Type Here to Get Search Results !

Moon Mission: मनुष्य ने पहली बार चाँद पर किस वर्ष कदम रखा था | जाने पूरी जानकारी हिंदी में - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Moon Mission: मनुष्य ने पहली बार चाँद पर किस वर्ष कदम रखा था | जाने पूरी जानकारी हिंदी में - Sagar Research Center

Moon Mission : - चांद पर उतरने वाला लूनर लैंडर दो लोगों को लेकर गया था नील आर्मस्ट्रॉन्ग के अलावा बज़ एल्ड्रिन भी वहां बाद में उतरे थे वहीं नासा के मुख्यालय में मिशन कंट्रोलर से भरा हुआ एक हॉल था


मिशन के दौरान 20-30 लोगों की कोर टीम हर वक़्त सक्रिय रहती थी इसके अलावा नासा के ह्यूस्टन स्थित मुख्यालय में बोस्टन के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सलाहकारों की पूरी फ़ौज मिशन कंट्रोलर्स को सलाह देने के लिए मौजूद रहती थी

नासा के मिशन कंट्रोलर को पूरी दुनिया में मौजूद ग्राउंड स्टेशन से भी संपर्क रखना पड़ता था इसके अलावा लूनर लैंडर बनाने वाली कंपनी ग्रमन कॉर्पोरेशन और उसके सारे ठेकेदार भी अपोलो 11 मिशन से जुड़े हुए थे

इन सब स्पेशलिस्ट के अलावा जो सपोर्ट स्टाफ़ था उसमें मैनेजर से लेकर कॉफ़ी बेचने वाले तक शामिल थे इस काम में हज़ारों लोग लगे हुए थे, ऐसे में अपोलो 11 मिशन से 4 लाख लोगों का जुड़े होना भी मामूली बात थी

यानी ये चार लाख लोग मिलकर सिर्फ़ एक इंसान की गतिविधियों को संचालित कर रहे थे, जिनका नाम था नील आर्मस्ट्रॉन्ग

Question for First Moon Mission : - 

Q. मनुष्य ने पहली बार चाँद पर किस वर्ष कदम रखा था?

Ans - अगर उत्तर आप जानते है, तो कमैंट्स बॉक्स में देना भूलना नही। ऑप्शन आपके सामने है फिर से घुमा फिर के बोले तो उत्तर दो आप। 

(A) 1963 ई        (B) 1965 ई

(C) 1969 ई         (D) 1972 ई 

Ans- Option C (नील आर्मस्ट्रॉन्ग) अमेरिका के निवासी 

उम्मीद करता हू आपको आज का यह जानकारी अच्छा लगा होगा। आपको मेरे से कुछ पूछना या कोई और जानकारी चाहिए हो, तो आप कमेंट्स बॉक्स में जरुर लिखे, जिसका जवाब पूर्ण से दिया जायेगा। धन्यवाद 

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments