इसे भी देखे - जानिए प्रमुख देशों की भारत से दूरी कितनी है?
Current Affairs in Hindi | 10 December 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)
चीन 22 दिसंबर 2025 से भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन शुरू करेगा।
C-130J विमान के लिए नई MRO सुविधा बेंगलुरु में बनेगी।
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को 30 दिनों में नया संविधान जमा करने का निर्देश दिया।
8वें वेतन आयोग से 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में दीवाली शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।
तीर्थ विकास से जुड़ी प्रसाद योजना 2014–15 में शुरू हुई थी और अब पुनर्निर्धारित की जा रही है।
भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रग्गनानंद FIDE सर्किट जीतकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 में क्वालीफाई हुए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला T20I मैच कटक में खेला जाएगा।
QS रैंक 20 वाला न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय भारत में कैंपस खोलेगा।
ग्लोबल AI शो 2025 अबू धाबी में आयोजित हो रहा है।
शिल्प गुरु पुरस्कार 2023 (हस्त चित्रित वस्त्र) अजीत कुमार दास को मिला।
शिल्प गुरु पुरस्कार 2024 (धातु शिल्प) सुभाष अरोड़ा को मिला।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का सातवां सत्र नैरोबी केन्या में हो रहा है।
स्क्वैश विश्व कप 2025 की मेजबानी भारत कर रहा है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने जल शक्ति हैकथॉन 2025 और भारत विन पोर्टल लॉन्च किया।
ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी पशु कल्याण पुरस्कार से अनंत अंबानी सम्मानित किया गया है।
मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर दिन मनाया जाता है।
करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में : 10 December 2025
Q. बाबा अधव का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कौन थे?
(a) गायक / Singer
(b) भूवैज्ञानिक / Geologist
(c) अभिनेता / Actor
(d) सामाजिक कार्यकर्ता / Social Activist
Ans - (d) सामाजिक कार्यकर्ता / Social Activist
Q. निम्न में से किस देश की भुगतान प्रणाली को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम घोषित किया गया है?
(a) भारत / India
(b) सिंगापुर / Singapore
(c) दक्षिण कोरिया / South Korea
(d) फ्रांस / France
Ans - (a) भारत / India
Q. निम्न में से किस शहर में पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक सम्मलेन आयोजित किया जाएगा?
(a) पटना / Patna
(b) भोपाल / Bhopal
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) कोच्चि / Kochi
Ans - (c) नई दिल्ली / New Delhi
Q. निम्न में से कौन दुनिया के सबसे कम उम्र के ऑफिशियली रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए है?
(a) राघव अरोड़ा / Raghav Arora
(b) सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा / Sarvagya Singh Kushwaha
(c) पवनदीप सिंह / Pawandeep Singh
(d) नवदीप जैन / Navdeep Jain
Ans - (b) सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा / Sarvagya Singh Kushwaha
Q. निम्न में से किसे हाल ही में ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी पशु कल्याण पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) अनंत अंबानी / Anant Ambani
(b) रजत मिश्रा / Rajat Mishra
(c) अभिनव अरोड़ा / Abhinav Arora
(d) लक्ष्यराज सिंह / Lakshyraj Singh
Ans - (a) अनंत अंबानी / Anant Ambani
Q. निम्न में से किस देश में दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध स्मारक खोला गया है?
(a) भारत / India
(b) जापान / Japan
(c) रूस / Russia
(d) अमेरिका / America
Ans - (a) भारत / India
Q. हाल ही में रूस इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का कौन सा सदस्य बन गया है?
(a) 16वां / 16th
(b) 17वां / 17th
(c) 18वां / 18th
(d) 19वां / 19th
Ans - (d) 19वां / 19th
Q. निम्न में से किस देश में यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट असेंबली (UNEA) का 7वां सेशन शुरू किया गया?
(a) भारत / India
(b) केन्या / Kenya
(c) उरुग्वे / Uruguay
(d) न्यूजीलैंड / New Zealand
Ans - (b) केन्या / Kenya
Q. निम्न में से किस देश में 33वें साउथईस्ट एशियन गेम्स 2025 का उद्घाटन किया गया?
(a) भारत / India
(b) मलेशिया / Malaysia
(c) थाईलैंड / Thailand
(d) कंबोडिया / Cambodia
Ans - (c) थाईलैंड / Thailand
Q. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लॉन्च की गयी आई लाइक चैलेंजेस नामक किताब का गुजराती संस्करण किसके जीवन पर आधारित है?
(a) विजय रुपानी / Vijay Rupani
(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(c) मनसुख मंडाविया / Mansukh Mahdavia
(d) आनंदी बेन पटेल / Anandi Ben Patel
Ans - (d) आनंदी बेन पटेल / Anandi Ben Patel
Q. पेटा इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर 2025 पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया है?
(a) अनुष्का शर्मा / Anushka Sharma
(b) टाइगर श्रॉफ / Tiger Shroff
(c) रवीना टंडन / Ravina Tandon
(d) अनुपम खेर / Anupam Kher
Ans - (c) रवीना टंडन / Ravina Tandon
इसे भी देखे - UPSC के लिए सामान्य ज्ञान के Top महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
mm%20(1)%20(1)%20(1).jpg)