली कार्बन फाइबर हाई स्पीड ट्रेन का अनावरण किया

चीन चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश बना

Q. हाल ही में 900 कैरियर गोल तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं

A लियोनल मैसी
B सुनील छेत्री
C क्रिस्टियानो रोनाल्डो
D जोसेफ बिस्कन

Ans C

Q. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में दल बदलुओ के लिए पेंशन समाप्त करने वाला विधेयक पारित किया गया है

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C हरियाणा
D राजस्थान

Ans A

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 बिलियन डॉलर की सेमीकंडक्टर फैब यूनिट को मंजूरी दी है

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C राजस्थान
D ओडिसा

Ans B

महाराज सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की
भारत सरकार ने स्कूलों के पास उच्च कैफीन वाले ऊर्जा पर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है

Q. हाल ही में ताहिर जमान को किस देश की हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है

A भारत
B जापान
C पकिस्तान
D रूस

Ans C



यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments