Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 21 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 21 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 21 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs in Hindi: 21 January 2026

HPCL ने UAE की ADNOC Gas के साथ प्रति वर्ष 0.5 मिलियन टन LNG की आपूर्ति के लिए 10 वर्षीय समझौता किया है।


भारत और UAE ने 2032 तक 200 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य तय किया है।


IMF के अनुसार भारत की GDP growth rate 2025-26 के लिए 7.3% रहने का अनुमान है।


ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने WEF की 56वीं बैठक में Annual Inequality Report जारी की।


CISF द्वारा वंदे मातरम तटीय साइक्लोथॉन-2026 का आयोजन किया जा रहा है।


पर्यावरण (संरक्षण) कोष नियम 2026 के तहत 75% जुर्माना राज्य की समेकित निधि में जाएगा।


प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर वैलेंटिनो गारावानी का संबंध इटली से था।


RBI ने BRICS देशों की CBDC को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव दिया है।


विजेंदर सिंह को एशियन बॉक्सिंग काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया है।


INS सुदर्शनी लोकायन-26 नामक 10 माह के समुद्री अभियान पर रवाना हुई है।


C-DOT को स्वदेशी Cell Broadcast Solution के लिए SKOCH Award-2025 मिला है।


Responsible Nation Index 2026 में भारत को 16वां स्थान प्राप्त हुआ है।


झारखंड ने लगभग 25 वर्षों बाद PESA Act 1996 के नियम लागू किए हैं।


WEF Global Risks Report 2026 के अनुसार भारत के लिए सबसे बड़ा जोखिम साइबर सुरक्षा है।

करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में: 21 January 2026

Q. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने ‘बंजारा विरासत म्यूजियम’ का उद्घाटन किस राज्य में किया?

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

Ans - B (महाराष्ट्र)

Q. किस संगठन ने नेशनल एग्रीकल्चर कोड (NAC) तैयार किया है?

(A) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)
(B) इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR)
(C) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS)
(D) कृषि मंत्रालय

Ans - C (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS)

Q. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 के छठे संस्करण का उद्घाटन जनवरी 2026 में किस स्थान पर किया गया?

(A) Rajiv Gandhi Stadium, Itanagar
(B) NDS Stadium, Leh
(C) Shiv Chhatrapati Sports Complex, Pune
(D) Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi

Ans - (B (NDS Stadium, Leh)

Q. झील किवु, जो समाचारों में देखी गई थी, किन दो देशों के बीच स्थित है?

(A) डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और रवांडा
(B) चाड और नाइजर
(C) मिस्र और सूडान
(D) जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका

Ans - A (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और रवांडा)

Q. 20 जनवरी 2026 को जारी पुस्तक “अमृत का प्याला: राम जन्मभूमि – चुनौती और प्रतिक्रिया” के लेखक कौन हैं?

(A) Nripendra Mishra
(B) Surendra Kumar Pachauri
(C) Vinod Rai
(D) Amit Khare

Ans - B (Surendra Kumar Pachauri)

Q. हाल ही में किस वेटलैंड ने उत्तराखंड में एशियाई जलपक्षी जनगणना की मेजबानी की?

(A) अस्सन वेटलैंड
(B) डोडीताल वेटलैंड
(C) नैनीताल झील
(D) गरूड़ताल वेटलैंड

Ans - A (अस्सन वेटलैंड)


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments