Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 22 & 23 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 22 & 23 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

Daily Current Affairs in Hindi 2024

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।


22 August 2024 Current Affairs in English & Hindi

Daily Current Affairs in Hindi 2024


➼ Every year on 21st August 'World Senior Citizen's Day' is celebrated across the world. 
  • हर वर्ष 21 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Vice President Jagdeep Dhankhar will address the inaugural session of the 19th CII India Africa Business Summit in New Delhi on August 21. 
  • उपराष्‍ट्रपति ‘जगदीप धनखड़’ 21 अगस्त को नई दिल्‍ली में 19वें सीआईआई इंडिया अफ्रीका व्‍यापार सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

 ➼ India's 'Raunak Dahiya' has won the bronze medal in the ongoing Under-17 World Wrestling Championship in Amman, Jordan. 
  • भारत के ‘रौनक दहिया’ ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।

 ➼ The two-day 'India-EU Track Conference'will begin on August 21 in New Delhi. 
  • दो दिवसीय ‘भारत-यूरोपीय संघ ट्रैक सम्‍मेलन’ 21 अगस्त को नई दिल्‍ली में शुरू होगा।

 ➼ The Union Public Service Commission(UPSC) has cancelled the advertisement regarding lateral entry in bureaucracy after receiving instructions from the Department of Personnel and Training.
  • ‘संघ लोक सेवा आयोग’ (UPSC) ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से निर्देश मिलने के बाद नौकरशाही में लेटरल एंट्री संबंधी विज्ञापन रद्द कर दिया है।

 ➼ The Bureau of Indian Standards has organized a hackathon for students of the institutions that have signed an MoU with it. The last date for submission of entries is 23 August. 
  • ‘भारतीय मानक ब्‍यूरो’ ने उसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने वाले संस्‍थानों के छात्रों के लिए हैकाथॉन आयोजित किया है। बता दें कि प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तारीख 23 अगस्‍त है।

 ➼ Agreements on cooperation in the fields of labour and employment, Ayurveda and traditional medicine, digital technologies, culture, tourism and youth and sports were signed between  India and Malaysia on August 20.
  • भारत और ‘मलेशिया’ के बीच 20 अगस्त को श्रम और रोजगार, आयुर्वेद तथा पारंपरिक औषधि, डिजिटल प्रौद्योगिकियों, संस्कृति, पर्यटन तथा युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 ➼ ' Indian Institute of Corporate Affairs' in partnership with DGR under Ministry of Defence has launched a certificate course.  
  • रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत डीजीआर के साथ साझेदारी में ‘भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्‍थान’ ने प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया है।

 ➼ Union Minister Manohar Lal Khattar has launched  the online portal 'Hydro Power DPR' for monitoring the survey and inspection activities of hydropower and pumped storage projects.
  • केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जल विद्युत और पंप भंडारण परियोजनाओं के सर्वेक्षण एवं जांच गतिविधियों की निगरानी के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘जल विद्युत डीपीआर’ का शुभारंभ किया है।

 ➼ An agreement for infrastructure and LNG supply has been signed  in Colombo between the Indian company 'Petronet LNG Limited' and a Sri Lankan company.
  • कोलंबो में भारतीय कंपनी ‘पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड’ और एक श्रीलंकाई कंपनी के बीच बुनियादी ढांचे और एलएनजी आपूर्ति के लिए समझौता हुआ है।


23 August 2024 Current Affairs in English & Hindi

Daily Current Affairs in Hindi 2024


 ➼  National Space Day is celebrated on 23 August.
  • 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है।

 ➼ Every year 'Madras Day' is celebrated on 22 August.
  • हर साल 22 अगस्त को ‘मद्रास दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ 'Khelo India Asmita Yogasana League'(East Zone) will start from August 22 at the Patliputra Sports Complex in Patna, Bihar. 
  • ‘खेलो इंडिया अस्‍मिता योगासन लीग’ (पूर्वी क्षेत्र) 22 अगस्त से बिहार के पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू होगी।

 ➼ Former Venezuelan cyclist and five-time Olympian Daniela Grelui Larreal has passed away at the age of 50.
  • वेनेजुएला की पूर्व साइकिलिस्ट और पांच बार की ओलंपियन ‘डेनिएला लारियल चिरिनोस’ का 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

 ➼ The country's well-known saint and Panch Dashnam Juna Akhara Mahamandaleshwar ' Pilot Baba' has passed away at the age of 86.
  • देश के जाने माने संत और पंच दशनम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर ‘पायलट बाबा’ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

 ➼ The European country ' Croatia' will start compulsory military service from 2025. Let us tell you that Croatia has taken this step amid Russian aggression against Ukraine and increased tension in Europe. 
  • यूरोपीय देश ‘क्रोएशिया’ 2025 से अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू करेगा। बता दें कि क्रोएशिया ने यह कदम यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता और यूरोप में बढ़े तनाव के बीच उठाया है।

