Current Affairs भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। Current Affairs 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।
सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 20 & 21 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
इसे भी पढ़े - Current Affairs in Hindi 2024 | जाने 19 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए
आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
20 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Indian Air Force and Indian Army have jointly carried out the first ever ' para-drop operation' of Critical Trauma Care Cube at an altitude of 15 thousand feet.
- भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से 15 हजार फीट ऊंचाई वाले क्षेत्र में क्रिटिकल ट्रॉमा केयर क्यूब का पहली बार ‘पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन’ किया है।
➼ Defence Minister Rajnath Singh will inaugurate the ' Maritime Rescue Coordination Centre' of the Indian Coast Guard in Chennai on August 18 .
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अगस्त को चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के ‘समुद्री बचाव समन्वय केंद्र’ का उद्घाटन किया।
➼ External Affairs Minister ' Dr. S. Jaishankar' will leave for an official visit to Kuwait on 18 August.
- विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर’ 18 अगस्त को कुवैत की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गये।
➼ India has sent a team of 39 players for the ' Badminton Junior Championship 2024'to be held in China from August 20.
- 20 अगस्त से चीन में होने वाली ‘बै डमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024’ के लिए भारत ने 39 खिलाड़ियों का दल भेजा है।
➼ Sumit Antil and Bhagyashree Jadhav will be the flag-bearers for India for the opening ceremony of the upcoming ' Paris Paralympics 2024' .
- सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव आगामी ‘पेरिस पैरालिंपिक 2024’ के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक होंगे।
➼ The third meeting of the Defence and Foreign Ministers of India and Japan will be held on 20 August in New Delhi.
- भारत और ‘जापान’ के रक्षा और विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक नई दिल्ली में 20 अगस्त को होगी।
➼ 'Passenger boat service' has resumed between India and Sri Lanka from 16 August .
- भारत और श्रीलंका के बीच 16 अगस्त से ‘यात्री नौका सेवा’ फिर से शुरू हुई है।
➼ The United Nations human rights team will visit Dhaka to investigate human rights violations in Bangladesh .
- बांग्लादेश में मानवाधिकार हनन की जांच के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र’ (United Nations) का मानवाधिकार दल ढाका का दौरा करेगा।
➼ An agreement has been signed between Nepal Academy and Banaras Hindu University , Varanasi to conduct research on Nepali language, literature, culture and philosophy.
- नेपाली भाषा, साहित्य, संस्कृति और दर्शन पर शोध करने के लिए नेपाल अकादमी और ‘बनारस हिंदू विश्वविद्यालय’, वाराणसी के बीच एक समझौता हुआ हैं।
➼ The Appointments Committee of the Union Cabinet has appointed senior IAS officer ' Chandrashekhar Kumar' as Special Secretary of the Ministry of Minority Affairs.
- केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘चंद्रशेखर कुमार’ को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का विशेष सचिव नियुक्त किया है।
इसे भी पढ़े - RRB ALP Admit Card 2024: कब से डाउनलोड होगा Admit Card और Call Letter, जाने पूरी जानकारी
21 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'Indian Renewable Energy Day' (Akshay Urja Diwas 2024) is celebrated every year on 20 August in India .
- भारत में प्रतिवर्ष 20 अगस्त को ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस’ मनाया जाता है।
➼ The third meeting between India and Japan will be held on 20 August in New Delhi .
- भारत और जापान के बीच तीसरी बैठक ‘नई दिल्ली’ में 20 अगस्त को आयोजित होगी।
➼ India and the European Union will host a two-day regional conference 'India-EU Track 1.5' from August 21.
- भारत और यूरोपीय संघ 21 अगस्त से दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेंगे।
➼ Vice President of Liberia ' Jeremiah Kpan Kong' arrived in New Delhi on 19 August to attend the 19th CII India-Africa Business Summit.
- लाइबेरिया के उपराष्ट्रपति ‘जेरेमिया कपान कोंग’ 19वें CII भारत-अफ्रीका व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए 19 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचे हैं।
➼ Indian Coast Guard Director General (DG) ' Rakesh Pal' has passed away. Let us tell you that Rakesh Pal took charge as the 25th Director General of the Indian Coast Guard on 19 July last year.
- भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (DG) ‘राकेश पाल’ का निधन हो गया है। बता दें कि राकेश पाल ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।
➼ 'Pankaj Advani' has won the Western India Billiards and Snooker Championship.
- ‘पंकज आडवाणी’ (Pankaj Advani) ने वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप जीती है।
➼ Former Army Chief ' General Sundararajan Padmanabhan' has passed away in Chennai at the age of 83.
- पूर्व सेना प्रमुख ‘जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन’ का 83 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है।
➼ Thailand's King Maha Vajiralongkorn has appointed ' Paetongtarn Shinawatra' as the new Prime Minister of the country.
- थाइलैंड के राजा महा वाजीरालोंगकोर्न ने ‘पेटोंगतार्न शिनावात्रा’ (Paetongtarn Shinawatra) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
➼ Union Minister for Health and Family Welfare JP Nadda has inaugurated the 'Pratham Policy Makers Forum' in New Delhi.
- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किया है।
➼ National Geology Award has been instituted by the Ministry of Mines.
- खान मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार की स्थापना की गई है।
➼ Union Minister Dr. Virendra Kumar inaugurated the 17th Divine Art Fair in Raipur.
- केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने रायपुर में 17वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़े - Students Work From Home: स्टूडेंट्स के लिए धमाकेदार मौका! 3 वर्क फ्रॉम होम जॉब्स से कमाएं ₹30000 तक रोजाना कमाए
Q. हाल ही में इंडोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है
A 17 अगस्त
B 18 अगस्त
C 15 अगस्त
D 10 अगस्त
Ans A
Q. हाल ही में भारत में 17वीं अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में कितने पदक जीते हैं
A 9
B 8
C 10
D 15
Ans B
Q. हाल ही में भारत ने किस देश को 1400 किलोग्राम कैंसर रोधी दवाएं भेजी हैं
A सीरिया
B जापान
C नेपाल
D भूटान
Ans A
Q. हाल ही में कौन दक्षिण कोरिया में संयुक्त राष्ट्र कमांड का 18वां सदस्य बना है
A नेपाल
B भारत
C रूस
D जर्मनी
Ans D
Q. हाल ही में आनंद महिंद्रा को कहां स्थापित यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A कर्नाटक
B राजस्थान
C तेलंगाना
D जयपुर
Ans C
Q. हाल ही में आरबीआई ने किस तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का MD एंड CEO नियुक्त किया है
A एस सुकुमारन नायर
B नलिन प्रथाब
C राजीव शुक्ला
D उन्मुक्त चंद
Ans A
Q. हाल ही में पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का ध्वजवाहक किसे नियुक्त किया गया है
A सुमित अंतिल
B भाग्यश्री जाधव
C उपयुक्त दोनों
D कोई भी नहीं
Ans C
Q. हाल ही में भारत ने किस देश से आयातित स्टील पर डंपिंग गांधी जांच शुरू की है
A रूस
B मिश्र
C अमेरिका
D वियतनाम
Ans D
Q. हाल ही में 28 व केंद्र एवं राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन कहां संपन्न हुआ है
A दिल्ली
B हैदराबाद
C जयपुर
D चेन्नई
Ans A
Q. हाल ही में किसने राष्ट्रीय किट निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया है
A शिवराज सिंह चौहान
B नरेंद्र मोदी
C राजनाथ सिंह
D अमित शाह
Ans A
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा उद्यम विकास अभियान योजना का शुभारंभ किया है
A कर्नाटक
B राजस्थान
C मध्य प्रदेश
D उत्तर प्रदेश
Ans D
Q. हाल ही में किस देश ने अफ्रीका के बाहर पहले एंपॉक्स वायरस की पुष्टि की है
A स्वीडन
B सूडान
C सीरिया
D ईरान
Ans A
Q. हाल ही में पंचायत में महिला नेतृत्व पर राष्ट्रीय कार्यशाला कहां आयोजित की गई
A अलीगढ़
B करनाल
C नई दिल्ली
D रायपुर
Ans C
Q. हाल ही में ACI की लेवल 5 मान्यता प्राप्त करने वाला एशिया का पहला एयरपोर्ट कौन सा बना है
A केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
B IGI नई दिल्ली
C मुंबई एयरपोर्ट
D चैनई एयरपोर्ट
Ans A
Q. हाल ही में किस नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है
A सुंदर सिंह
B राजेश कुमार सिंह
C केवट सिंह
D नरेंद्र सिंह
Ans B
Q. हाल ही में किस प्रवर्तन निदेशालय का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है
A राहुल नवीन
B गोविंद मोहन
C भुवन चंद्र
D राजसिंह
Ans A
Q. हाल ही में विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया गया है
A 19 August
B 18 August
C 16 August
D 15 August
Ans A
Q. हाल ही में इसरो ने कौन सा सेटेलाइट लांच किया है
A EOS 10
B PSLV 28
C EOS 08
D PSLV C 25
Ans C
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का मानव अधिकार दल कहां मानव अधिकार हनन की जांच करेगा
A अमेरिका
B जापान
C सीरिया
D बांग्लादेश
Ans D
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच यात्री नौका सेवा फिर शुरू हुई है
A श्री लंका
B मालदीव
C चीन
D बांग्लादेश
Ans A
Q. हाल ही में किस देश की विदेश मंत्री आरजू राणा देऊबा पांच दिवसीय भारत की यात्रा पर आई हैं
A नेपाल
B भूटान
C म्यांमार
D चीन
Ans A
Q. हाल ही में किस अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है
A अनिल कपूर
B मनोज मित्तल
C चंद्र शेखर कुमार
D कुमार विश्वास
Ans C
Q. हाल ही में भाषा साहित्य संस्कृति और दर्शन पर शोध के लिए किस देश की अकादमी ने BHU के साथ समझौता किया है
A नेपाल
B भूटान
C बांग्लादेश
D मालदीव
Ans A
Q. हाल ही में बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां होगा
A यूक्रेन
B रूस
C चीन
D भारत
Ans C
Q. हाल ही में निर्वाचन आयोग ने किस राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है
A हरियाणा, जम्मू-कश्मीर
B उत्तर प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D राजस्थान
Ans A
Q. हाल ही में किसने ICG की नई समुद्री सुविधाओं का उद्घाटन किया है
A सुमित प्रताप
B नरेंद्र मोदी
C राजनाथ सिंह
D अमित शाह
Ans C
Q. हाल ही में कहां 17 वे दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया गया है
A रायपुर
B नागपुर
C जयपुर
D अजमेर
Ans A
Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं
A यूगांडा
B पेरू
C कुवैत
D फिनलैंड
Ans C
Q. हाल ही मे NSSHO ने कहा ई टेंडरिंग और क्रेडिट सपोर्ट कार्यक्रम की मेजबानी की है
A रांची
B पटना
C दिल्ली
D रायपुर
Ans A
Q. हाल ही में किस बैंक ने विजय फिक्स्ड डिपॉजिट की घोषणा की है
A RBL बैंक
B SBI बैंक
C HDFC बैंक
D ICICI बैंक
Ans A
Q. हाल ही में किस नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है
A सुमित बाली
B राजेश तलवार
C पुण्य सलिला श्री वास्तव
D सीमा शुक्ला
Ans C
Q. हाल ही में पैंतोगटार्न शिनवात्रा को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है
A थाईलैंड
B यूक्रेन
C चीन
D पेरू
Ans A
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️