सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 13 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
- इसे भी देखे - UPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में
Current Affairs in Hindi: 13 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 28,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं।
आर्यना सबालेंका ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2026 का महिला एकल खिताब जीता है।
PSLV-C62 इसरो का वर्ष 2026 का पहला मिशन है, जो EOS-N1 उपग्रह लॉन्च करेगा।
प्रशांत तमांग इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता थे।
अरुण जेटली की जीवनी The Life and Legacy of Arun Jaitley के लेखक सुमंत बत्रा हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष घोषित किया है।
केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सुरक्षा के तहत स्मार्टफोन कंपनियों से सोर्स कोड तक पहुंच मांगी है।
DRDO ने मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया है।
पोलैंड ने यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट 2026 का खिताब जीता है।
वेस्ली सो ने टाटा स्टील चेस इंडिया ब्लिट्ज ओपन का खिताब जीता है।
इटली ने श्रीनिवास डेम्पो को प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है।
इंडोनेशिया ने आपत्तिजनक चित्रों के कारण Grok AI को बैन कर दिया है।
भारत और जर्मनी के बीच 19 महत्वपूर्ण MoUs पर हस्ताक्षर हुए हैं।
वेरा सी. रूबिन वेधशाला चिली के एंडीज़ पर्वत में सेरो पाचोन पर स्थित है।
तमिलनाडु ने भारत की पहली डीप-टेक स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्च की है।
- इसे भी देखे - कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है? जानिए विस्ताए से
करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में: 13 January 2026
Q. किस राज्य सरकार ने अन्न भाग्य योजना (एबीएस) शुरू की?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Ans - C (कर्नाटक)
Q. 2026 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा फ़िल्म के लिए गोल्डन ग्लोब किस फ़िल्म को मिला?
(A) The Revenant
(B) Hamnet
(C) Marty Supreme
(D) One Battle After Another
Ans - B (Hamnet)
Q. हाल ही में, NATO ने “मल्टी कॉर्प्स लैंड कंपोनेंट कमांड” नामक अपनी नई भूमि कमान किस देश में स्थापित की है?
(A) फिनलैंड
(B) यूक्रेन
(C) इज़राइल
(D) ईरान
Ans - A (फिनलैंड
Q. 2026 में सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िकल या कॉमेडी फ़िल्म के लिए गोल्डन ग्लोब किसे मिला?
(A) Marty Supreme
(B) K-Pop Demon Hunters
(C) One Battle After Another
(D) Barbie
Ans - C (One Battle After Another)
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश में एक स्मारक से सम्मानित रानी दुर्गावती किस वंश से संबंधित थीं?
(A) कुषाण वंश
(B) चंदेला वंश
(C) मराठा वंश
(D) नंद वंश
Ans - B (चंदेला वंश)
Q. जनवरी 2026 में भारत की यात्रा पर आए जर्मनी के चांसलर कौन हैं?
(A) Olaf Scholz
(B) Friedrich Merz
(C) Angela Merkel
(D) Frank-Walter Steinmeier
Ans - B (Friedrich Merz)
Q. डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया?
(A) राजनाथ सिंह
(B) जेपी नड्डा
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) जाधव प्रतापराव
Ans - B (जेपी नड्डा)
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