 ➼ Indian Paralympic Committee Vice President ' Satya Prakash Sangwan' has been appointed as the Chief de Mission (CMD) of the Indian contingent for the upcoming Paris Paralympics 2024. 
  • भारतीय पैरालंपिक समिति के उपाध्यक्ष ‘सत्य प्रकाश सांगवान’ को आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए  भारतीय दल का चीफ डी मिशन (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।

 ➼ Bangladesh Cricket Board (BCB) President 'Nazmul Hassan Papon' has resigned. Former Bangladesh national team captain and former chief selector Farooq Ahmed has been appointed as the new BCB president in his place.
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष ‘नजमुल हसन पापोन’ ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारुख अहमद को नया बीसीबी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 ➼ Recently, with the help of India, the work of installing solar panels on about five thousand temples and monastery colleges has been started in   Sri Lanka .
  • हाल ही में ‘श्रीलंका’ में भारत की सहायता से करीब पांच हजार मंदिरों और मोनेस्‍ट्री कॉलेजों पर सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू किया गया है।

 ➼ 'Amardeep Singh Bhatia' of Indian Administrative Service has taken charge as Secretary of the Department of Promotion of Industry and Internal Trade. 
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के ‘अमरदीप सिंह भाटिया’ ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला है।

 ➼  Theme of National Space Day 2024 – “Touching Lives by Touching the Moon: India's Space Story”.
  • राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 का थीम - "चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा"



Q1. हाल ही में विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया गया है?

A 11 August
B 15 August
C 19 August
D 20 August

Ans C

Q2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे?

A जापान
B चीन
C यूक्रेन
D पोलैंड

Ans D


Q3. हाल ही में सरकार ने सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?

A 25%
B 20%
C 35%
D 40%

Ans A

Q4. हाल ही में किस देश की विदेश मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची है?

A यूगांडा
B जापान
C मालदीव
D बांग्लादेश

Ans B

Note - (i) जापान में दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह लांच किया है

(ii) जापान में मांस खाने वाला बैक्टीरिया फैला है


(iii) जापान को समुद्र के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद नया द्वीप मिला है

Q5. हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं

A जिम्बाबे
B रूस
C जापान
D चीन

Ans A

Q6. हाल ही में ICG के महानिदेशक का निधन हुआ है उनका नाम क्या है

A देशवाल सिंह
B राजीव दीक्षित
C राजेश तलवार
D राकेश पाल

Ans D


Q7. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है

A कर्नाटक
B तमिलनाडु
C केरल
D गोवा

Ans A

Q8. हाल ही में किस देश ने अनिवार्य सैन्य सेवा पुनः लागू की है

A सीरिया
B वियतनाम
C क्रोएसिया
D यूक्रेन

Ans C

Q9. हाल ही में मण्याचीवाडी गांव किस राज्य का पहला सौर गांव बन गया है

A महाराष्ट्र
B गोवा
C गुजरात
D उत्तराखंड


Ans A

महरेरा के अध्यक्ष के रूप में मनोज सोनी को नियुक्त किया गया है

महाराष्ट्र सरकार ने लड़का भाऊ योजना शुरू की है इसमें 12वीं पास नौकरी चाहने वालों को ₹6000 डिप्लोमा धारा को ₹8000 और स्नान तक डिग्री वालों को ₹10000 प्रति वर्ष मिलेंगे

महाराष्ट्र सरकार ने शहरी क्षेत्र में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए विदेश पेश किया है

Q10. हाल ही में कितने पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की जयंती पर एक स्मारक सिक्का जारी किया है

A अमित शाह
B नरेंद्र मोदी
C राजनाथ सिंह
D विराट कोहली

Ans C

Q11. हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने सुरक्षा के लिए उन्नत साइनाइड सेंसर विकसित किया है

A केरल विश्वविद्यालय
B दिल्ली विश्वविद्यालय
C BHU
D AMU

Ans - A


Q12. हाल ही में किस देश में हैजा प्रकोप की घोषणा की है

A दक्षिण अफ्रीका
B सूडान
C कोरिया
D थाईलैंड

Ans B

Q13. हाल ही में किस देश में एक शक्तिशाली तूफान एंपिल आया है

A भारत
B रूस
C जापान
D नेपाल

Ans C

Q14. हाल ही में आई Fssai की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में बिक रहे कितने प्रतिशत मसाले खाने योग्य नहीं है

A 10%
B 22%
C 18%
D 12%

Ans D

18 अगस्त को फूड सेफ्टी हैंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश में बिक रहे मसाले के टोटल 4054 सैंपल की जांच की

Q15. हाल ही में किसने वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स फाइनल जीता है

A विराट कोहली
B राकेश सिंह
C पंकज अडवाणी
D पी वी संधू

Ans C

Q16. हाल ही में आनंद महिंद्रा को कहां स्थापित यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

A कर्नाटक
B तेलंगाना
C केरल
D महाराष्ट्र

Ans B 

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments