अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Today Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Today Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
Today’s Current Affairs in Hindi | 21 August 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)
Retired employees conferred National Experience Award by Dr. Jitendra Singh.
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
Indian-origin Krishangi Meshram (21 yrs) became youngest solicitor of England.
- भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम 21 वर्ष की आयु में इंग्लैंड की सबसे कम उम्र की सॉलिसिटर बनीं।
Afghanistan celebrates Independence Day on 19 August.
- अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 19 अगस्त को मनाया जाता है।
NTPC Limited became first PSU to achieve global standards for power supply continuity.
- एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति निरंतरता के लिए वैश्विक मानक पाने वाला पहला सार्वजनिक उपक्रम बना।
Govt of India plans to send astronauts to the Moon by Year 2040.
- भारत सरकार की योजना 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने की है।
Torrent Group inaugurated UP’s first Green Hydrogen Plant in Moradabad.
- टोरेंट समूह ने उत्तर प्रदेश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र मुरादाबाद में शुरू किया।
SBI launched special personal loan scheme for Agniveers with salary accounts.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सैलरी अकाउंट वाले अग्निवीरों हेतु विशेष पर्सनल लोन योजना शुरू की।
Manika Vishwakarma (Rajasthan) won title of Miss Universe India 2025.
- राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता।
Govt of India to build Bharat Space Station by Year 2035.
- भारत सरकार 2035 तक भारत अंतरिक्ष स्टेशन बनाएगी।
India’s unemployment rate dropped to 5.2% in July 2025.
- जुलाई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हो गई।
Abhinav Bindra appointed Mental Health Ambassador by IOC.
- IOC ने अभिनव बिंद्रा को मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया।
World Senior Citizens Day is celebrated on 21 August.
- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 21 अगस्त को मनाया जाता है।
Ministry of Coal launched 16th round of commercial coal mine auction (21 Aug 2025).
- कोयला मंत्रालय ने 21 अगस्त 2025 को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 16वां दौर शुरू किया।
Rashtriya Ayurveda Vidyapeeth concluded its 30th National Seminar in New Delhi.
- राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने अपना 30वां राष्ट्रीय सेमिनार नई दिल्ली में सम्पन्न किया।
Union Cabinet approved development of Green Field Airport in Rajasthan at cost of ₹1507 crore.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ₹1507 करोड़ की लागत से राजस्थान में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित करने को मंजूरी दी।
इसे भी देखे – BPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
mm%20(1)%20(1).jpg)
 
 
 
 
 
 
