Q. प्याज के छिलके को उतारने पर हमारे आखो से आँसू क्यों निकलते है ? आइये जनते है || Sagar Research Center
Ans – आइये जानते है- दरअसल जब हम प्याज के छिलके को उतारने है तो तुरंत ही हमारे आखों में आँसू आ जाते है ये आंसू क्यों आते है, ये आंसू इसलिए आते है जब प्याज के छिलके को उतारते है उस समय प्याज से सल्फेनिक अम्ल निष्कासित होता है जो कि हमारे आँखो के सम्पर्क में तुरन्त आ जाते है जिससे हमारे आँख में आँसू आ जाता है।।
उम्मीद करता हु आपको ये topic अच्छा लगा होगा।
Thanks for visiting 🙏