मोबाइल से Facebook I'd कैसे बनाये ? आइये जनते है || Sagar Research Center
हेलो... दोस्तो कैसे हो आपलोग, मुझे आशा है आपलोग बिल्कुल अच्छे होगे।
आज हमलोग फ़ेसबुक id कैसे बनाते है ओर इस id को कैसे उपयोग करते है, इसके बारे में जानेंगे।
दोस्तो फेसबुक id बनाने से पहले हमलोग को ये जानना बहुत जरूरी है। की facebook आखीर है क्या ??
ओर ये id किसको किसको बनाना चाहिए।
फेसबुक क्या होता होता है ??
( चलिये जानते है ) : - फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से एक व्यक्ति दुसरो व्यक्ति से फेस टू फेस बातचीत करते है। यानी कि आप किसी भी दूसरे व्यक्ति से बातचित कर सकते है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, आप एक दूसरो से बिल्कुल आसानी से बात कर सकते है।
Facebook के माध्यम से एक दूसरे से कैसे बात करे ??
वैसे तो फ़ेसबुक के माध्यम से बात करना बेहद आसान है पर आपको एक दूसरो से बात करने के लिए कुछ चीजो का आवश्यकता पड़ेगी। ओर आपको कुछ चीजो का आज्ञा भी लेनी पड़ेगी।
Facebook उपयोग करने के लिए आपको किस किस चीज का जरूरत होगी।
- सबसे पहले आपको एक मोबाइल चाहिए।
- मोबाइल नही है तो आप अपने कंप्यूटर में भी बेहद आसानी से अपना फ़ेसबुक id लॉगिन कर सकते है।
- जी हां अगर आपके पास लैपटॉप है तो ओर खुशी की बात है।
- अब अपको अपना फ़ेसबुक id बनाना होगा।
- First स्टेप में आपको अपने मोबाइल में जाकर play store open करना होगा।
- अब आपको play store में फेसबुक search करना है ओर facebook को अपने मोबाइल में install करना है
- इनस्टॉल होने के बाद आप फेसबुक को open करो।
- Open करके आप इसमें create के option को choose करो, ओर आगे बढ़ो। आगे आपको फेसबुक id create करना होगा।
- आपसे आपका person जानकारी मागेगा ओर अपको उसमे fill करना है।
- सबकुछ fill कर देने के बाद आपको एक यूजर id ओर पासवर्ड मिला होगा , जो आप खुद से create किये होंगे।
- अब आप अपना id पासवर्ड को याद कर ले और फ़ेसबुक में डायरेक्ट login कीजिये। लॉगिन हो जाने के बाद आपका फ़ेसबुक बन के तैयार हो गया है। जी है आपका id एकदम बन गया है। 👍
दोस्तो... अब आप सोच रहे होंगे कि फेसबुक id तो मैंने बना लिया, लेकिन इसमें करे क्या ??
चलिये .. मैं आपको बताता हूं आपको करना क्या है इसमेंं--------------
दोस्तो आप अगर ध्यान से पढ़े होंगे तो इस बात का जानकारी मैं आपको ऊपर ही बता दिया हु। आप ऊपर जाओ और फिर से पढ़ो।
Facebook में पोस्ट कैसे upload करे ??
दोस्तो ....फेसबुक में पोस्ट उपलोड करना बेहद आसान है आपको दो- तीन बातों का ध्यान रखना होगा जिससे कि फेसबुक में पोस्ट उपलोड करते समय आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
- आप अपने id में फ़ोटो उपलोड कर सकते हो और उस फ़ोटो के साथ अपना पसंदीदा tag line या फिर अपना पसंद का कोई अच्छा सा शायरी लिख कर पोस्ट को उपलोड कर सकते हो।