Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 8 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 8 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 8 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।


Current Affairs in Hindi: 8 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष डबल ट्रैप का खिताब मोहम्मद असब (यूपी) और महिला डबल ट्रैप का खिताब अनुष्का सिंह भाटी (राजस्थान) ने जीता।
  • Mohammed Asab (UP) and Anushka Singh Bhati (Rajasthan) won the men’s and women’s double trap titles at the National Shooting Championship.

नीति आयोग की ट्रेड वॉच रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर ने 47% वार्षिक निर्यात वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
  • According to NITI Aayog Trade Watch Report, the electronics sector recorded 47% year-on-year export growth.

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत भारत का पहला पीएम विश्वकर्मा स्टोर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उद्घाटित हुआ।
  • India’s first PM Vishwakarma Store was inaugurated at New Delhi Railway Station.

39वें सूरजकुंड मेले के लिए उत्तर प्रदेश और मेघालय को थीम स्टेट बनाया गया है।
  • Uttar Pradesh and Meghalaya are the Theme States for the 39th Surajkund Mela.

जम्मू-कश्मीर ने पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16 क्रिकेट) का खिताब जीता।
  • Jammu & Kashmir won the Vijay Merchant Trophy (U-16 Cricket) for the first time.

अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-19 फाइनल में पहुँची और वह स्क्वैश खिलाड़ी हैं।
  • Anahat Singh, who reached the British Junior Open U-19 final, is associated with squash.

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने FY 2026-27 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर 6.9% रहने का अनुमान लगाया है।
  • India Ratings and Research projected India’s GDP growth at 6.9% for FY 2026-27.

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का परीक्षण जींद-सोनीपत रूट (हरियाणा) पर शुरू किया गया।
  • India’s first hydrogen-powered train trial began on the Jind–Sonipat route in Haryana.

Calamaria mizoramensis मिजोरम में खोजी गई रीड स्नेक की नई प्रजाति है।
  • Calamaria mizoramensis is a new species of reed snake discovered in Mizoram.

DRDO ने सैनिकों के लिए SWaDeS नामक पोर्टेबल उपकरण विकसित किया जो समुद्री जल को पीने योग्य बनाता है।
  • DRDO developed SWaDeS, a portable device that converts seawater into drinking water.

69वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन पंजाब के लुधियाना स्थित गुरु नानक स्टेडियम में किया जा रहा है।
  • The 69th National School Games are being held at Guru Nanak Stadium, Ludhiana, Punjab.

BIMSTEC देशों के लिए कैंसर केयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण विशाखापत्तनम में शुरू हुआ।
  • The second phase of specialised cancer care training for BIMSTEC countries was launched in Visakhapatnam.

ज्ञानगंगा वन्यजीव अभयारण्य महाराष्ट्र में स्थित है।
  • GyanGanga Wildlife Sanctuary is located in Maharashtra.

पेमेंट्स रेगुलेटरी बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता संजय मल्होत्रा ने की।
  • Sanjay Malhotra chaired the first meeting of the Payments Regulatory Board.

न्यायमूर्ति ए. मुहम्मद मुश्ताक ने सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
  • Justice A. Muhammad Mushtaq was sworn in as the Chief Justice of Sikkim High Court.

करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में : 8 January 2026

Q. जनवरी 2026 में NHAI ने बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर पर किस मटीरियल को बिछाने के लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए?

(A) पोर्टलैंड सीमेंट
(B) बिटुमिनस कंक्रीट
(C) फ्लाई ऐश कंक्रीट
(D) रबराइज्ड एस्फाल्ट

Ans - (B) बिटुमिनस कंक्रीट

Q. सिलिकोसिस, जो हाल ही में समाचारों में चर्चा में रहा है, यह रोग मुख्य रूप से किस पदार्थ के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होता है?

(A) सिलिका डस्ट
(B) सीसा
(C) जिंक
(C) एस्बेस्टस

(A) सिलिका डस्ट

Q. जनवरी 2026 में, भारत सड़क निर्माण के लिए किस मटीरियल का व्यावसायिक उत्पादन करने वाला पहला देश बन गया?

(A) पॉलीमर-मॉडिफाइड एस्फाल्ट
(B) बायो-बिटुमेन
(C) फ्लाई ऐश सीमेंट
(D) ग्लासफाल्ट

Ans - (B) बायो-बिटुमेन

Q. 7 जनवरी 2026 को जारी पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2025-26 के लिए भारत की वास्तविक GDP विकास दर का अनुमान लगाया गया है

(A) 6.5%
(B) 7.0%
(C) 7.4%
(D) 8.2%

Ans - (C) 7.4%

Q. भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिफाइड रेल नेटवर्क है, जो किन देशों से आगे निकल गया है?

(A) USA और UK
(B) चीन और रूस
(C) जापान और जर्मनी
(D) फ्रांस और इटली

Ans - चीन और रूस

Q. जनवरी 2026 में उद्घाटन किया गया इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी हब (ICCC) किस स्थान पर स्थित है?

(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) डिगलीपुर
(C) कार निकोबार
(D) श्री विजया पुरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

Ans - D. श्री विजया पुरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments