Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 27 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 27 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi: 27 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

झारखंड ने हरियाणा को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 जीती।

डाक विभाग ने AIIMS विजयपुर में जम्मू-कश्मीर का पहला Gen-Z डिजिटल पोस्ट ऑफिस शुरू किया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को UP Education Service Selection Commission का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में ‘सुजल ग्राम संवाद’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

जम्मू में ‘रुस्तम-ए-जम्मू एंड कश्मीर 2025’ अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में शहीद वीर नारायण सिंह डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन किया।

भारतीय रेलवे ने वन्यजीव दुर्घटनाएँ रोकने के लिए AI-आधारित सुरक्षा प्रणाली शुरू की।

भारत ने श्रीलंका के लिए 450 मिलियन डॉलर की मानवीय एवं पुनर्निर्माण सहायता की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) ने 25 वर्ष पूरे किए।

गुड गवर्नेंस डे 2025 पर पाँच डिजिटल गवर्नेंस सुधार शुरू किए गए।

Zoho समर्थित स्टार्टअप VoxelGrids ने भारत का पहला स्वदेशी MRI स्कैनर विकसित किया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अल हिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस और शंख एयर को NOC प्रदान की।

मुंबई को 2025–26 के लिए विश्व के शीर्ष 5 फूड सिटी में स्थान मिला।



करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में : 27 December 2025

Q. दिसंबर 2025 में सोमालीलैंड को आधिकारिक तौर पर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना?

(a) मिस्र
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) इज़राइल
(d) यूनाइटेड किंगडम

Ans - C. इज़राइल

Q. 26 दिसंबर 2025 को क्रिकेट में उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार किसे मिला?

(a) शुभमन गिल
(b) सरफराज खान
(c) वैभव सूर्यवंशी
(d) यशस्वी जायसवाल

Ans - C. वैभव सूर्यवंशी

Q. निम्न में से किस दिन हर साल वीर बाल दिवस मनाया जाता है?

(a) 23 दिसंबर / 23 December
(b) 24 दिसंबर / 24 December
(c) 25 दिसंबर / 25 December
(d) 26 दिसंबर / 26 December

Ans - 26 दिसंबर

Q. निम्न में से किस राज्य में कॉलेम्बोला की एक नई प्रजाति नीलुस सिक्किमेंसिस को खोजा गया है?

(a) सिक्किम / Sikkim 
(b) बिहार / Bihar 
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Ans - (a) सिक्किम

Q. निम्न में से किस देश को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने स्वदेशी रूप से विकसित व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8×8 गाड़ियों का पहला बैच सौंपा है?

(a) भारत / India  
(b) सूडान / Sudan  
(c) इथियोपिया / Ethiopia 
(d) मोरक्को / Morocco

Ans - (d) मोरक्को

Q. निम्न में से किस शहर में अटल कैंटीन योजना को शुरू किया गया है?

(a) लखनऊ / Lucknow 
(b) पटना / Patna 
(c) दिल्ली / Delhi 
(d) जैसलमेर / Jaisalmer

Ans - (c) दिल्ली

Q. अरुणाचल प्रदेश और किस राज्य की सीमा पर भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना सुबनसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना की यूनिट 2 को शुरू किया गया है?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh  
(b) असम / Assam 
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 
(d) बिहार / Bihar

Ans - (b) असम

Q. निम्न में से किस राज्य में यूनिसेफ द्वारा समर्थित पा पा पगली पहल को शुरू किया गया है?

(a) गुजरात / Gujarat 
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 
(d) बिहार / Bihar

Ans - (a) गुजरात

Q. निम्न में से किसने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन द्वारा लॉन्च की गयी ‘मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तिकरण’ नामक किताब को लिखा है?

(a) निधि तोमर / Nidhi Tomar 
(b) अशोक गुप्ता / Ashok Gupta 
(c) अभिनव शर्मा / Abhinav Sharma 
(d) डॉ. सिकंदर कुमार / Dr. Sikander Kumar

Ans - (d) डॉ. सिकंदर कुमार

Q. निम्न में से किस राज्य में भारत के पहले पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी गयी है?

(a) बिहार / Bihar 
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu 
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 
(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Ans - (c) मध्य प्रदेश

Q. वर्ष 2026 के लिए किम्बरली प्रोसेस का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है?

(a) भारत / India 
(b) सऊदी अरब / Saudi Arab 
(c) दक्षिण कोरिया / South Korea 
(d) जर्मनी / Germany

Ans - (a) भारत

Q. सरदार उधम सिंह की कौन सी जयंती 26 दिसंबर 2025 को मनाई गयी?

(a) 126वीं / 126th 
(b) 127वीं / 127th 
(c) 128वीं / 128th 
(d) 129वीं / 129th

Ans - (a) 126वीं

Q. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हाल ही में किस भाषा में संविधान के नए संस्करण का शुभारंभ किया गया?

(a) तेलुगु / Telugu 
(b) कन्नड़ / Kannada 
(c) मराठी / Marathi 
(d) संथाली / Santhali

Ans - (d) संथाली 

Q. एशियाई युवा पैरा गेम्स 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) पांचवां / Fifth 
(b) छठा / Sixth 
(c) सातवां / Seventh  
(d) आठवाँ / Eighth 

Ans - (c) सातवां

Q. निम्न में से किस राज्य में 150 वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मलेन आयोजित किया गया?

(a) पंजाब / Punjab 
(b) राजस्थान / Rajasthan 
(c) बिहार / Bihar 
(d) ओडिशा / Odisha 

Ans - (a) पंजाब

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments